B.Sc Agriculture me Career Kaise Banaye

दोस्तों क्या आप भी B.Sc Agriculture me career बनाना चाहते हैं ? क्या आप का भी है इंटरेस्ट कृषि सम्बंधित फील्ड में? क्या आप फार्मिंग को as a career आगे ले जाना चाहते हैं? तो दोस्तों आज की यह पोस्ट आपके लिए है। इस पोस्ट में आज हम B.Sc Agriculture से जुड़ी सारी डिटेल्स देंगे।

B.Sc Agriculture me Career Kaise Banaye

मसलन

  • Career Scope in Agriculture in India,
  •  Career options in B.Sc Agriculture,
  •  Qualification for B.Sc Agriculture Courses,
  • Courses for B.Sc Agriculture
  • Best institute for B.Sc Agriculture,
  •  Jobs in B.Sc Agriculture

चलिए दोस्तों शुरू करते हैं यह समझना कि B.Sc Agriculture me Career kaise banaye…..

Career Scope in B.Sc Agriculture in Hindi

जैसा कि सभी जानते हैं भारत एक कृषि प्रधान देश है। आंकड़ों की बात करें तो 2019 -20 में जीडीपी में Agriculture की हिस्सेदारी 17..8 % रही है। साल 2020 के कोरोना महामारी दौरान जबकि विश्वभर की अर्थव्यवस्था गिरती जा रही थी,  भारत की जीडीपी में 7.8% की गिरावट दर्ज की गयी उस समय भी Agriculture के क्षेत्र में 3.4% की ग्रोथ पायी गयी है। साथ ही यह भी  कहा जा रहा कि बढ़ते सालों में यह हिस्सेदारी बढ़ने के आसार हैं।

इस तरह हम कह सकते हैं कि B.Sc Agriculture एक ऐसा करियर जहाँ स्कोप की सम्भावना लगातार बनी रहेगी। आज Agriculture से जुड़े किसी भी व्यवसाय में या कृषि में Agriculture Experts की जरूरतें बढ़ती जा रही हैं।

जीडीपी में agriculture की भागीदारी बढ़ाने के लिए देश को Agriculture से जुड़े युवाओं का साथ चाहिए। वे जो नयी तकनीकी से नयी क्रांति ला सकते हैं, वे जो हमारी पुराने संसाधनों का महत्व बता सकते हैं। इसलिए अगर आप B.Sc Agriculture as a Career चुनना चाहते हैं, तो आपके लिए यहाँ करियर की अपार सम्भावनाएं हमेशा हैं।

अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि B.Sc Agriculture me career में के लिए हमें किस तरह के अवसर मिलते हैं।

एग्रीकल्चर के क्षेत्र में करियर की बात की जाए तो यहाँ फार्मिंग के अलावा भी आप कई सेक्टर्स में काम कर सकते हैं –

  • बागवानी
  • मृदा विज्ञान
  • खाद्य विज्ञान
  • पोल्ट्री
  • डेयरी

Career Options in B.Sc Agriculture in Hindi

दोस्तों अब आप जानना चाह रहे होंगे कि B.Sc Agriculture में करियर बनाने पर हमें exactly क्या – क्या और किन रूपों में अवसर मिलते हैं।

दोस्तों यह एक versatile field है। इसे as a career लेके आगे बढ़ने पर आपको कई तरीक़े की Job Profiles in B.Sc Agriculture देखने को मिलती हैं।

  • टीचर
  • एग्रीकल्चर साइंटिस्ट
  • एग्रीकल्चर ऑफिसर
  • फ़ूड माइक्रो बायोलॉजिस्ट
  • एनवायरनमेंट कंट्रोल्स इंजीनियर
  • बैंक एग्रीकल्चर लोन ऑफिसर
  • सीड टेक्नोलॉजिस्ट
  • प्रोडक्शन मैनेजर
  • फील्ड ऑफिसर
  • फ़ूड रिसर्चर
  • पैथोलोजिस्ट
  • मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
  • फर्टीलाइजर सेल्स रिप्रेजेंटेटिव
  • फील्ड ऑफिसर
  • इंटेरोलॉजिस्ट
  • अरगोनोमिस्ट
  • मेटेरोलॉजिस्ट
  • क्रॉप साइंटिस्ट
  • फिशरी मैनेजर
  • सॉइल सुपर वाइजर
  • एग्रीकल्चर फ़ूड साइंटिस्ट
  • सॉइल इंजीनियर
  • मीडिया मैनेजर
  • बोटानिस्ट
  • एग्रीकल्चर सेंटर स्पेशलिस्ट
  • बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर
  • प्लांट मैनेजर
  • लैब टेक्नीशियन
  • रिसर्च ऑफिसर

इसके अलावा फार्मिंग करके अपनी एजुकेशन का यूज़ करके फार्मर बन जाना हमेंशा ही एक बेहतरीन ऑप्शन होता है।

दोस्तों आपके मन में अब आ रहा होगा कि हम इन जॉब्स को कहाँ ले सकते हैं या किन क्षेत्रों में B.Sc Agriculture students की माँग होती है।

Agriculture Jobs in India

एग्रीकल्चर के फील्ड में आपको दो तरह की जॉब्स मिल सकती है।

  1. प्राइवेट सेक्टर में
  2. गवर्नमेंट सेक्टर में

अब हम इन दोनों सेक्टर्स के जॉब के बारे में देखेंगे-

  1. Agriculture Jobs in Private Sector
  2. प्राइवेट बैंक
  3. एग्रीकल्चर मार्केटिंग
  4. प्राइवेट कॉलेज
  5. यूनिवर्सिटी
  6. एग्रो इंडस्ट्रीज
  7. फर्टीलाइजर कम्पनी
  8. माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन्स
  9. एग्री बॉयोटेक आर्गेनाईजेशन
  10. एग्रीकल्चर फाइनान्स सेक्टर
  11. Agriculture Jobs in Government Sector
  12. रिसर्च
  13. काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एन्ड इंडस्ट्रियल रिसर्च
  14. फ़ूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
  15. नार्थ ईस्टर्न रीजन एग्रीकल्चर मार्केटिंग कॉर्पोरेशन
  16. मिनिस्ट्री ऑफ वाटर एन्ड एनवायरनमेंट
  17. मेटेरोलोगिकल डिपार्टमेंट
  18. नेशनल डेरी डेवलपमेंट बोर्ड
  19. स्टेट फॉर्म्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
  20. नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन
  21. नाबार्ड
  22. कृषि विज्ञान केंद्र
  23. स्टेट एग्रीकल्चर एंड एनिमल हसबेंडरी मिनिस्ट्री एन्ड डेवलपमेंट
  24. नेशनल सीड कॉर्पोरेशन
  25. इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट
  26. इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च
  27. एग्रीकल्चर फाइनेंस कॉर्पोरेशन
  28. सॉइल टेस्टिंग सेंटर

दोस्तों अभी तक आपने समझा कि आपको Bsc Agriculture में कैसी और कहाँ जॉब मिल सकती है। अब हम आपको कंपटीटिव exams के बारे में बताएंगे।

B.Sc Agriculture के बाद Government & Private Jobs

बीते कुछ वर्षों में Agriculture industry में प्रोफेसशनल्स की बढ़ती माँग के चलते इस क्षेत्र में जॉब्स की भरमार है। modernization के इस दौर में कृषि अछूता नहीं है। जिसके कारण नए -नए बीजों, कम लागत पर अच्छी फसल और अच्छी ग्रोथ के लिए इसके स्कोप को बढ़ते हुए देखा जा सकता है।

हम बताना चाहेंगे कि इस क्षेत्र में मिलने वाली सरकारी नौकरियाँ एंट्रेंस के आधार पर और प्राइवेट नौकरियाँ आपके रिज्यूम और कैंपस प्लेसमेंट के आधार पर होती हैं। इसलिए इस फील्ड में कोई भी कोर्स करने से पहले एक बार उस कॉलेज के बारे में जानकारी जरूर जुटा लें।

फिलहाल हम आपको नीचे हर तरह की जॉब्स के बारे में बताने वाले हैं तो इसे ध्यान से समझें –

Central Government Agriculture Jobs after B.Sc Agriculture

  1. CWC – Junior Technical Assistant & Junior Superintendent
  2. FCI – Assistant Grade -3
  3. UPSC – IFS
  4. IFFCO – AGT ( Agriculture Graduate Trainee)
  5. RRB – SO – Agriculture Officer ( A.O.)
  6. SSC
  7. CCI – Junior Assistant
  8. FSSAI – Food Inspector
  9. NSC – Junior Trainee & Senior Agriculture Trainee

State Agriculture Jobs after B.Sc Agriculture–

  1.  Technical Assistant/ Ministry of Agriculture & Farmers Welfare
  2. Cane Supervisor
  3. State PCS
  4. State Forest Department
  5. State Seed Department
  6. Village Agriculture Assistant
  7. Agriculture Officer
  8. Agriculture Extension Officer
  9. Horticulture Development Officer
  10. State Warehouse Corporation

Qualification for B.Sc Agriculture

इस कोर्स में एडमिशन के लिए स्टूडेंट को किसी भी स्ट्रीम से 12th उत्तीर्ण करना होता है। इसके बाद अच्छे कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। कुछ कॉलेज मेरिट के बेस पर सीधे एडमिशन भी लेते हैं।

दोस्तों B.Sc  Agriculture की पढ़ाई के बाद आपके पास अपने करियर को और ऊँचा मुकाम देने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं। मसलन

  • MSc in Agriculture
  • Master in Agroecology
  • Master of Food Science and Agribusiness
  • MBA in Agribusiness
  • MSc in Plant Pathology
  • MBA in Agriculture
  • Master in Agricultural Engineering
  • Master in Environmental Agricultural Science
  • Master in Sustainable Agriculture
  • Master in Agronomy
  • MSc in Agricultural Economics
  • MSc Agric in Genetics
  • Master in Plant Science

Best Agriculture Institute in India

  1. एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, मेरठ
  2. शिवजी यूनिवर्सिटी, महाराष्ट्
  3. आचार्य नागार्जुन इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट, दिल्ली
  4. देश भगत यूनिवर्सिटी, पंजाब
  5. पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
  6. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
  7. मेबाड यूनिवर्सिटी, राजस्थान
  8. बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर एंड इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी, इटावा
  9. सरदार बल्लभभाई यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, मेरठ
  10. बिरसा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, झारखंड
  11. महात्मा ज्योतिराव फुले यूनिवर्सिटी, राजस्थान
  12. जूनागढ़ एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, गुजरात
  13. जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश
  14. इंदिरागांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी दिल्ली
  15. अमृतसर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
  16. तमिलनाडु एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी
  17. महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ, पुणे
  18. गोविंद बल्लभपंत एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, पंतनगर
  19. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, बिहार

इसे भी पढ़े:

B.Sc Agriculture Course Details in Hindi

Credit: Annu Miss

दोस्तो इस तरह हमने बताया कि B.Sc Agriculture me career kaise banaye के लिए आपको क्या करना होता है। शार्ट में कह सकते हैं कि किसी अच्छे कॉलेज से कोर्स पूरा करने के बाद आप कैंपस सेलेक्शन के जरिये प्राइवेट फील्ड में जा सकते हैं या फिर कंपटीटिव एग्जाम देकर सरकारी जॉब्स कर सकते हैं। इसके अलावा अपने आगे की पढ़ाई जारी रखकर रिसर्च के क्षेत्र में या फ्रीलांस के तौर पर काम कर सकते हैं।

B.Sc Agriculture me salary की बात करें तो यहाँ प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों ही सेक्टर्स में सैलरी 30k से लेकर 1 लाख तक भी होती है।

इस तरह B.Sc Agriculture as a Career एक बेहतरीन स्कोप है आपके लिए। हम आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए useful रही होगी। अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज कमेंट सेक्शन में हमें बताएँ और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top