Adjective Kise Kahate Hain

Adjective Kise Kahate Hain: हेलो स्टूडेंट्स, आज हमने यहां पर Adjectives की परिभाषा, प्रकार और उदाहरण के बारे में विस्तार से बताया है। यह हर कक्षा की परीक्षा में पूछा जाने वाले यह एक महत्वपूर्ण प्रश्न है।

Adjective Kise Kahate Hain

Adjectives वह शब्द है, जो किसी Noun या Pronoun कि विशेषता बताता  है ! यह वाक्य में किसी Noun या Pronoun के पहले या पीछे रहकर उसके गुण को बढाता हैं ! जैसे कि आप निचे दिए गए वाक्य को देख सकते और समझ सकते हैं Adjective Kise Kahate Hain! और साथ ही मैंने निचे दिए गये Examples में Adjectives को Highlight भी किया है जिससे कि आप यह समझ सकतें हैAdjective Kise Kahate Hain कि यह वाक्य में कैसे Noun या Pronoun की विशेषता बताता है !

जैसा कि आप उपर दिए गए  sentence में देख सकते हैAdjective Kise Kahate Hain कि जो शब्दों को मैंने higlight किया है वो वाक्य में किसी Noun या Pronoun कि विशेषता बता रहा हैं !जैसे-

  • Rajesh is clever boy—–राजेश एक चतुर लड़का है।

इस वाक्य में clever एक Adjective है जो कि Rajesh (Noun) की विशेषता बता रहा है।

इसी प्रकार उपर दिए गए हर  sentence में Adjective किसी-न किसी Noun या Pronoun कि विशेषता बता रहा हैं ।

Adjective के प्रकार

  1.  Adjective of quality (गुणवाचक विशेषण)
  2. Adjective of quantity (परिणाम वाचक विशेषण)
  3.  Adjective of number (संख्यावाचक विशेषण)
  4.  Proper adjective (व्यक्तिवाचक विशेषण)
  5. Possessive adjective (अधिकार बोधक विशेषण)
  6.  Distributive adjective (विभाग सूचक विशेषण)
  7. Demonstrative adjective (संकेतवाचक विशेषण)
  8.  Interrogative adjective (प्रश्नवाचक विशेषण)
  9.  Emphatic adjective (दबाव बोधक विशेषण)
  10. Exclamatory Adjective (विस्मयादिबोधक विशेषण)

इसे भी पढ़े:Chakrawat Kise Kahate Hain – चक्रवात किसे कहते हैं?

Adjective of quality:-  

 ऐसे विशेषण जिनसे रंग रूप, आकार – प्रकार, गुण – दोष, स्थिति आदि का बोध होता है Adjective of quality कहलाते हैं जैसे-

  • RAM is a  tall  man.

Adjective of quantity:-

ऐसे विशेषण जिनसे मात्रा या परिणाम का बोध होता है adjective of quantity कहलाते हैं। जैसे-  

  •  Mukesh has enough money.

Adjective of number:-

ऐसे विशेषण जिनसे व्यक्तियों या वस्तुओं की संख्या का बोध होता है adjective of number कहलाते हैं        जैसे-

Proper adjective:-

  • I have three cars.

ऐसे विशेषण जो Proper Nouns से बनते हैं Proper adjectives कहलाते हैं।

Note– Proper noun or proper adjective दोनों का first letter capital होता है।

Possessive adjectives:-

स्वामी या मालिक का बोध कराने वाले विशेषण को possessive adjectives कहते हैं।ये हमेशा Noun के पहले प्रयुक्त होते हैं जैसे—

  •  This is your house.

Distributive adjectives:-

दो या दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं में से प्रत्येक या एक का बोध कराने वाले adjective को distributive adjective कहते हैं।

Each every either neither का प्रयोग जब nouns के पहले होता है तो ये distributive adjectives कहलाते हैं और जब इनका प्रयोग nouns के पहले नहीं होता है तो ये distributive pronoun कॉल आते हैं जैसे–

  • each girl has a book.
  • Every man is emotional.

इसे भी पढ़े:Muhavare Kise Kahate Hain- मुहावरें किसे कहते है?

Demonstrative adjective:-

व्यक्तियों या वस्तुओं को इंगित या संकेतित करने वाला adjective को demonstrative adjective कहते हैं।

Interrogative adjectives :-

प्रश्न पूछने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले विशेषण को interrogative adjectives कहते हैं जैसे –

  •  Which pen is yours?

Emphatic adjectives:–

own and very का प्रयोग जब Nouns के पहले Nouns पर जोर डालने के लिए होता हैं तो ये emphatic adjectives कहलाते हैं। जैसे–

  • He saw a sahib on the road with his own eyes.

Exclamatory adjective:-

what का प्रयोग जब आश्चर्य के भाव का बोध कराने के लिए होता है तो वह exclamatory adjective कहलाता है। जैसे–

  • What an ugly woman!

आर्टिकल में अपने पढ़ा कि adjective किसे कहते हैं, हमे उम्मीद है कि ऊपर दी गयी जानकारी आपको आवश्य पसंद आई होगी। इसी तरह की जानकारी अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top