Bank of India Se Loan Kaise Le:
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहें है BOI से पर्सनल लोन कैसे लें?
दोस्तों बैंक ऑफ़ इंडिया प्राइवेट बैंको की श्रेणी में आता है जिसकी स्थापना 1906 में हुई। 2019 तक के समय में इसकी 536 शाखाएं हैं जिनके अंतर्गत 56,000 बैंक कार्यरत है।
दोस्तों BOI बैंक द्वारा बहुत सी सर्विस दी जाती है जिनमे मुख्यते,सेविंग और करंट अकॉउंट, इन्शुरन्स, लोन आदि आते हैं।
दोस्तों इस बैंक से आप सस्ते रेट ऑफ़ इंटरेस्ट के द्वारा 5 करोड़ तक का लोन आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इस आर्टिकल की मदद से हमने BOI के बारे में विस्तार से बताया है कि लोन के लिए किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी इत्यादि।
बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन क्या है ?
दोस्तों BOI से लोन कैसे लें से पहले ये जान लेना अति आवश्यक है कि BOI लोन क्या है ?
BOI Personal Loan एक ऐसा loan है जिसे आपको आपके Credit History और इनकम के आधार पर दिया जाता हैं, दोस्तों पर्सनल लोन को ही कभी-कभी signature लोन या Unsecured Loans भी कहा जाता है क्योंकि यहां व्यक्तिगत ऋण को Secured करने के लिए किसी भी चीज की आवश्यकता नही पड़ती है।
बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन की विशेषताएं और लाभ
दोस्तों जैसा कि हमने बताया बैंक ऑफ इंडिया बीओआई इंडिया का सबसे बड़े प्राइवेट बैंको में से एक है एक नजर डालते हैं इसकी विशेषताएं और लाभ पर
- बैंक ऑफ़ इंडिया किसी भी आवश्यकता के लिए 10,000,00 रुपए तक का पर्सनल लोन आसानी से उपलब्ध कराता है जिससे बहुत सी जरूरते पूरी की जाती है
- बैंक ऑफ इंडिया से लोन लेने की आवेदन प्रक्रिया बहुत ही सरल है क्योंकि बहुत ही कम दस्तावेजों के होते हुए भी आसानी से लोन प्राप्त हो जाता है
- बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन के लिए भुगतान अवधि 12 महीनों से 60 महीने तक की होती है इसे आम आदमी बहुत ही आसानी से समय रहते लोन का भुगतान कर सकता है
बैंक ऑफ इंडिया बहुत प्रकार के लोन प्रदान करता है
जिनमें प्रमुख हैं
बैंक ऑफ इंडिया स्टार पर्सनल लोन, बैंक ऑफ इंडिया स्टार पेंशन लोन स्कीम, स्टार मित्रा पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन, बीओआई स्टार्ट डॉक्टर प्लस, बीओआई स्टार विद्या लोन स्कीम हॉटस्टार हॉलिडे स्कीम यह सभी जरूरत के हिसाब मिलता है
BOI बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरें
बी ओ आई बैंक पर्सनल लोन की कितने पर्सेंट से प्रारंभ होती है
स्टार पर्सनल लोन :- 11.50% से प्रारंभ
स्टार मित्रा पर्सनल लोन :- 9.50% से प्रारंभ
BOI स्टार पेंशनर लोन योजना :- 10.50% से प्रारंभ
BOI स्टार डॉक्टर– प्लस :- 11.00% से प्रारंभ
स्टार हॉलिडे लोन स्कीम :- 13.50% से प्रारंभ
BOI बैंक लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन
दोस्तों यदि आप बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं पर्सनल लोन से संबंधित सारी जानकारियां वहां उपलब्ध हैं, तथा महाशय आप आसानी से लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
बैंक ऑफ इंडिया पोर्टल पर लॉग–इन कैसे करें?
बैंक ऑफ इंडिया पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक ऑफ इंडिया इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर जाना होगा
उसके बाद आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड वहां पर दर्ज करना होगा
उसके बाद सबमिट पर क्लिक करते ही आपका पोर्टल लॉगिन हो जाएगा।
बैंक ऑफ इंडिया बैंक पर्सनल लोन EMI
Calculator :- दोस्तों बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ईएमआई लोन की राशि उसकी अवधि के हिसाब से होती है, दोस्तों हमने निम्नलिखित कुछ लोन राशियों को दिखाया है, यहां से आप आसानी से इसका आंकलन कर सकते है।
लोन की मूलराशि, @ ब्याज, अवधि,
3 लाख @ 10%
₹ 26,374 1 वर्ष
₹ 13,843 2 वर्ष
₹ 9,680 3 वर्ष
₹ 7608 4 वर्ष
₹ 6543 5 वर्ष
5 लाख @ 11%
₹ 53,028 1 वर्ष
₹ 27,964 2 वर्ष
₹ 19,643 3 वर्ष
₹ 15,507 4 वर्ष
₹ 13,045 5 वर्ष
10 लाख @ 11.25%
₹ 88,498 1 वर्ष
₹ 46,723 2वर्ष
₹ 32,857 3वर्ष
₹ 25,967 4वर्ष
₹ 21,867 5 वर्ष
15 लाख @ 12%
₹ 1,33,097 1 वर्ष
₹ 70,435 2 वर्ष
₹ 49,642 3 वर्ष
₹ 39,316 4 वर्ष
₹ 33,177 5 वर्ष
BOI बैंक पर्सनल लोन के प्रकार
दोस्तों किसी भी बैंक की तरह बैंक ऑफ इंडिया भी आवश्यकता के आधार पर कई प्रकार के लोन प्रदान कराता है, निम्नलिखित कुछ उदाहरण प्रस्तुत है
1.बैंक ऑफ़ इंडिया स्टार पर्सनल लोन
दोस्तों बैंक ऑफ इंडिया स्टार पर्सनल लोन विभिन्न प्रकार के खर्चो जैसे कि मेडिकल का बिल शादियों का खर्च, कोई भुगतान करना, शिक्षा के लिए तथा घर की मरम्मत आदि के लिए दिया जाता है
दोस्तों लोन की राशि ₹10,000 से लेकर ₹10,000,00 तक है तथा लोन के लिए अधिकतम अवधि 60 महीने तक है
2. लेंडिंगकार्ट फाइनेंस बिज़नेस लोन
दोस्तों यह लोन यानी कि स्टार मित्रा पर्सनल लोन विकलांग व्यक्तियों को दिया जाता है लोन के लिए सहायक उपकरण खरीदने वाले व्यक्ति ही आवेदन कर सकते हैं लोन की राशि का उपयोग टिकाऊ उपकरणों की खरीद पर ही किया जाता है
दोस्तों यहां भी लोन राशि 10,000 रु से 1 लाख रु. तक है।
तथा लोन के लिए अधिकतम अवधि 60 महीने है।
3. BOI स्टार पर्सनल लोन
Boi स्टार जातिगत लोन पेंशन लेने वाले व्यक्तियों द्वारा लिया जाता है इस लोन की मदद से मेडिकल बिल का भुगतान किया जा सकता है
लोन राशि 10,000 रु से 1 लाख रु. तक है।
लोन के लिए अधिकतम अवधि 60 महीने है।
ब्याज दर :- 10.50%
4 BOI स्टार डॉक्टर– प्लस
दोस्तों ये loan किसी भी क्वालिफाईड रजिस्टर्ड मेडिकल डॉक्टर द्वारा लिया जा सकता है ये मेडिकल से सबंधित जरूरतों को पूरा करने के लिए दिया जाता है
बैंक ऑफ इंडिया –कस्टमर केयर
1800 220 229/1800 103 1906 / 022-4091 9191
मुंबई 400 051
निष्कर्ष
दोस्तों हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा यदि आपको हमारे द्वारा दी गई BOI Bank Personal Loan की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तो कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में साझा करें और ऐसी तमाम जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे धन्यवाद…….
इसे भी पढ़े: