वाहन लोन कैसे ले? Vehicle Loan Kaise Le

Vehicle Loan Kaise Le: वाहन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा है। हमें कहीं पर भी, किसी भी समय जाना हो तो वाहन की आवश्यकता पड़ती ही है। हम सब अपनी सुख-सुविधा या आवश्यकता अनुसार दुपहिया या चार पहिया वाहन खरीदते हैं। कभी-कभी वाहन खरीदने के लिए पैसे की कमी या एक साथ इतनी बड़ी रकम नहीं दे पाना, वाहन खरीदने के पीछे एक रुकावट होती है। इस रुकावट को हम वाहन लोन(Vehicle loan)की मदद से दूर कर सकते हैं।
वाहन लोन या वेहिकल(Vehicle)लोन दो प्रकार के होते हैं- पर्सनल वाहन लोन और कमर्शियल वाहन लोन।

पर्सनल(personal) वाहन लोन :

जब हम स्वयं के लिए दुपहिया (two wheeler) या चार पहिया (four wheeler) वाहन खरीदने की सोचते हैं तो पैसों की कमी के कारण हम नहीं खरीद पाते। ऐसे में वाहन लोन लेने से हमें मदद मिलती है। हम अपने लिए स्कूटर, बाइक या कार खरीदने के लिए वाहन लोन लेकर आसानी से भुगतान कर सकते हैं।

कमर्शियल(commercial) वाहन लोन:

हमें अपने व्यवसाय विस्तार के लिए ऑटो रिक्शा, बस ,ट्रैक्टर, पिकअप, टेंपो आदि की आवश्यकता होती है। इस प्रकार के वाहनों को खरीदने के लिए बड़ी राशि का एकमुश्त होना अनिवार्य है। पर व्यवसाय में इतने सारे खर्चों में वाहन के लिए एक साथ इतना रुपया निकालना आसान नहीं होता है। ऐसे में कमर्शियल व्हीकल लोन हमारे लिए बहुत ही मददगार साबित होता है।

परिवहन को बढावा देने हेतु सरकार “प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना “के तहत आपको बिना किसी गारंटी के आसान ब्याज दरो पर दस लाख रुपए तक का लोन मिलता है।

Vehicle loan कैसे प्राप्त करे – Vehicle Loan Kaise Le

आज हमारे देश में बहुत सारे बैंक और प्राइवेट फाइनेंस कंपनी है जो वाहन लोन देती है। वाहन लोन से हम स्कूटर, ऑटो, बस, कार आदि खरीद सकते हैं। अपने मनपसंद वाहन खरीदने के लिए हम आसान किस्तों में वाहन लोन के द्वारा भुगतान कर सकते हैं। वाहन लोन लेने के लिए मान्यता प्राप्त बैंक और फाइनेंस कंपनी के नियम और शर्तों का पालन करना अनिवार्य होता है। सभी बैंक के नियम और शर्त एक दूसरे से अलग हो सकते हैं इसलिए नियमो एवं शर्तो को अच्छे से पढ़े ,समझे, फिर लोन के लिए आवेदन करें।

बड़े या महंगे वाहन की खरीदारी पर बैंक या फाइनेंस कंपनी आपसे गारंटी के रूप में संपत्ति भी गिरवी रखती है और फिर आपको वाहन लोन देती है। लोन की एक या ज्यादा किस्त, निर्धारित समय पर न चुकाने पर बैंक या संस्था आप की प्रॉपर्टी को जब्त करने का अधिकार भी रखती है। किसी भी प्रॉपर्टी की मार्केट वेल्यू से 70% से 75% तक वाहन लोन दे सकते हैं।मतलब दस लाख की प्रॉपर्टी पर सात लाख तक का वाहन लोन मिल सकता है। Vehicle Loan Kaise Le

वाहन लोन के लिए पात्रता/ मापदंड (eligibility for vehicle loan)

वाहन लोन के लिए कुछ मापदंड होने जरूरी है जिससे लोन प्रोसेस जल्दी और आसान हो जाए।
?पर्सनल और कमर्शियल वाहन लोन के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष तक के बीच होनी चाहिए।
?नई या पुरानी कार या अन्य चौपहिया वाहन लोन के लिए माता-पिता या पति-पत्नी की वार्षिक आय कम से कम 2,40,000 रूपए होनी चाहिए।
?दुपहिया वाहन लोन के लिए 1,20,000 रूपए वार्षिक आय होनी चाहिए।
?इनकम टैक्स रिटर्न के पेपर्स पर अतिरिक्त छूट मिलती है।

Vehicle loan देने वाले बैंक एवं फाइनेंस कंपनिया

वैसे तो बहुत सारे बैंक और फाइनेंस कंपनियां वाहन लोन उपलब्ध कराती है। हम यहां पर कुछ मान्यता प्राप्त बैंक और फाइनेंस कंपनियों के नाम दे रहे हैं जिससे वाहन लोन लेने मे आसानी हो।

  • HDFC BANK VEHICLE LOAN
  • MAHINDRA FINANCE
  • SBI VEHICLE LOAN
  • ICICI BANK VEHICLE LOAN
  • UNION BANK VEHICLE LOAN
  • CENTRAL BANK VEHICLE LOAN
  • VIJAYA BANK VEHICLE LOAN
  • BANK OF BARODA VEHICLE LOAN
  • BANK OF INDIA VEHICLE LOAN
  • AXIS BANK VEHICLE LOAN
  • CANARA BANK VEHICLE LOAN

उपरोक्त सभी बैंक वाहन लोन प्रदान करती है।पर हम अपनी कार की कीमत का 80% ही लोन प्राप्त कर सकते है।

वाहन लोन पर ब्याज दर (Interest rate on vehicle loan):

वाहन लोन के लिए आवेदन करने से पहले व्याज दर(interest rate)और मासिक ईएमआई (EMI)की जानकारी होना आवश्यक है। सभी बैंक और फाइनेंस कंपनी के अलग-अलग नियम एवं शर्तें होती हैं व उसी अनुसार उनकी व्याज दर भी अलग-अलग होती हैं। औसतन वाहन लोन की ब्याज दर 8 फीसदी से 15 फीसदी तक होती है। Vehicle Loan Kaise Le
ब्याज दर के अलावा प्रोसेसिंग फीस, लेट फीस,अन्य फीस आदि तथ्यो की जानकारी अवश्य कर लें।

?20 लाख के वाहन लोन पर 10% की ब्याज दर
?20 लाख से ज्यादा वाहन लोन पर 20% की ब्याज दर
?पुराने (second hand) वाहनो के लिए 25% ब्याज दर

बैंक एवं फाइनेंस संस्थान पुराने वाहनो पर ज्यादा ब्याज दर लेती है।

वाहन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज


हम किस प्रकार का यानि दुपहिया या चार पहिया और कितनी कीमत का खरीदना चाहते है उसी अनुसार हमे सभी जरूरी दस्तावेज जमा कराने होते है।अलग-अलग बैंक या फाइनेंस संस्थान दस्तावेज को कम या ज्यादा भी कर सकते है।किसी भी वाहन लोन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता होती है।

?पहचान पत्र (ID Proof)
?पत्ता प्रमाण पत्र (Address Proof)
?आधार कार्ड (Aadhaar Card)
?पासपोर्ट साइज फोटो
?बैंक अकाउंट पासबुक झेराक्स काॅपी और बैंक चेक
?सैलरी रसीद एवं व्यवसाय डिटेल्स
?प्रापर्टी गिरवी रखकर लोन लेना चाहते है तो प्रॉपर्टी के पेपर्स
?आप जिस वाहन के लिए लोन लेना चाहते है उस वाहन के दस्तावेज।

दस्तावेजो की अधिक जानकारी के लिए चयनित बैंक या संस्थान से संपर्क करे।

?वाहन खरीदते समय उस वाहन का इंश्योरेंस (insurance) भी करा सकते है जिससे आगे आने वाली दिक्कत मे आसानी हो जाए।

वाहन लोन कितने दिन मे मिल सकता है

सभी बैंकों और संस्थानों के नियम एवं शर्तें अलग-अलग होती है। आजकल बैंक या संस्थान अपने ग्राहको को जल्दी और आसान लोन प्रोसेस उपलब्ध करवाती है।फिर भी नियम एवं कायदेनुसार कुछ वक्त लगता है जिसमे सभी दस्तावेज की जांच आदि कार्य करने होते है।बैंक से जल्दी फाइनेंस कंपनी लोन देती है।पर फाइनेंस कंपनी की ब्याज दर बैंक के मुकाबले अधिक हो सकती है।

दोस्तो,आपको vehicle loan के बारे मे इस आर्टिकल के माध्यम से बहुत सारी जानकारी मिली।आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमे जरूर बताए और इस आर्टिकल को अपने परिवार और दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।इस जानकारी से vehicle loan मे आसानी होगी और उम्मीद है आप भी अपनी Dream Car का लुत्फ अवश्य उठा पाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top