श्रेणी अनुनादी परिपथ में बैण्ड चौड़ाई : श्रेणी LCR अनुनादी परिपथ में दो आवृत्तियाँ ऐसी होती है जिनके मध्य शक्ति क्षय का मान कुल शक्ति क्षय का आधा होता है इन आवृतियों को अर्द्ध शक्ति आवृत्तियाँ कहते है तथा इन दोनों आवृत्तियों के अन्तर को श्रेणी अनुनादी परिपथ में बैण्ड चौड़ाई कहते है।
माना f1 तथा f2 दो ऐसी आवृत्तियाँ जिनके मध्य शक्ति क्षय का मान परिपथ में कुल क्षय का आधा होता है अत: f1 तथा f2 को अर्द्ध शक्ति आवृत्तियाँ कहते है तथा f1 तथा f2 के अंतर को श्रेणी अनुनादी परिपथ में बैण्ड चौड़ाई कहते है।
अत:
बैण्ड चौड़ाई = f2 – f1
श्रेणी अनुनादी परिपथ में बैण्ड चौड़ाई ज्ञात करने के लिए निम्न सूत्र काम में लिया जाता है
Remark:
दोस्तों अगर आपको इस Topic के समझने में कही भी कोई परेशांनी हो रही हो तो आप Comment करके हमे बता सकते है | इस टॉपिक के expert हमारे टीम मेंबर आपको जरूर solution प्रदान करेंगे|