Axis बैंक पर्सनल लोन कैसे लें? – Axis Bank Se Personal Loan Kaise Le

Axis Bank Se Personal Loan Kaise Le: Axis बैंक एक बहुत बड़ा प्राइवेट बैंक है सन 1999 यूटीआई बैंक के नाम से जाना जाता था बैंक अपने को बहुत अच्छी बैंकिंग सर्विसेज देता है जैसे लोन ,सेविंग अकाउंट ,इन्सुरांस ,क्रेडिट कार्ड ऐसी बहुत सी प्रकार बैंकिंग सर्विसेज दी जाती है और यह बैंक बहुत से प्रकार के लोन भी देता है जैसे ; home loan car loan , business loan ,personal loan ,ऐसे बहुत से प्रकार के loan एक्सिस बैंक द्वारा दिए जाते है और बहुत सी व्यक्तिगत जरुरत को पूरा करने के लिए सस्ते इंटरेस्ट रेट पर personal loan देता है|

Axis Bank Se Personal Loan Kaise Le

जैसे  घर की मरम्मत, छुट्टियाँ मनाने, शादी के लिए और मेडिकल इमरजेंसी आदि में एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की राशि का इस्तेमाल कर सकते है यह बैंक 1 से 5 साल के लिए 50,000 रु. से लेकर 15 लाख रु. तक का पर्सनल लोन (Personal Loan) देता है तो कोई भी person जिसको पैसो की जरुरत है वह Axis Bank Personal Loan ले सकता है इस आर्टिकल में हम आपको Axis Bank Personal Loan के बारे में विस्तार से बतायेंगे।

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन क्या है

Axis Bank Personal Loan :- एक Personal Loan एक ऐसा loan है जिसे आप अपने Credit History और इनकम के आधार पर दिया जाता हैं पर्सनल लोन को कभी-कभी signature लोन या Unsecured Loans कहा जाता है क्योंकि आमतौर पर व्यक्तिगत ऋण को Secured करने के लिए किसी चीज की जरुरत नही पड़ती है।

Personal Loan होम loan and auto loans से काफी आसानी से मिल जाता है पर्सनल लोन लगभग किसी भी चीज़ के लिए का उपयोग कर सकते हैं (Axis Bank Personal Loan for salaried), लेकिन केवल उतना ही उधार लेना बुद्धिमानी है जितना आपको जरूरत है – और केवल उन चीजों के लिए जो आपके वित्त को बेहतर बनाती हैं या आपके जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालती हैं।

Axis Bank बैंक पर्सनल लोन विशेषताएं

Features of Axis Bank Personal Loan :- Axis Bank इंडिया का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक में से एक है  इसके पर्सनल लोन की बहुत सी विशेषताएं जैसे ;-

  • लोन राशि: एक्सिस बैंक (Axis Bank) 50,000 रु. से 15 लाख रु. तक loan देता है
  • विशेष ऑफर: यदि आप पहले से ही एक्सिस बैंक के अकाउंट होल्डर है तो आपको कम इंटरेस्ट रेट पर लोन दिया जाता है
  • भुगतान अवधि:Axis Bank Personal Loan (Personal Loan) के भुगतान की अवधि 12 से 60 महीने तक होता है जिस से आसानी से loan चूका सकते है
  • शीघ्र मंज़ूरी: एक्सिस बैंक के पर्सनल लोनलेने के लिए न्यूनतम दस्तावेज की आवश्यकता होती है और योग्यता मानदंडों को पूरा करने पर तुरंत लोन पास कर दिया जाता है
  • बैलेंस ट्रांसफर: अगर आप कोई लोन चुका रहे हैं जिसकी ब्याज दर ज़्यादा है, तो आप एक्सिस बैंक से कम ब्याज दर पर लोन लेकर वो लोन चुका सकते हैं

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के लिए पात्रता मापदंड

 :- Axis Bank Personal Loan द्वारा बिज़नेस लोन के लिए कुछ पात्रता मापदंड बनांये गये है उनको पूरा करने पर ही बैंक द्वारा loan दिया जाता है जैसे ;

  • नौकरीपेशा कर्मचारी नौकरीपेशा डॉक्टर विभिन्न पब्लिक और प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारी सरकारी सेक्टर के कर्मचारी सभी लोन ले सकते है
  • आवेदक की आयु  कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और मैच्योरिटी के समय 60 वर्ष होनी चाहिए  Axis Bank personal loan interest rate
  • आवेदक के पास न्यूनतम मासिक आय 15,000 रु. या इससे अधिक होना चाहिए |
  • आवेदक के पास अपने सभी दस्तावेज होने चाहिए

Axis Bank पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

Documents required for Axis Bank personal loan :- एक्सिस बैंक पर्सनल लोन का लाभ उठाने के लिए दस्तावेज़ अलग-अलग हो सकते हैं। विभिन्न बिज़नेस लोन के आधार पर दस्तावेज़ अलग-अलग होंगे।

Normal

  • लोन आवेदन फॉर्म
  • KYC दस्तावेज़ (पहचान प्रमाण और पता प्रमाण)
  • आय प्रमाण (नई 2 सैलरी स्लिप)
  • पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन(SI) अनुरोध / इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सेवा (ECS) के साथ लोन एग्रीमेंट

भुगतान के तरीके के आधार पर

  • ECS / SI भुगतान के लिए: 3 सिक्योरिटी पोस्ट डेटेड चेक (PDC)
  • PDC भुगतानके लिए: लोन अवधि के बराबर PDC
  • ECS भुगतानके लिए: कैंसल चेक

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरें

  • ब्याज दर :- 11.49% – 17.49%
  • ऋण राशि :-  50,000 रु. से 15 लाख रु.  और कोई सीमा नहीं, क्रेडिट स्कोर, आय, पुनर्भुगतान क्षमता आदि पर निर्भर करती है
  • ऋण की अवधि :-  5 वर्ष तक
  • 1 वर्ष के MCLR पर जो बढ़ा :- 3.75-15.75%
  • प्रभावी दर :- 12-24%

Axis Bank पर्सनल लोन फीस और शुल्क

  • ब्याज दर :- 11.49% – 17.49%
  • चेक रिटर्न :- ₹ 500
  • चेक स्वैप शुल्क :- ₹ 500 + जीएसटी
  • समय पर EMI ना देने पर ब्याज :- 24% प्रति वर्ष से अधिक यानी 2% प्रति माह
  • डुप्लिकेट स्टेटमेंट जारी करने का शुल्क :- ₹ 250 + जीएसटी
  • लोन एग्रीमेंट / दस्तावेजों की फोटोकॉपी का फिर से जारी करना :- ₹ 250 + जीएसटी
  • क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनी (CIC) रिपोर्ट जारी करने का शुल्क :- ₹ 50
  • डुप्लीकेट NOC :- ₹ 500
  • स्टैंप ड्यूटी शुल्क :- राज्य स्टाम्प अधिनियम के अनुसार

एक्सिस बैंक लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन

 How To Online Apply for Axis Bank Personal Loan  :- कोई भी person यदि Axis Bank Personal Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है (Axis Bank Personal Loan Kaise le) तो वह बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकता है ।

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर

 1-860-419-5555 या 1-860-500-5555

NRI इस 91-22-67987700 नंबर के माध्यम से बैंक से संपर्क करे

निष्कर्ष

 दोस्तों हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा बताए कि तमाम जानकारियों से अब तक आपके प्रश्नों का उत्तर आपको मिल गया होगा। एक्सिस बैंक से लोन कैसे ले के विषय में हमने विस्तार पूर्वक सभी मापदंडों की चर्चा की है, हमने बताया कि एक्सिस बैंक से कितना लोन लिया जा सकता है एक्सिस बैंक से लोन लेने की पात्रता क्या है तथा इस की क्या-क्या विशेषताएं हैं। हमारे साथ बने रहने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top