Allahabad Bank Se Loan Kaise Le

Allahabad Bank Se Loan Kaise Le: इलाहाबाद बैंक भारत का एक प्रमुख अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है इलाहाबाद बैंक की स्थापना 1865 में हुई थी इलाहाबाद बैंक का कोलकाता में मुख्य कार्यालय है, और पूरे भारत में इसकी 2500 से अधिक शाखाएँ हैं ग्राहकों को बैंक सभी तरह के लोन कि सुविधाओ को उपलब्ध कराता है साथ में कस्टमर को बैंक किसी भी लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने कि सुविधा को उपलब्ध करता है| Allahabad Bank से लोन कैसे लें?

Allahabad Bank Se Loan Kaise Le

जिससे ग्राहक अपने घर से ही बैंक कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर किसी भी लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है ग्राहक बैंक के ब्याज और लोन से समन्धित सभी जानकारी को बैंक कि वेबसाइट पर देख सकते है कि बैंक का किस लोन पर कितना ब्याज है और बैंक आपको किस आधार पर बैंक आपको कितना लोन अमाउंट देता है ग्राहक बैंक के हेल्पलाइन नंबर से भी सम्पर्क करके बैंक के लोन से समन्धित किसी भी प्रकार कि जानकारी को प्राप्त कर सकते है

अभी हम आपको इस आर्टिकल में बैंक से लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने,इलाहाबाद बैंक का सभी लोन पर ब्याज कितना है,ग्राहकों को बैंक से लोन के लिए अप्लाई करने के लिए क्या दस्तावेज चाहिए,ग्राहक बैंक से लोन केसे ले सकते है,कस्टमर को इलाहाबाद बैंक कोनसे कोनसे लोन कि सुविधा को उपलब्ध करता है और इलाहाबाद बैंक के सभी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी आपको इस आर्टिकल में देगे जिससे आप बैंक से किसी भी लोन के लिए आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है

इलाहाबाद बैंक लोन सर्विस

इलाहाबाद बैंक लोन अप्लाई – ग्राहकों को इलाहाबाद बैंक सभी तरह के लोन कि सर्विस प्रदान करता है अभी इलाहाबाद बैंक और इंडियन बैंक का विलय कर दिया गया है जिसके कारन आपको किसी भी लोन के लिए आवेदन करने के लिए आप इंडियन बैंक कि ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है ग्राहकों को बैंक लोन में सभी तरह एक लोन उपलब्ध करता है जिनको निचे दिया गया है

  • आईबी गृह ऋण काम्बो – Ib home loan combo
  • आईबी रेन्ट एनकैश – Ib rent encash
  • जमा / जमा के खिलाफ ऋण – Loan against deposit
  • आईबी क्लीन लोन (वेनतभोगी वर्ग के लिए) – IB Clean Loan (For Entrepreneurs)
  • इंड रिवर्स मॉर्टगेज – Ind reverse mortgage
  • आईबी वाहन ऋण – Ib vehicle loan
  • इंड मार्टगेज – Ind martage
  • प्लॉट लोन – Plot loan
  • आईबी होम लोन – IB Home Loan
  • आईबी पेंशन ऋण – Ib pension loan
  • गृह सुधार – Home improvement
  • आईबी होम लोन प्लस – IB Home Loan Plus
  • भारतीय रिजर्व बैंक / एलआईसी नीतियों के एनएससी / केवीपी / राहत बांडों के खिलाफ ऋण / ओडी – Loans / ODs against NSC / KVP / Relief Bonds of Reserve Bank of – इलाहाबाद बैंक लोन अप्लाई –
  • एनआरआई प्लाट ऋण – India / LIC policies
  • एनआरआई गृह ऋण – NRI plot loan
  • IND-COVID- EMERGENCY SALARY LOAN –
  • IND COVID EMERGENCY PENSION LOAN – इंडस्ट्रीज़ आपातकालीन यात्रा ऋण
  • र्पट्टा ककराये र्पर कदए गए मकानोंर्पर ऋण –
  • (English) IB HOME ADVANTAGE
  • (English) IB HOME ENRICH – इलाहाबाद बैंक लोन अप्लाई –
  • (English) EDUCATIONAL LOAN (IBA)
  • गृह ऋण एवं वाहन ऋण हेतु फेस्टिवल बोनान्जा – Festival bonanza for home loan and auto loan
  • Restructuring Of Personal Loan Due To Covid Pandemic – कोविद महामारी के कारण व्यक्तिगत ऋण का पुनर्गठन
  • Jewel Loan – ज्वेल लोन
  • OD Against Gold Jewels – गोल्ड ज्वेल्स के खिलाफ आयुध डिपो
  • IB Loan Against Sovereign Gold Bond – सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के खिलाफ आईबी लोन

इसे भी पढ़े: Jio Phone Me Data Loan Kaise Le

इलाहाबाद बैंक लोन के दस्तावेज

इलाहाबाद बैंक लोन अप्लाई – ग्राहकों को बैंक से किसी भी लोन के लिए अप्लाई करने से पहले कस्टमर के पास लोन से समन्धित दस्तावेज का होना जरूरी है तभी आप बैंक से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है अगर आप बैंक से लोन के लिए अप्लाई करते है तो आपके पास निचे दिए गए सभी दस्तावेज का होना जरुरी है तभी आप बैंक से ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकते है

  • ग्राहक का आधार कार्ड
  • कस्टमर का पेन कार्ड
  • आवेदक कि पासपोर्ट साईज फोटो
  • ग्राहक का 12 महीने का स्टेटमेंट
  • जिस लोन के लिए आवेदन कर रहे है उस लोन से समन्धित सभी दस्तावेज
  • ग्राहक का पहचान पत्र
  • ग्राहक का राशन कार्ड
  • सदस्य का पासपोर्ट
  • ग्राहक का बिजली बिल
  • कस्टमर का मोबाइल नंबर
  • ग्राहक कि इमेल आयडी
  • ग्राहक का ड्राइविंग लाइसेंस

इसे भी पढ़े: Dairy Farm Ke Liye Loan Kaise Le

इलाहाबाद बैंक होम लोन के दस्तावेज

ग्राहक को बैंक से होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए अपनी प्रोपर्टी के सभी दस्तावेज का होना जरूरी है आप तभी बैंक से होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है आपको बैंक से होम लोन लेने पर जो दस्तावेज चाहिए उन कि लिस्ट को निचे दिया गया है

  • व्यवसाय प्रमाणपत्र (रेडी-टू-मूव-इन के मामलों में)
  • प्रॉपर्टी टैक्स की रसीदें, मेंटीनेंस बिल और बिजली बिल
  • सोसायटी / बिल्डर से NOC
  • फ्लैट की खरीद के लिए किए गए एडवांस भुगतान की रसीदें (मूल दस्तावेज़)
  • बिल्डर (मूल दस्तावेज) के साथ रजिस्टर्ड सेल्स एग्रीमेंट, आवंटन पत्र या सेल्स एग्रीमेंट
  • भवन योजना की एक अनुमोदित प्रति (फ्लैटों की खरीद के मामले में मुख्य योजना / फ्लार प्लान )
  • घर के निर्माण की लागत का एक विस्तृत अनुमान
  • राजस्व प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए भूमि टैक्स का भुगतान रसीद और ऑनरशिप प्रमाण पत्र का मूल दस्तावेज़
  • भुगतान रसीद या बैंक खाता की जानकारीजो बिल्डर या विक्रेता को किए गए भुगतान को दर्शाता है

इसे भी पढ़े: SBI Se Personal Loan Kaise Le

इलाहाबाद बैंक होम लोन ऑनलाइन अप्लाई

इलाहाबाद बैंक लोन अप्लाई – कस्टमर Allahabad Bank से लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है अगर आप Allahabad Bank से होम लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते है तो आपको होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने कि जानकारी को निचे स्टेप वाइज दिया गया है जिससे आप बैंक से होम लोन के लिए आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ग्राहकों को बैंक से होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करे

  • ग्राहकों को इलाहाबाद बैंक से होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इलाहाबाद बैंक कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा जो आपको इस तरह से दिखेगा
  • आपको इलाहाबाद बैंक वेबसाइट के होम पेज में लिंक के ओपसन पर क्लिक करना है जिसमे आपको बहुत से ओपसन दिखाई देगे
  • इनमे से आपको ऑनलाइन अप्प्स के ओपसन पर क्लिक करना है
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जो आपको इस तरह से दिखेगा।
  • इस पेज में ऑनलाइन सेवाओ के ओपसन आयगे कि बैंक ग्राहकों को ऑनलाइन सुविधाओ में क्या क्या सेवा प्रदान करता है इनकी जानकारी को आप यह देख सकते है
  • अभी आपको इस पेज में apply online for loans के ओपसन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जो आपको नया पेज इस तरह से दिखेगा
  • अभी इस नये पेज में लोन अप्लाई का application फॉर्म ओपन हो जायेगा
  • जिसमे आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सबमिट करना है
  • फॉर्म में आपको सबसे पहले अपना नाम, आपका मोबाइल नंबर,इमेल आयडी,आपकी तहसील का नाम,आपका स्थाई पता,इसके बाद आपको अपना होम लोन को सिलेक्ट करना है
  • इसके बाद आपको कितना होम लोन चाहिए उसका अमाउंट को दर्ज करना है
  • इसके बाद आपको अपना राज्य,आपका जिला,आपके क्षेत्र को सिलेक्ट करना है जहा पर इलाहबाद बैंक कि शाखा है जिसमे आप को लोन के लिए अप्लाई करना है
  • अभी आपको साईड में दिया गया केप्च कोड इसमें दर्ज करना है और निचे दिए गए सबमिट के ओपसन पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके लोन कि ऑनलाइन आवेदन करने कि प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी
  • इसके बाद बैंक लोन कि जानकारी को आप कि इमेल आयडी पर और मोबाइल नंबर पर भेज देगा
  • इसके बाद आप अपने क्षेत्र के नजदीकी बैंक शाखा से भी अपने होम लोन से समन्धित जानकारी को प्राप्त जकर सकते है

इसे भी पढ़े: Startup India Se Loan Kaise Le

इलाहाबाद बैंक लोन स्टेट्स केसे चेक करे

इलाहाबाद बैंक लोन अप्लाई – ग्राहक इलाहाबाद बैंक से अगर किसी भी लोन का ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किया है और अपने लोन का स्टेट्स/स्थिति को चेक करना चाहते है तो आप इलाहाबाद बैंक कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने लोन का स्टेस चेक कर सकते है इलाहाबाद बैंक से लोन का स्टेट्स/स्थिति को ऑनलाइन चेक करने कि जानकारी को आपको निचे ड़तेप वाइज दी गई है जिससे ग्राहक लोन का स्टेट्स आसानी से चेक कर सकते है स्टेट्स चेक करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे

  • इलाहाबाद बैंक से ग्राहक को लोन का स्टेट्स ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इलाहाबाद बैंक कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसके बाद वेबसाइट का होम पेज आपके सामने ओपन हो जायेगा जो आपको इस तरह से दिखेगा
  • इसके बाद आपको इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको लिंक  का ओपसन दिया गया है इस लिंक के ओपसन पर आपको जाना है
  • लिंक पर जाने के बाद आपके सामने ओपसन ओपन होगे
  • जिसमे से आपको ऑनलाइन अप्प्स  के ओपसन पर क्लिक करना है
  • जिसके बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन हो जायेगा यह पेज आपको इस तरह से दिखेगा
  • इस पेज में आपको  Loan Application Status के ओपसन पर क्लिक करना है इस ओपसन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जो आपको इस तरह से दिखेगा
  • अभी आपको इस पेज में अपने आवेदन फॉर्म का नंबर और आवेदन फॉर्म में किये गए रजिस्टर मोबाइल नंबर को दर्ज करना है
  • जिसके बाद निचे दिया गया केप्चा कोड को इसमें दर्ज करना है
  • केप्चा कोड को इसमें दर्ज करने के बाद आप अपने आवेदन का स्टेट्स देख सकते है

इसे भी पढ़े: Pradhan Mantri Loan Kaise Le

इलाहाबाद बैंक हेल्पलाइन नंबर – Allahabad Bank Helpline नंबर

  • इलाहाबाद बैंक लोन अप्लाई – ग्राहक इलाहाबाद बैंक से अपने अकाउंट का बलेंश चेक करने के लिए – 081087 81085 / 092895 92895 पर कॉल करके या SMS करेक अपने खाते का बलेंश चेक कर सकते है
  • फर्जी डिजिटल लेनदेन के मामले में सभी डिजिटल चैनलों को ब्लॉक करें: ग्राहक एसएमएस भेज सकते हैं 092310 00001 या 092895 92895 पर ब्लॉक करें डिजिटल चैनलों (डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI) के माध्यम से आगे के लेनदेन को ब्लॉक करने के लिए इन नंबर पर SMS कर सकते है
  • बैंक कि अन्य किसी भी जानकारी के लिए ग्राहक बैंक के राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर 1800 425 00 000 पर कॉल करके इलाहाबाद बैंक से समन्धित किसी भी जानकारी को प्राप्त कर सकते है
  • ग्राहक इलाहाबाद बैंक कि एटीएम मशीन और बैंकिंग शाखा के लिए इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते है
  • इंडियन बैंक बलेंश चेक नंबर क्या है ? – 081087 81085 / 092895 92895 पर कॉल करके या SMS करेक अपने खाते का बलेंश चेक कर सकते है
Credit: Technical Gyan

निष्कर्ष

उस आशा करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल आपके प्रश्नों का उत्तर देगा। और यह इलाहाबाद बैंक से आपको लोन देने में बहुत मदद करेगा। हमने इलाहाबाद बैंक से लोन कैसे लें? इसके विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देने की कोशिश की है।

इसे भी पढ़े: Bharat Pe Loan Kaise Le

दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते हैं हमारे साथ बने रहने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top