Vodafone Me Data Loan Kaise Le: अगर आप भी Vodafone के सिम का इस्तेमाल करते है और आपको भी कभी-कभी data लोन या talktime लोन की जरुरत पढ़ती है तो आज मै आपको पूरा डिटेल्स में बताऊगा की Vodafone में लोन कैसे ले और इसकी पूरी प्रक्रिया क्या है।
Vodafone Me Data Loan Kaise Le
आज के समय में लगभग सभी लोग फ़ोन और ईंटरनेट का इस्तेमाल तो करते ही है या फिर कहा जाए की फ़ोन और इंटरनेट आज के समय में मनुष्य के जीवन का हिस्सा बन गया है। पहले के समय में घर में ज्यादा से ज्यादा एक फ़ोन हुआ करता था लेकिन समय के बदलते लोगो का जरूरते भी बदल गए है। आज के समय में लगभग हर एक मानव के पास अपना खुद का फ़ोन है। देश भी तेजी से digital के तरफ बढ़ रहा है और लगभग हर काम ऑनलाइन हो रहा है।
बोहोत बार ऐसा परिस्थति आ जाती है की आपका talktime या data pack ख़त्म हो जाता है और आप किसी कारण से दुकान या ऑनलाइन के माद्यम से रिचार्ज नहीं कर पाते हो। तो अगर आप Vodafone के उपभोगता हो और आप कभी ऐसे परिस्थितिओ में फस जाओ तो आपको बिलकुल भी फ़िक्र नहीं करना है क्युकी Vodafone कंपनी अपने उपभोग्ताओ के लिए Talktime और Data Pack लोन की सुविधा लायी है जिसके मदत से अगर आपका Data Pack या Talktime ख़त्म हो जाए तो आप Vodafone Credit Loan लेके अपना data pack ओर talktime रिचार्ज कर सकते हो।
तो आइये आज जानते है की किस प्रकार आप Vodafone Credit Loan लेके अपना vodafone का Data Pack और Talktime रिचार्ज कर सकते हो और बिना किसी रुकावट के आराम से अपना काम कर सकते हो।
Vodafone में लोन कैसे ले?
अगर आपके पास Vodafone का Sim है और आपका talktime या data pack ख़त्म हो गया है तो अब आप Vodafone Credit Loan के मदत से अपना Talktime और Data Pack दोनों रिचार्ज कर सकते हो। Vodafone में talktime और data pack लोन आप दो तरीके से ले सकते है। USSD Code की मदत से ले सकते है और दूसरा Sms की मदत से ले सकते है। Vodafone में data और talktime लोन लेना बोहोत ही आसान है।
आज मैं आप सभी को क्रमशः सभी कुछ बताऊंगा कि Vodafone में लोन कैसे ले? Vodafone Me Loan Kaise Le? Vodafone में लोन लेने के लिए क्या-क्या पात्रता है? Vodafone में Talktime लोन कैसे ले? Vodafone में Data लोन कैसे ले? तो आइये सभी बिन्दुओ को विस्तार से जानने की कौशिश करते है ताकि आप एकदम सहज तरीके से Talktime और Data Pack लोन ले सके।
Vodafone में लोन लेने के लिए पात्रता (शर्ते)
Vodafone में लोन लेने के लिए कुछ पात्रता मतलब नियम है जो कुछ इस प्रकार है।
- आपके Vodafone का Sim कम से कम 3 महीना पुराना होना चाहिए।
- आपका पहले से लोन नहीं लिए होने चाहिए।
- लोन का पैसा और फीस आपके अगले रिचार्ज में काट लिया जाएगा।
- Talktime लोन लेने के लिए आपके sim में 5 रूपए से ज्यादा बैलेंस नहीं होना चाहिए।
- Data Pack लोन लेने के लिए आपके Sim में 10 mb से ज्यादा data बैलेंस नहीं छ्पना चाहिए।
लोन लेने की प्रिक्रिया
Vodafone में Talktime लोन आप दो तरीके से ले सकते हो जो कुछ इस प्रकार है।
- USSD Code के द्वारा
- SMS के द्वारा
USSD code द्वारा
- सबसे पहले नंबर डायल वाले कीपैड में जाए।
- वहा *130*4# डायल करे।
- डायल करने के बाद vodafone के सिम से कालिंग का बटन दबाये।
- आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, Internet Credit के ऑप्शन का चुनाव करे।
- फिर कुछ समय बाद आपके खाते में data pack आ जाएगा।
SMS द्वारा
- आपको अपने मोबाइल के SMS के सेक्शन में जाना पड़ेगा।
- उसके बाद मैसेज के सेक्शन में ‘ ICredit’ लिखना पड़ेगा।
- फिर 144 में अपने vodafone के सिम से Send कर दे।
- कुछ समय बाद आपके खाते में data pack आ जाएगा।
- उद्योग आधार से लोन कैसे लें ?
- एयरटेल से लोन कैसे लें ?
- पोस्ट ऑफिस से लोन कैसे लें?
- बेरोजगार लोन कैसे लें?
- बिना प्रॉपर्टी के लोन कैसे लें?
निष्कर्ष
तो आज हमने आप सभी को Vodafone में लोन कैसे ले (Vodafone Me Loan Kaise Le) के बारे में बताया है। हमने कोशिश की कि यहां आपके सभी प्रश्नों का उत्तर मिले जिससे आपको कोई परेशानी ना हो। लेकिन अगर आपको फिर भी Vodafone में लोन लेने में कोई भी दिककत हो तो आप हमसे पूछ सकते हो। हम आपकी सहायता करने की पूरी कौशिश करेंगे। धन्यवाद!!