Pradhan Mantri Loan Kaise Le – प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कैसे लें?

Pradhan Mantri Loan Kaise Le:  प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का शुभारम्भ हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्ष 2015 में की गयी थी इस योजना के अंतर्गत देश के लोगो को खुद का छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए 10 लाख रूपये तक का  लोन (Up to 10 lakh loan will be given to start small business ) प्रदान किया जा रहा है | अगर कोई भी व्यक्ति अपने कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते है तो वह भी इस योजना के तहत Loan ले सकते है |

Pradhan Mantri Loan Kaise Le

प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इस प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022 से जुडी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,दस्तावेज़ ,पात्रता आदि प्रदान करने जा रहे है | अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े l

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना

आपको बता दे की केंद्र सरकार द्वारा मुद्रा लोन के लिए 3 लाख करोड़ रूपये का बजट तैयार किया गया था जिसमे से अब तक 1 .75 लाख करोड़ रूपये के लोन बाटे जा चुके है | प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना 2022 के तहत जो लोग लोन लेना चाहते है उनको लोन लेने के लिए कोई प्रोसेसिंग का भी कोई चार्ज भी नहीं(No processing charges) देना होगा | इस योजना के तहत लोन चुकाने की अवधि 5 साल बढ़ा दी गयी है | देश के लोगो को इस प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022 के अंतर्गत मुद्रा लोन लेने के लिए एक मुद्रा कार्ड दिया जाता है |

योजना के अंतर्गत 3 लाख करोड़ रुपए का वार्षिक लक्ष्य

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के माध्यम से 10 लाख रुपए तक का ऋण सदस्य ऋण संस्थानों के माध्यम से महिलाओं सहित सूक्ष्म लघु उद्यमियों को प्रदान किया जाता है। जिससे कि वह विनिर्माण, व्यापार, कृषि आदि से संबंधित गतिविधियों के माध्यम से आए सर्जित कर सकें। इस बात की जानकारी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर भागवत किसानराव कराड द्वारा प्रदान की गई। सरकार द्वारा अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और सूक्ष्म वित्त संस्थानों के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत एक वार्षिक लक्ष्य आवंटित किया जाता है। इस वर्ष के लिए यह लक्ष्य 3 लाख करोड़ निर्धारित किया गया है।

सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत राज्य एवं संघ राज्य क्षेत्र वार और लिंग वार लक्ष्य आवंटित नहीं किए जाते हैं। इस योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के मानकों का आकलन करके ऋण प्रदान किए जाते हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के कार्यान्वयन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत की स्थिति में शिकायत का निवारण संबंधित बैंक के समन्वय से किया जाता है। इस योजना के कार्यान्वयन में सुधार करने के लिए निम्नलिखित उपाय अपनाए जाएंगे।

  • ऋण आवेदन जमा करने की सुविधा के लिए सहायता।
  • psbloansin59minutes और उद्यमी मित्र पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन का प्रावधान।
  • हितधारकों के अंतर्गत योजना संबंधित जागरूकता बढ़ाने के लिए ग्राहक प्रचार अभियान।
  • आवेदन के प्रपात्रों का सरलीकरण।
  • सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों में मुद्रा नोडल अधिकारी का नामांकन।
  • पीएमएमवाई के संबंध में पीएसबी के प्रदर्शन की अवधि की निगरानी।

मेरठ जिले में वितरित किए गए 20619 ऋण

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में 20619 लाभार्थियों के लिए 119.04 करोड़ रुपए की धनराशि के ऋण स्वीकृत किए गए। इस बात की जानकारी जिले के मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी द्वारा प्रदान की गई है। इसके अलावा विकास भवन सभागार में बैंक की जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सीडीओ शशांक चौधरी द्वारा सभी बैंक प्रतिनिधियों से सरकारी योजनाओं में सहयोग करने का आग्रह किया गया है। जनपद मेरठ में ऋण जमा अनुपात 56.54% है जो कि 60% होना चाहिए। बैंकों से ऋण जमा अनुपात को 60% से कम ना रखने के निर्देश भी प्रदान किए गए हैं।

  • इसके अलावा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 10 सितंबर 2021 तक की अवधि के दौरान 20619 लाभार्थियों को 119.04 करोड़ के ऋण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इनमे शिशु ऋण 17309 लाभार्थियों को 43.17 करोड़ रुपए के प्रदान किए गए। किशोर ऋण 2847 लाभार्थियों को 39.36 करोड़ रुपए के प्रदान किए गए एवं तरुण ऋण 463 लाभार्थियों को 36.50 करोड़ की धनराशि के प्रदान किए गए।
  • लीड बैंक मैनेजर संजय कुमार ने यह बताया कि वार्षिक ऋण योजनाकर्ता जनपद में 13859.42 करोड़ रुपए के वार्षिक ऋण योजना के सापेक्ष में वर्ष 2021-22 जून तिमाही के दौरान 2300.38 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया गया है। यह ऋण वितरण योजना के लक्ष्य का 17% हिस्सा है।
  • मेरठ जनपद के 4700.12 करोड़ के वार्षिक ऋण योजना के सापेक्ष में वर्ष 2021-22 की जून तिमाही के दौरान 471.50 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया गया है। यह योजना का लक्ष्य का 10% उपलब्धि है। सभी बैंक प्रतिनिधियों को अपने-अपने वार्षिक क्रेडिट प्लान लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निर्देश प्रदान किए गए हैं।

लगभग 28 करोड लाभार्थियों को मिला प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना को 8 अप्रैल 2015 को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए आरंभ किया गया था। वित्त मंत्रालय के अनुसार इस योजना के अंतर्गत बैंक और वित्तीय संस्थानों से इस योजना के आरंभ होने से अब तक 28.81 करोड़ लाभार्थियों को 15.10 लाख करोड़ रुपए तक का कर्ज वितरित किया है। इस बात की जानकारी वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले वित्तीय सेवा विभाग द्वारा ट्वीट के माध्यम से प्रदान की गई है। इस योजना के अंतर्गत तीन श्रेणियों में 10 लाख रुपए तक का गारंटी मुक्त लोन प्रदान किया जाता है। यह तीन श्रेणियां शिशु, किशोर एवं तरुण है।

यह लोन मैन्युफैक्चरिंग, व्यापार एवं सेवा क्षेत्र और कृषि क्षेत्र से जुड़ी गतिविधियों के लिए प्रदान किया जाता है। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत मार्च 2020 के अंत तक 9.37 करोड़ लोन खाते चल रहे थे। जिनके माध्यम से 1.62 लाख करोड़ तक का कर्ज बताया था।

शिशु श्रेणी के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को 2% ब्याज सहायता

पिछले वर्ष कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन लगाया गया था। अर्थव्यवस्था को दोबारा से बल प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान आरंभ किया गया था। इस अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत आने वाले शिशु श्रेणी के कर्जदारों को 2% ब्याज सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया था। वह सभी कर्जदार जिनका बकाया 31 मई 2020 तक है और वह एनपीए श्रेणी(जिनकी किस्त लगातार आ रही है) में नहीं आते हैं उनको ब्याज सहायता योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। पिछले वर्ष रिजर्व बैंक की योजना के अनुसार कर्ज चुकाने में रोक की अनुमति कोरोना वायरस संक्रमण के कारण प्रदान की गई थी। इस योजना के अंतर्गत आने वाले सभी कर्जदारओं को रोक अवधि पूरी होने के बाद ब्याज सहायता योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। यह लाभ 12 माह के लिए प्रदान किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 6 साल

Pradhan Mantri Mudra Yojana को बिना गारंटी का लोन कारोबार के लिए प्रदान करने के लिए आरंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत तीन प्रकार के लोन मुहैया कराए जाते हैं जो कि शिशु मुद्रा लोन, किशोर मुद्रा लोन एवं तरुण मुद्रा लोन है। शिशु मुद्रा लोन के अंतर्गत ₹50000 तक का लोन मुहैया कराया जाता है। किशोर मुद्रा लोन के अंतर्गत ₹50000 से लेकर ₹500000 तक का लोन मुहैया कराया जाता एवं तरुण मुद्रा लोन के अंतर्गत ₹500000 से ₹1000000 तक का मुद्रा लोन उपलब्ध करवाया जाता है। इस योजना को 8 अप्रैल 2015 को आरंभ किया गया था। इस योजना के अंतर्गत कोई भी निश्चित ब्याज दर नहीं है। विभिन्न बैंकों द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत अलग-अलग ब्याज दर की वसूली की जाती है।

  • अब तक पिछले 6 वर्षों में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के माध्यम से 28.68 लाभार्थियों को 14.96 लाख करोड़ रुपए का लोन मुहैया करवाया जा चुका है। 2015 से लेकर 2018 के बीच इस योजना के माध्यम से लगभग 1.12 करोड़ अतिरिक्त रोजगार पैदा हुए हैं।
  • इस योजना के माध्यम से छोटे व्यवसाय को प्रोत्साहन मिला है। सन 2020–21 में सरकार द्वारा 4.20 करोड़ लाभार्थियों को कर्ज मुहैया कराया गया। 19 मार्च 2021 तक वित्त वर्ष 2020–21 के लिए लाभार्थियों को 2.66 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए है।
  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लगभग 88% शिशु लोन मुहैया कराए गए। 24% नए उद्यमियों को लोन मुहैया कराए गए। 68% लोन महिलाओं को उपलब्ध करवाए गए एवं 51% लोन अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के नागरिकों को उपलब्ध करवाए गए। इसके अलावा लगभग 11% लोन अल्पसंख्यक समुदाय के नागरिकों को प्रदान किए गए।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022 का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि देश के बहुत से ऐसे लोग है जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते है लेकिन पैसो की कमी के कारण शुरू नहीं कर पाते ऐसे लोगो के लिए केंद्र सरकार ने इस योजना को शुरू किया है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022 के अंतर्गत लाभार्थी मुद्रा लोन लेकर अपना खुद का छोटा कारोबार शुरू कर सकते है | और इस योजना के तहत लोगो को बड़े ही आसान तरीके से लोन उपलब्ध कराना | Pradhanmantri Mudra Loan Scheme 2022 के ज़रिये देश के लोगो के सपनो को साकार करना और उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त  बनाना l

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के प्रकार

इस योजना के तहत तीन तरह के लोन दिए जाते है |

  • शिशु लोन: इस प्रकार के मुद्रा योजना के अंतर्गत ₹50000 तक का लोन लाभार्थियों को आवंटित किया जाएगा।
  • किशोर लोन: इस प्रकार के मुद्रा योजना के अंतर्गत ₹50000 से लेकर ₹500000 तक का लोन लाभार्थियों का आवंटित किया जाएगा।
  • तरुण लोन: इस प्रकार की मुद्रा योजना के अंतर्गत ₹500000 से लेकर ₹1000000 तक का लोन लाभार्थियों को आवंटित किया जाएगा।

मुद्रा योजना के अंतर्गत आने वाले बैंक

  • इलाहाबाद बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • कॉरपोरेशन बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • j&k बैंक
  • पंजाब एंड सिंध बैंक
  • सिंडिकेट बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • आंध्र बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • देना बैंक
  • आईडीबीआई बैंक
  • कर्नाटक बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • तमिल नाडु मरसेटाइल बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • केनरा बैंक
  • फेडरल बैंक
  • इंडियन बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • सरस्वत बैंक
  • यूको बैंक
  • बैंक ऑफ़ बरोदा
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • एचडीएफसी बैंक
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

मुद्रा ऋण के लिए दस्तावेज (पात्रता) |Documents for Mudra लोन

  • छोटा कारोबार शुरू करने वाले लोग और जो अपना छोटा व्यवसाय आगे बढ़ाना चाहते है वह भी इस Pradhanmantri Mudra Loan Scheme 2021 के तहत लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
  • लोन लेने  वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए |
  • आवेदक किसी भी बैंक में डिफॉल्टेर नहीं होना चाहिए
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आवेदन का स्थायी पता
  • बिज़नेस पता और स्थापना का प्रमाण
  • पिछले तीन सालो की Balance Sheet
  • Income Tax Returns और Self tax Returns
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मुद्रा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको मुद्रा योजना के प्रकार दिखाई देंगे जो कि कुछ इस प्रकार है।
  • शिशु
  • किशोर
  • तरुण
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
  • आपको एप्लीकेशन फॉर्म इस पेज से डाउनलोड करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकालना होगा।
  • अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी होगी।
  • इसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • अब आपको यह एप्लीकेशन फॉर्म अपने नजदीकी बैंक में जमा करना होगा।
  • आपकी एप्लीकेशन के सत्यापन के बाद 1 महीने के अंदर आपको लोन प्रदान कर दिया जाएगा।

मुद्रा पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको लॉगइन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना यूजरनेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप मुद्रा पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।
Credit: Sarkari DNA

निष्कर्ष

तो दोस्तों हमने जाना कि किस प्रकार हम प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ले सकते हैं  तथा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की क्या-क्या विशेषताएं हैं तथा कौन-कौन से बैंक इसमें शामिल हैं, साथ-साथ दोस्तों ने बताया कि मुद्रा लोन के क्या उद्देश्य है l

इसे भी पढ़े:

तो दोस्तों आशा करते हैं कि अब तक आपको आपके प्रश्नों का उत्तर मिल गया होगा l

धन्यवाद दोस्तों!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top