Pharmacy Me Career Kaise Banaye: बीते एक – दो सालों में हम हेल्थ सेक्टर की उपयोगिता से भली – भाँति परिचित हुए हैं। जिनमें फार्मेसी का एक अहम रोल है। फार्मेसी एक ऐसा फील्ड है जहाँ दिन -प्रतिदिन करियर की अपार संभावनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। यह एक वर्सटाइल फील्ड है। अगर आप भी दवाओं और डेली साइंस में रुचि रखते हैं, तो आप एक फार्मासिस्ट के रूप में अपना करियर बना सकते हैं।
Pharmacy Me Career Kaise Banaye
तो चलिए दोस्तों आज हम आपको फार्मेसी से रिलेटेड सारी बातें बताते हैं जैसे –
- Pharmacy me career kaise banae (career in pharmacy)
- Pharmacy me Career Scope
- Pharmacy me Career Option
- Pharmacy k lie qualification
- Pharmacy Course in India
- Pharmacy Colleges
- Work of Pharmacist
अब हम एक-एक करके आपको pharamcy me career bnane k lie पूरी जानकारी देंगे। अगर आप इस फील्ड में इंटरेस्ट रखते हैं, तो शुरू से अंत तक इस पोस्ट से जुड़े रहें।
Pharmacy me Career Scope
फार्मेसी का फील्ड मेडिकल से सम्बंधित है और मेडिकल का एक अभिन्न अंग है। Pharmacy का सीधा तात्पर्य दवाओं से होता है। इसके अंतर्गत दवाओं पर शोध, उन्हें बनाना, बेंचना और प्रमोशन करना जैसे काम होते हैं। जैसा कि हम सब जानते हैं भारत उभरती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और एक विकासशील देश है।
इसके बावजूद भारत pharma sector में आत्मनिर्भर बन चुका है।बीते कुछ दिनों का डेटा देखा जाए तो भारत ने Pharmaceutical Market के टर्न ओवर को तेजी से बढ़ाया है।और इसके प्रोडक्शन में भारत दुनिया मे तीसरा स्थान रखता है।
देश मे चार Pharmaceutical Centre हैं –
- मुंबई
- बैंगलोर
- हैदराबाद
- अहमदाबाद
साथ ही भारत विश्व को दवाएँ निर्यात करने वाला सबसे बड़ा देश है। हमारे यहाँ निर्मित दवाओं का 20% बाहर के देशों में निर्यात किया जाता है। इसके साथ – साथ भारत विश्व को educated, अनुभवी और बेहतरीन फार्मासिस्ट उपलब्ध कराने वाले देशों में अग्रणी भूमिका निभाता है।
आकलन का कहना है कि आने वाले वर्षों में फार्मास्युटिकल सेक्टर 22% की दर से बढ़ेगा। और गौर करने की बात यह हँस कि सरकार इस सेक्टर को विकसित करने के लिए कई योजनाएँ भी चला रही हैं।
इन सब बातों से हम समझ सकते हैं कि भारत मे Pharmacy ka scope तेजी से और भी गति लेने वाला है और विश्व मे भी pharamcist के रूप में करियर बनाने के लिए बेहतर सम्भावनाएं उपलब्ध करा रहा है। Pharmacy Me Career Kaise Banaye
Pharmacist ke Liye Qualification
फार्मासिस्ट में करियर बनाने के लिए आपको 12th में बायोलॉजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री सब्जेक्ट में 50% अंक के साथ उत्तीर्ण होना होता है।पीसीएम सब्जेक्ट भी मान्य होते हैं।
Pharmacist Course
दोस्तों फार्मासिस्ट के कोर्सेज में सबसे महत्वपूर्ण कोर्स D.Pharma और B.Pharma हैं। इसके बाद M.Pharma, Phd या Master of Pharmacy भी की जा सकती है।
- M.Pharma – एम.फार्मा में फार्माकोग्नसी, फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग, बायो केमिस्ट्री जैसे स्पेशलाइजेशन कर सकते।यह दो साल का कोर्स होता है।
और मास्टर्स के लिए आपको इसमें जीपीटी का नेशनल लेवल का एंट्रेंस पास करना होता है।रिसर्च के लिए पीएचडी का विकल्प भी आपके पास मौजूद है।
- D.Pharma – यह कोर्स 12th के बाद किया जाता है। इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 साल का होता है। यह प्रवेश मेरिट या एंट्रेंस दोनों आधारों पर लिया जाता है
- B.Pharma – यह कोर्स भी 12th के बाद किया जाता है। यह चार साल का एक डिग्री कोर्स है। मास्टर डिग्री पाठ्क्रमों में प्रवेश के लिए बीफार्मा आवश्यक होता है।
- बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (बीपीटी)–यह भी आठ सेमेस्टर का ग्रेजुएशन कोर्स है। इस कोर्स के बाद आपको 6 महीने की क्लीनिकल इंटर्नशिप करना नेसेसरी होता है।
अन्य कोर्स –
- पीजी डिप्लोमा इन फार्मास्युटिकल एवं हेल्थ केअर मार्केटिंग
- डिप्लोमा इन फार्मा मार्केटिंग
- एडवांस डिप्लोमा इन फार्मा मार्केटिंग
- पीजी डिप्लोमा इन फार्मा मार्केटिंग
इन कोर्सेज की अवधि 6 माह से 1 वर्ष के बीच है। इनमें प्रवेश की eligibility बीएससी, बीफार्मा या डीफार्मा होती है। Pharmacy Me Career Kaise Banaye
Pharmacy Ki College Fees Kitni Hai
फार्मेसी की फीस सरकारी कॉलेजों में बहुत न्यूनतम लगभग 10000 के अंदर ही होती है। लेकिन प्राइवेट कॉलेजों में यह फीस 50 हजार से 1 लाख तक हो सकती है। इसलिए किसी भी संस्थान में प्रवेश लेने से पहले यह जाँच लें कि वह PCI से सम्बद्ध है या नहीं!!
List of Top Pharmacy Colleges in India in Hindi
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, बीएचयू, वाराणसी
- इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, सी.एस.जे.एम. यूनिवर्सिटी, कानपुर
- महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ोदा, वड़ोदरा, गुजरात
- एल.एम. कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, अहमदाबाद, गुजरात
- कॉलेज ऑफ फार्मासूटिकल साइंसेज, विशाखापट्टनम्, आंध्र प्रदेश
- कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
- गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली
- महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक
- मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई, तमिलनाडु
- जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, द नीलगिरिस, तमिलनाडु
- अल-अमीन कॉलेज ऑफ फार्मेसी, बेंगलुरु, कर्नाटक
- मनिपाल कॉलेज ऑफ फार्मासूटिकल साइंसेज, मनिपाल, कर्नाटक
- मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई, तमिलनाडु
- गुरु जंबेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार, हरियाणा
- नैशनल इंस्टिटयूट ऑफ फॉर्मासूटिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च, मोहाली, पंजाब
- नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मासूटिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च, चंडीगढ़
- यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मासूटिकल साइंसेज, चंडीगढ़
- बॉम्बे कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, मुंबई
- इंस्टिट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नॉलजी, मुंबई
- पूना कॉलेज ऑफ फार्मेसी, पुणे
- राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी, नागपुर
- बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस ऐंड टेक्नॉलजी, पिलानी (राजस्थान)
- गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज, तिरुअनंतपुरम्, केरल
- राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस, बेंगलुरु, कर्नाटक
- आचार्या ऐंड बी.एम. रेड्डी कॉलेज ऑफ फार्मासी, बेंगलुरु, कर्नाटक
Pharmacy Career Options
फार्मा कोर्स एक सुनहरा अवसर है आज के दिनों में बेहतर करियर बनाने के लिए।पहले इस कोर्स को करने का मतलब सिर्फ मेडिकल स्टोर के खुलने मात्र से होता था। परंतु आज इसके विकल्प बढ़ते जा रहे हैं। इस फील्ड में दवाओं के वितरण, नए दवाओं की खोज, उनके उत्पादन, उनके फार्मूलेशन और रिसर्च रिलेटेड काम और जॉब के अवसर मिलते हैं।
दोस्तों आईए देखते हैं फार्मेसी में एजुकेटेड युवाओं की आवश्यकता कहाँ – कहाँ होती है–
- गवर्नमेंट सेक्टर
- प्राइवेट सेक्टर
- रिसर्च
अब इसके अंदर आने वाली जॉब्स ये रहीं –
- ड्रग कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन
- खाद्य और कॉस्मेटिक इंडस्ट्री
- E-drugs store
- सुरक्षा बलों में
- हॉस्पिटल फार्मेसी
- टेक्निकल फार्मेसी
- सेल्स और मार्केटिंग डिपार्टमेंट
- एजुकेशनल इंस्टीट्यूट
- मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव
- मार्किट रिसर्च एनालिस्ट
- क्लीनिकल फार्मेसी
- मार्किट रिसर्च एनालिस्ट
- हेल्थ सेंटर
- मेडिकल राइटर
- क्लीनिकल रिसर्चर
- रिसर्च एजेंसी
- मेडिकल डिस्पेंसिंग स्टोर
- मॉलिक्यूलर बायोलॉजिस्ट
- फार्मकोलॉजिस्ट
- टॉक्सिकोलॉजिस्ट
- मेडिकल इन्वेस्टिगेटर
इसके अलावा आप अपने बीफार्मा या डीफार्मा की डिग्री के बाद खुद का मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं। या मास्टर्स डिग्री के बाद आप टीचिंग फील्ड में करियर बना सकते हैं। तथा साथ ही ग्रेजुएट छात्रों को अनेक फार्मास्यूटिकल कम्पनियां ऑफर करती है।
फार्मास्यूटिकल कंपनी में ग्रेजुएट युवा कई विभागों जैसे मैन्युफैक्चरिंग , पैकिंग , क्वालिटी कण्ट्रोल , मार्केटिंग आदि में भी कार्य कर सकते है। इसके लिए प्रत्येक राज्य में सरकारी जॉब की opportunity भी निकलती रहती है। ड्रग इंस्पेक्टर , पोडर्स एंड ओआरएस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और स्टेट ओन्ड टेबलेट्स आदि की भर्तियाँ सरकारी संस्थानों में ही की जाती हैं। Pharmacy Me Career Kaise Banaye
Work in Pharmacy
- फार्मासिस्ट डॉक्टर्स द्वारा suggest दवाइयाँ मरीज को देता है।
- एमआर के रूप में अपने प्रोडक्ट के बारे में बताकर उसकी मार्केटिंग और प्रमोशन करना।
- रिसर्चर के रूप में किसी दवा के प्लस और माइनस पॉइंट्स पर शोध करना।
- ड्रग्स इंस्पेक्टर के रूप में दवाओं की क्वालिटी, सप्लाई और उपयोगिता पर निगरानी रखना।
फार्मेसी के लिए आवश्यक स्किल – Skill for Pharmacy
- दवाओं और दैनिक साइंस में रुचि होना आवश्यक है।
- लॉजिकल थिंकिंग
- व्यापार के लिए आवश्यक हुनर
- कम्युनिकेशन स्किल का बेहतर होना
- धैर्यवान होना
- सहज होना
Career in Pharmacy in Hindi
दोस्तों यहाँ तक की चर्चा के बाद हम समझते हैं कि आपको Pharmacy me career kaise banaye, Pharmacy Career options, Pharmacy ke liye qualification और Pharmacy college के बारे में दी गयी जानकारी से लाभ हुआ होगा। आपको इस बारे में एक समझ मिली होगी जो कि आपको अपने pharmacy me career के सपने को पूरा करने में मदद करेगा।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल? कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और दोस्तो के साथ शेयर करना न भूलें।
इसे भी पढ़े: