50000 का लोन कैसे लें? – 50000 Ka Loan Kaise Le

50000 Ka Loan Kaise Le: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया छोटे कारोबारियों के लिए 50000 तक लोन केवल 3 मिनट में दे रहा है। एसबीआई के किसी भी ब्रांच में गए बगैर ई-मुद्रा लोन आपको घर बैठे मिलेगा वह भी बिना किसी डाक्यूमेंट के।

50000 Ka Loan Kaise Le

आई जानें क्या है ई-मुद्रा लोन और इसमें आवेदन का तरीका…

मुद्रा की विशेषताएं 

  • लघु (माइक्रो) उद्यमी होना चाहिए।
  • एसबीआई का कम से कम 6 माह पुराना चालू/बचत खाताधारक होना चाहिए।
  • अधिकतम ऋण पात्रता राशि – रुपये 1.00 लाख।
  • अधिकतम ऋण अवधि – 5 वर्ष।
  • बैंक के पात्रता मानदंडों के अनुसार रुपये 50,000/- तक ऋण की तुरंत उपलब्धता।
  • रुपये 50,000/- से अधिक ऋण राशि के लिए औपचारिकताएं पूरी करने ग्राहक को शाखा में आना पड़ेगा।

50000 से ऊपर के ऋण आवेदन के लिए अपेक्षित दस्तावेज

  • बचत/चालू खाता संख्या तथा शाखा विवरण
  • व्यवसाय का प्रमाण (नाम, आंरभ तिथि तथा पता)
  • यूआईडीएआई – आधार संख्या (खाते में अपडेट होना चाहिए)
  •  जाति विवरण (सामान्य / एससी / एसटी / ओबीसी / अल्पसंख्यक)
  • अपलोड के लिए अन्य विवरण जैसे :जीएसटीएन एवं उद्योग आधार
  • जीएसटीएन एवं उद्योग आधार
  • दुकान एवं स्थापना का प्रमाण या अन्य व्यवसाय रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़ (यदि उपलब्ध हैं)

50,000 से 1 लाख रुपये  के ऋण के लिए आवेदक को उस शाखा में जाकर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने संबंधी औपचारिकताएं पूरी करनी हैं, जहां उसका एसबीआई बचत/चालू खाता है। औपचारिकताएं पूरी होने पर आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस प्राप्त होगा, जिसमें आगे की कार्रवाई के बारे में सूचित किया जाएगा जैसे कि ई-मुद्रा पोर्टल पर जाकर खाता खोलना तथा ऋण का संवितरण। लोन स्वीकृत होने का एसएमएस प्राप्त होने के 30 दिन में प्रोसेस पूरा करना होगा।

एसबीआई मुद्रा लोन लेने हेतु पात्रता/ योग्यता शर्ते

Eligibility Conditions for availing SBI

E-Mudra Loan – यदि एसबीआई ई मुद्रा लोन का लाभ लेना हैं, तो निम्नलिखित पात्रता मंडान का होना आवश्यक है;

  • आवेदक को शिशु के लिए मुद्रा स्कोरिंग कार्ड में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने होंगे।
  • वह व्यक्ति भारत का निवासी हो और उसकी आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • बचत बैंक / एसबीआई के साथ चालू खाते को बनाए रखने वाले मौजूदा व्यक्तिगत ग्राहक ई-मुद्रा डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • पहले में किसी एसएमई ऋण का लाभ नहीं उठाया।
  • CRIF हाई मार्क से संतोषजनक ब्यूरो रिपोर्ट और बैंक के मानकों पर खरा उतरे।
  • बैंक से आधार लिंक होना चाहिए और आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक्ड होना आवश्यक है।

एसबीआई मुद्रा ऋण ऑनलाइन आवेदन

Registration  – यदि आप इस लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको SBI की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। वेबसाइट में जाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां क्लिक करते ही आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा।
  • अब आप “Other Services” के अनुभाग पर जाएं और होम पेज से “e-Mudra” खोजें।
  • अगले पेज “Click Here” ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर आपको स्क्रीन पर एक नया वेब पेज दिखाई देगा।
  • यहाँ आपको स्क्रीन पर पहले पूछे गए विवरण दर्ज करने होंगे, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
  • फिर OTP उत्पन्न करें और दिए गए स्थान पर OTP दर्ज करें और “Submit” पर क्लिक करें।

क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।

  • इसके बाद, आपको अपना स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया खाता नंबर डालना होगा। फिर लोन राशि डालनी होगी।
  • (जैसा के आपको बताया गया है अधिकतम लोन राशि पचास हजार है तो इससे ज्यादा राशि आप नहीं डाल पाएंगे)
  • इसके बाद “Proceed” पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर आपको अपनी पर्सनल डिटेल (पैन नंबर, शैक्षणिक योग्यता, हाउस ओनरशिप, मासिक आमदनी, परिवार में आश्रित सदस्यों की जानकारी, सोशल केटेगरी, माइनॉरिटी कम्युनिटी इत्यादि) भरनी होंगी।
  • और फिर से “Proceed” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद, अगले पेज में आपसे बिज़नेस की जानकारी मांगी जाएगी।
  • अंत में आपको अगले पेज में आपके द्वारा भरी हुई सारी जानकारी दिखाई जायेगी ।
  • अगर सब सही लगे तो टर्म और कंडीशन बॉक्स को चेक करके “Proceed to this sign” पर क्लिक कर दें ।
  • इसके बाद, अब अगले पेज में आधार वेरिफिकेशन के माध्यम से इ-साइन किया जाएगा।
  • अब आपके फ़ोन पर ओटीपी आएगा, OTP डाल कर eSign करना होगा।
  • ये सही से हो जाने पर अगले पेज में आपको कन्फर्मेशन दिखेगा उसके बाद “Proceed” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, एक नया पेज में आपको बताया जाएगा के आपका SBI E-Mudra Loan आवेदन स्वीकार लिया गया है। इसका प्रिंट अवश्य निकाल लें।

निष्कर्ष

दोस्तों हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई जानकारियों से आपके प्रश्नों का उत्तर आपको मिल गया होगा। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने बताने की कोशिश की कि एसबीआई बैंक से 50000 तक का लोन किस तरह से लिया जा सकता है तथा इसकी क्या क्या शर्ते हैं और क्या पात्रता है हमने यह भी चर्चा की की e-mudra लोन के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें। दोस्तों हम आशा करते हैं दोस्तों के हमारे द्वारा बताए की जानकारी आपको पसंद आएगी। हमारे साथ बने रहने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top