इस पोस्ट में आप Class 12th Chemistry के नाइट्रोजन (N2) ,अमोनिया (NH3) बनाने की विधि व गुण टॉपिक के बारे विस्तार से बताया गया है | आपको इन नोट्स से बहुत हेल्प मिलेगी |
नाइट्रोजन (N2):
बनाने की विधि :
प्रयोगशाला विधि :
- NaNO2 + NH4Cl → NaCl + N2 + 2H2O
- 2NaN3→ 2Na + 3N2
- Ca(N3)2 → Ca + 2N2
- अमोनियम डाइक्रोमेट को गर्म करने पर
(NH4)2Cr2O7 → N2 + 4H2O + Cr2O3
गुण :
- यह रंगहीन , गंधहीन, स्वादहीन अक्रिय गैस है
- O2 से क्रिया
N2 + O2 → 2NO
- N2+ 3H2 → 2NH3
4 . धातुओं से क्रिया करके यह नाइट्राइड बनाती है
6Li + N2 → 2Li3N
3Mg + N2 → Mg3N2
नाइट्रोजन का उपयोग क्रायो सर्जरी में किया जाता है।
अमोनिया (NH3):
बनाने की विधियां:
प्रयोगशाला विधि:
2NH4Cl + Ca(OH)2 → CaCl2 + 2H2O + 2NH3
- औद्योगिक विधि – इसे हैबर विधि द्वारा बनाया जाता है
N2 + 3H2 → 2NH3
अमोनिया की अधिक मात्रा प्राप्त करने के लिए आवश्यक शर्तें निम्न है |
- इस क्रिया के लिए दाब अधिक होना चाहिए (200 atm)
- इस क्रिया में ताप कम होना चाहिए अर्थार्थ न्यूनतम ताप 750k
- लोह चूर्ण उत्प्रेरक का कार्य करता है इसमें K2O तथा Al2O3 मिलाने से उत्प्रेरक की क्रियाशीलता बढ़ जाती है |
गुण (properties):
- यह रंगहीन तीक्ष्ण गंध युक्त गैस है
- किसका जलीय विलयन क्षारीय प्रकृति का होता है
NH3 + HOH → NH4OH
3. यह फेरिक क्लोराइड व ZnSO4से क्रिया करके क्रमशः फेरिक हाइड्रोक्साइड व जिंक हाइड्रोक्साइड के अवक्षेप बनाती है।
FeCl3 + 3NH4OH → Fe(OH)3 + 3NH4Cl
ZnSO4 + 2NH4OH → Zn(OH)2 + (NH4)2SO4
4. यह कॉपर आयन के विलयन से क्रिया करके नीले कलर का संकुल यौगिक बनाती है
Cu2+ + 4NH3 → [Cu(NH3)4]2+
5 . यह AgCl के श्वेत अवक्षेप को विलेय कर लेती है
AgCl + 2NH3 → [Ag(NH3)2]Cl
UP Board Class 12 Chemistry Notes in Hindi
—————————————————————————–
हमारी Team आशा करती है, नाइट्रोजन (N2) ,अमोनिया (NH3) बनाने की विधि व गुण से आपको सहायता मिली होगी | If you have any query regarding नाइट्रोजन (N2) ,अमोनिया (NH3) बनाने की विधि व गुण, तो आप कमेंट करके पूछ सकते है |
यदि यह UP Board Notes से आपको सहायता मिली है, तो आप अपने दोस्तों को upboardsolutionsfor.com वेबसाइट साझा कर सकते हैं।