बाइक के लिए लोन कैसे लें? – Bike Ke Liye Loan Kaise Le

Bike Ke Liye Loan Kaise Le: EMI Bike Loan Process: आम मिडिल क्लास भारतीयों के लिए कार खरीदना मुश्किल होता है इसलिए इनका सबसे पसंदीदा वहान टू-व्हीलर है। लेकिन सभी के पास इतना कैश नहीं होता है कि वह शोरूम में जाकर झट से बाइक खरीद लें।

ऐसे लोगों के लिए EMI पर बाइक लेना सबसे बढ़िया विकल्प होता है। लेकिन जिन्हें यह नहीं पता कि Two Wheeler Loan Kaise Le? (How to Get Two Wheeler Loan?) उन्ही के लिए खासकर हमारा ये लेख है।

Bike Ke Liye Loan Kaise Le

आज के इस लेख में हम आपको बतएंगे की Bike Loan Kaise Le? और बाइक लोन लेते समय कौन सी बातों का ध्यान रखना होगा?, डॉक्यूमेंट क्या देने होंगे? (Documents for Bike Loan in Hindi), बाइक लोन पर ब्याज दर क्या है? (Bike Loan Interest Rates in Hindi) Two Wheeler Loan से संबंधित ऐसी ही तमाम जानकारी आपको बताने जा रहे है।

टूव्हीलर लोन के लिए कुछ जरूरी बातें?

  • बाइक लोन को मिनीमन डाक्यूमेंट्स के साथ अप्रूव कर दिया जाता है। लेकिन Bike Loan लेने से पहले आपको ब्याज दर, लोन चुकाने की समय अवधि, भुगतान की शर्तें आदि पर ध्यान जरूर देना चाहिए।
  • आजकल सभी प्रकार के बैंक या वित्तीय संस्थान टू-व्हीलर लोन की पेशकश करते है। सभी बैंकों की ब्याज दर और दिए जाने वाले ऑफर भिन्न हो सकते है।
  • अगर आप बाइक लोन समय पर नहीं चुकाते है तो फाइनेंस कंपनी के पास आपके वाहन को जब्त करने का अधिकार होता है। इसलिए अपनी किश्तें समय पर चुकाएं।
  • जिनका CIBIL Score लो है या क्रेडिट स्कोर कम है वह भी बाइक लोन बड़ी आसानी से ले सकते है। क्योंकि बाइक लोन Secured Loan होते है।
  • Bike Loan के लिए सभी फाइनेंस कंपनियों का मानदंडों अलग अलग होता है, हालांकि कुछ ऐसे मानदंड हैं जो ज्यादातर फाइनांस कंपनियां अपनाती है।

टू-व्हीलर लोन के लिए पात्रता

– bike Loan लेने वाला व्यक्ति वेतनभोगी या बिजनेस करने वाला होना चाहिए। व्यक्ति को आय के स्रोत का प्रमाण देना होगा।

  • – व्यक्ति को पिछले 6 महीने का आय प्रमाण पत्र या वेतन क्रेडिट प्रमाण देना होता है।
  • – बाइक लोन के लिए आवेदनकर्ता को पहचान और पते का कागज देना अनिवार्य है।
  • – आवेदनकर्ता की उम्र 21 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
  • – नौकरी करने वाले व्यक्ति की वार्षिक आय 84000 रूपए होनी चाहिए।
  • – Self Employed के लिए वार्षिक आय 72000 रूपए होनी चाहिए।
  • – नौकरी करने वाला व्यक्ति को नौकरी करते हुए कम से कम साल होना चाहिए।
  • – आवेदनकर्ता अपने वर्तमान निवास स्थान पर कम से कम साल से रहता होना चाहिए।

बैंक या फाइनेंस कंपनी कितना बाइक लोन देती है?

हर फाइनेंस कंपनी या बैंक के शर्ते अलग अलग होती है। कुछ फाइनेंस कंपनियां बाइक की कीमत का 90 प्रतिशत लोन देती है तो कुछ 70 प्रतिशत ही देती है। वैसे ज्यादातर बैंक या फाइनेंस कंपनी एक्स शोरूम कीमत पर लोन देती है।

उदाहरण से समझिए –

मानकर चलिए कि आप कोई बाइक 85000 रुपए की खरीदना चाहते है। अगर बैंक आपको 80 प्रतिशत लोन देगा तो यह रकम 68000 रुपए हुई। बाकी का शेष 17 हजार रुपए आपको डाउन पेमेंट के तौर पर देना होगा।

टूव्हीलर लोन की ब्याज दरें

सभी बैंक और फाइनेंस कंपनी का इंटरेस्ट रेट अलग अलग होता है। प्राइवेट बैंक की ब्याज दर सामान्यतः अधिक होती है। अमूमन बाइक लोन की ब्याज दरें 8 प्रतिशत से लेकर 16 प्रतिशत तक होती है। ब्याज दर आपके CIBIL Score पर भी निर्भर करता है। अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो कंपनी आपके लिए ब्याज दर बढ़ा सकती है। वहीं बढ़िया सिबिल स्कोर होने पर ब्याज दर कम हो सकता है। हम यहां आपको प्रमुख बैंकों की ब्याज दरों की सूची बता रहे है।

  • Central Bank – 7.25% से शुरू
  • Bank of India – 7.35% से शुरू
  • Punjab National Bank – 8.45% से शुरू
  • J&K Bank – 8.70% से शुरू
  • Punjab & Sind Bank – 8.80% से शुरू
  • Canara Bank – 9.00% से शुरू
  • IDBI Bank – 9.80% से शुरू
  • Union Bank – 9.90% से शुरू
  • Bank of Maharashtra – 10.05% से शुरू
  • Indian Overseas Bank – 10.05% से शुरू
  • State Bank of India – 10.25% से शुरू
  • Axis Bank – 10.80% से शुरू
  • South Indian Bank – 10.95% से शुरू
  • Bank of Baroda – 11% से शुरू
  • Yes Bank – 12% से शुरू

टूव्हीलर लोन के लिए दस्तावेज

  • – एड्रेस प्रूफ – राशन कार्ड, बिजली बिल, पासपोर्ट या आधार कार्ड
  • – पहचान पत्र – पासपोर्ट, पैन कार्ड, या आधार कार्ड
  • – पेनकार्ड
  • – दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • – इनकम प्रुफ
  • – Form 16, या इनकम टैक्स रिटर्न
  • – पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप

लोन चुकाने की अवधि कितनी होती है?

यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितने महीने की किश्त करवाना चाहते है। अमूमन बाइक लोन 12 महीने से लेकर 60 महीने की अवधि के लिए मिल जाता है। कुछ बैंक इससे ज्यादा समय के लिए भी लोन देते हैं। Bike Ke Liye Loan Kaise Le

Bike Loan Kaise Le? | How to apply for bike लोन

Bike Loan के लिए आप किसी बैंक या वित्तीय संस्थान मे आनलाइन या आफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं। यदि आप आनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप अपनी पसंद के बैंक या वित्तीय संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टू व्हीलर लोन अप्लाई कर सकते हैं।

इतना करने के बाद बैंक से आपके डाक्यूमेंट वैरिफिकेशन के लिए पहले काॅल आएगी फिर आपके घर पर भी विजिट करके सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी। इसके लिए आपको बताना होगा कि आप कौन सी बाइक लेना चाहते हैं, बाइक की कीमत कितनी है, आप कौन से डीलर से बाइक खरीद रहे हैं। इन सब की जानकारी लोन अप्लाई करते समय जरूरत पड़ती है। Bike Ke Liye Loan Kaise Le

अगर आप आफलाइन आवेदन करते हैं तो आपको किसी बैंक या वित्तीय संस्थान के आफिस जाकर टू व्हीलर लोन एप्लीकेशन भरनी होगी। जिसमें अपनी सामान्य जानकारी जैसे नाम, पता, वार्षिक सैलरी, आदि के साथ साथ बाइक का नाम, डीलर का नाम, ऑन रोड प्राइस या शोरूम प्राइस, आपको कितना लोन चाहिए, कितने दिनों के लिए लोन लेना है इन सबकी जानकारी देनी होती है।

साथ ही सभी जरूरी दस्तावेज भी लगाने होते हैं। इसके बाद बैंक अधिकारी आपके आवेदन की जांच करता हैं व सबकुछ सही होने पर आपका बाइक लोन अप्रुव कर दिया जाता हैं।

आप चाहे तो बाइक शोरूम से भी लोन पर बाइक ले सकते है। आजकल सभी शोरूम में लोन एजेंट होते है जो आपको वहां पहुंचने पर लोन से संबंधित सभी तरह की जानकारी देते है।

यह भी पढ़े:

Source: MKN Tuber

निष्कर्ष

 दोस्तों हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई विस्तार पूर्वक जानकारी आपके प्रश्नों का उत्तर दे पाएगी जिसमें हमने बाइक लोन से संबंधित जानकारी प्रस्तुत की है|हमारे आज के इस आलेख में हमने बताया कि बाइक लोन लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होगी तथा किन किन बैंक से लोन लिया जा सकता है|

और भी तमाम तरह की जानकारी हमने देने की कोशिश की है हमें आशा है कि हमारा यह लेख आपको पसंद आएगा हमारे साथ बने रहने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top