Geography Me Career Kaise Banaye

Geography Me Career Kaise Banaye: दोस्तों क्या आप Geography में करियर बनाने का सोच रहे हैं? क्या आपकी भी देशों, पहाड़ों और नदियों में रुचि है और आप चाहते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।

 तो आज हम आपको बताएँगे Geography me career kaise bnaye, Career Scope in Geography, Geography courses और Career Options in Geography.

चलिए शुरू करते हैं –

Geography Me Career Kaise Banaye

दोस्तों Geography me Career बनाने के लिए सबसे जरूरी है Geography में आपका इंट्रेस्ट होना। जॉग्राफी में इंट्रेस्ट होने से तात्पर्य है कि आपको प्रकृति से लगाव हो, आपको उनकी संरचना, उनकी स्थितियाँ, उनकी विशेषताओं को जानने में दिलचस्पी होनी चाहिए।

इस क्षेत्र में करियर बनाने का प्रॉसेस अधिक जटिल नहीं है। इसके लिए आपको किसी भी स्ट्रीम में 12वीं की डिग्री के बाद जॉग्राफी से रिलेटेड कोई कोर्स करना होता है। इसके बाद विभिन्न क्षेत्रों में आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप पढ़ाई जारी रखते हुए आगे रिसर्च के क्षेत्र में भी जा सकते हैं।

Career scope in Geography in Hindi

बदलते दौर के साथ इस फील्ड में भी करियर की बेहतरीन सम्भावनाएं बनती और बढ़ती जा रही हैं। अधिकतर लोग इस फील्ड में जॉब opportunity को न जानने के कारण इस फील्ड में करियर बनाने का डिसीजन नही ले पाते। हम आपको बताना चाहेंगे कि अगर आप भी पृथ्वी और उसके वातावरण को पढ़ने में इंटरेस्ट रखते हैं और इस फील्ड में ही करियर बनाने का सपना देख रहे हैं तो दोस्तों यह एक जोश और रोमांच से भरा फील्ड है जहाँ आप नाम और शोहरत दोनों के साथ एक अच्छा करियर बना सकते  हैं।

      मौसम विभाग,  आपदा प्रबंधन, सेटेलाइट टेक्नोलॉजी, पर्यावरण विज्ञान, ट्रांसपोर्टेशन, बायोडायवर्सिटी संरक्षण,मैप, रिमोट सेंसिंग,जनसंख्या परिषद और अन्य प्राइवेट एजेंसी में भी जॉग्राफी करियर के काफी स्कोप हैं। और साथ ही यह एक ऐसी फील्ड है जहाँ के क्षेत्रों में इसकी डिमांड लगातार और हमेशा बनी रहनी है।

Eligibility for GeographyGeography me Career ke liye Yogyata

दोस्तों geography में करियर बनाने के लिए आपकी योग्यता सिर्फ 12th उत्तीर्ण की माँगी जाती है। और इसके लिए आपने किसी भी स्ट्रीम में इंटर पास किया हो यह मायने नहीं रखता। 12th के बाद आपको किसी Course में एडमिशन लेना होता है। कभी – कभी यह एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर तो कभी मेरिट के आधार पर लिया जाता है।

Geography Courses

Geography में कई तरह के कोर्सेज कराए जाते हैं। यहाँ हम आपको Geography courses in India kya hai इस बारे में बताने वाले हैं।

डिप्लोमा कोर्स – डिप्लोमा में कई तरह के डिप्लोमा कोर्स कराए जाते हैं जिनमें पॉपुलर कोर्स ये हैं –

  • PG Diploma in Remote Sensing and Geographical Information System
  • PG Diploma In Geographical Cartography

अंडर ग्रेजुएट कोर्स

  • B.A. in Geography
  • B.Sc in Geography

पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स

  • M.A. in Geography
  • M.Sc in  Geography

पीजी सर्टिफिकेट कोर्स

  • PG Certificate Course in Geoinformation and Remote Sensing

दोस्तों इन सबके साथ ही आप रिसर्च में जाने के लिए या अधिक अध्ययन करने के लिए Geography me PhD भी कर सकते हैं।

Geography Course Fees

इन कोर्स की फीस लगभग 10 हजार से शुरू होकर 30 हजार तक भी हो जाती है। इसलिए किसी भी कोर्स में एडमिशन लेते समय यह जाँच कर लें कि वहाँ का कैंपस सेलेक्शन कैसा है और अध्ययन के लिए क्या- क्या सुविधाएँ हैं। इन सबकी जानकारी के बाद ही आप कहीं एनरोल कराएँ।

Geography Colleges in India

अब आपके मन मे सवाल आ रहा होगा कि Geography me course khan se kre, best institute in Geography kaun se hain ..तो हम नीचे इस विषय मे बताने वाले हैं। जहाँ आप बेहतर ढंग से अपने लिए best geography college in India जान पाएँगे।

  • दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर
  • एमडीएस युनिवर्सिटी अजमेर राजस्थान
  • कालीकट यूनिवर्सिटी
  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
    पटना यूनिवर्सिटी, पटना
  • एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली
  • इंडियन इंस्टीट्यूट रिमोट सेंसिंग देहरादून
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
  • बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रांची 
  • पंजाब यूनिवर्सिटी
  • वनस्थली विद्यापति यूनिवर्सिटी, जयपुर
  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
  • इंस्टीट्यूट ऑफ जिओइंफॉर्मेटिक्स एंड रिमोट सेंसिंग, कोलकाता

 अब आपके मन में चल रहा होगा कि कोर्स करने के बाद जॉब कैसे मिलती है?

तो मित्रों सबसे पहले तो आपको किसी अच्छे कॉलेज से इसकी पढ़ाई पूरी करनी होती है। यह पढ़ाई पूरी करने के बाद या करते समय ही आपको कुछ इंटर्नशिप कर लेनी चाहिए। इंटर्नशिप करते समय आपको वहाँ अपना बेस्ट देना चाहिए क्योंकि इसकी संभावना होती है कि आपकी जॉब वहीं फिक्स हो जाए।

इसके अलावा आप कई सारे विभागों में निकलने वाली वेकैंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Career Options in Geography in Hindi

  • पर्यावरण संरक्षण
  • कॉलेज
  • यूनिवर्सिटी
  • नेशनल रिमोट सेंसिंग एजेंसी
  • इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन
  • मौसम विभाग
  • स्पेस ऐप्लिकेशन सेंटर
  • सोशियो-इकोनॉमिक डेवलेपमेंट सेक्टर
  • अर्बन डेवलपमेंट
  • नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट
  • इमर्जेंसी मैनेजमेंट
  • बायोडायवर्सिटी संरक्षण
  • बिजनेस एप्लिकेशन
  • ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट
  • डिजास्टर मैनेजमेंट
  • मिलिट्री कमांड

Job Profiles in Geography

दोस्तों जॉग्राफी में करियर बनाने का सपना देखने वालों को आगे कुछ इस तरह की जॉब प्रोफाइल मिलती है।

  • लैंडस्केप आर्किटेक्ट
  • वेदर फोरेकास्टर
  • जर्नलिस्ट
  • कार्टोग्राफर
  • टाउन प्लानर
  • टीचर
  • लेक्चरर
  • ड्राफ्टर
  • सर्वेयर
  • जेओग्राफिकेल इन्फॉर्मेशन सिस्टम ऑफिसर
  • एन्वीरोंमेंटल लॉयर
  • Conservation  officer
  • रिसाइकिलिंग ऑफिसर
  • जीआईएस स्पेशलिस्ट

यह भी पढ़े:

Credit: Guru Chakachak

क्या आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगी? क्या हम आपके क्वेरीज का सही उत्तर दे पाए हैं? या आपके अन्य भी कोई सवाल हैं? जैसा भी है….आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। और अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top