HDFC Se Loan Kaise Le: दोस्तों अगर आपको कभी भी ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ी होगी तो आपको सबसे पहले लोन का ध्यान आया होगा कि हम किसी बैंक या एप्लीकेशन से लोन कैसे ले सकते हैं आज हमें आपके लिए इसी समस्या का समाधान लेकर आये हैं आज हमआपको बतायंगे कि आप बैंक से लोन कैसे ले सकते हैं। HDFC बैंक से लोन कैसे लें?
HDFC Se Loan Kaise Le
दोस्तों आज हम जिस बैंक की बात करने जा रहे है उस बैंक का नाम है HDFC Bank यह इंडिया के नंबर वन बैंकों में से एक है आज हम आपको बतायंगे कि आप HDFC Bank से लोन कैसे ले सकते हैं?,HDFC Bank से लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं?,HDFC Bank से लोन लेने के लिए क्या-क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए?,HDFC Bank से लोन कितने समय के लिए मिलता है?,एचडीएफसी लोन में कितना ब्याज लगता है? आदि।
दोस्तों आपको HDFC Bank से लोन लेने के लिए दो तरीके मिल जाते हैं सबसे पहला तरीका आप लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आपको HDFC Bank की वैबसाइट में लोन ऑप्शन पर क्लिक करके Personal Loan के लिए Apply करना है और दूसरा तरीका आप लोन के लिए ऑफलाइन HDFC Bank के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।
HDFC Bank से लोन लेने पर हमें कितना ब्याज लगता है?
दोस्तों हमें किसी भी बैंक की एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले यह जरूर जान लेना चाहिए कि वह बैंक हमें कितनी ब्याज पर लोन दे रहा है जिससे हमें बाद में लोन चुकाने में कोई भी असुविधा ना हो। अगर आप सैलरीड पर्सन है तो इस प्रकार HDFC Bank आपको 10.50% से 21% तक ब्याज़ लगा सकता है।
HDFC Bank से लोन लेने पर हमें कितनी स्टांप ड्यूटी लगती है?
HDFC Bank में स्टांप ड्यूटी लगती है परंतु यह आपकी राज्यों के हिसाब से निश्चित होती हैं इसका कोई भी एक फिक्स रेट नहीं होता है।
HDFC Bank से लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है?
HDFC Bank प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी,केंद्रीय और राज्य और साथ ही साथ स्थानीय निकायों के कर्मचारियों को लोन प्रदान करती है।
HDFC Bank से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
HDFC Bank उन व्यक्तियों को लोन देता है जो लगभग 2 साल से अपनी कंपनी में अपनी नौकरी कर
रहे हैं।
HDFC Bank में लोन लेने के लिए आपकी आय 25000 रुपये होनी चाहिए जिससे आगे आपको लोन भुगतान करने में समस्या न हो।
HDFC Bank से लोन लेने के फायदे क्या है?
इसमें आपको कोई भी गारंटी देने की जरूरत नहीं पड़ती है इसमें आपको बिना गारंटी के पर्सनल लोन मिलता है।
HDFC Bank से लोन लेने पर आपको पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर मिलता है ।
इसमें आपको 24 घंटे कस्टमर सपोर्ट मिल जाता है ।
इसमें आपको 4 घंटे के भीतर लोन मिल जाता है।
HDFC Bank से लोन लेने के लिए हमें क्या–क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं?
पहचान प्रमाण (पासपोर्ट/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार की प्रति)।
पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीनों की पासबुक)।
एड्रेस प्रूफ (पासपोर्ट/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार की कॉपी)।
नवीनतम फॉर्म 16 के साथ दो नवीनतम वेतन पर्ची / वर्तमान दिनांकित वेतन प्रमाण पत्र।
निष्कर्ष
दोस्तों हम आशा करते हैं कि आप यह जान गए होंगे कि आप HDFC Bank से लोन कैसे ले सकते हैं अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप हमारे आर्टिकल को शेयर भी कर सकते हैं । धन्यवाद!
इसे भी पढ़े: