Coral Contactless Credit Card kaise apply kare: आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक कोरल कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड आधुनिक तकनीक का कार्ड है। सुरक्षा के नज़रिय से ये कार्ड बहतर है क्योंकि इस कार्ड में कॉन्टैक्टलेस तकनीक है तो कार्ड को स्वाइप करने के बजाए मशीन के ऊपर कार्ड दिखाकर भी भुगतान किया जा सकता है। ये कार्ड लाइफस्टाइल से संबंधित कई ऑफर और रिवॉर्ड प्रोग्राम भी देता है। Coral Contactless Credit Card kaise apply kare
Coral Contactless Credit Card kaise apply kare
ICICI बैंक कोरल कॉन्टैकलेस कार्ड की विशेषताएँ और लाभ इस प्रकार हैं:
- कार्डधारक को डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज में मुफ्त प्रवेश मिलेगा.
- हर महीने 2 मुफ्त फिल्म टिकट.
- हर तीन महीने में डोमेस्टिक रेलवे लाउंज में एक बार मुफ्त प्रवेश.
- प्रति वर्ष कार्ड को एक साल पीर होने पर 10,000 पेबैक पॉइंट पाएं.
- भारत के 25000 रेस्टुरेंट में खानपान पर 15% की छूट.
- HPCL पेट्रोल पम्पों पर फ्यूल भराने पर 1% फ्यूल सर्चाज माफ़. अधिकतम 4000 रु. ताका का फ्यूल खरीदने पर छूट दी जाएगी.
- फ्यूल को छोड़कर किसी भी तरह की खरीदारी के लिए कार्ड द्वारा प्रति 100 रु. के खर्च पर 2 पेबैक पॉइंट पाएं. इंश्योरेंस और यूटिलिटी बिल पर प्रति 100 रु. खर्च पर 1 पेबैक पॉइंट.
- ये एक कॉन्टैकलेस कार्ड है, इसे स्वाइप करने के बजाए मशीन के ऊपर कार्ड दिखाकर भी भुगतान किया जा सकता है इसलिए ये अधिक सुरक्षित है.
योग्यता
आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए और उसकी उम्र न्यूनतम 23 वर्ष होनी चाहिए। नौकरीपेशा व्यक्ति को अपनी सैलरी स्लिप और अपना व्यवसाय करने वाले व्यक्ति को आयकर रिटर्न की कॉपी देनी होगी। आय प्रमाण पत्र के अलाव आवेदक को पहचान और पते का प्रमाण पत्र भी बैंक को देना होगा।
आवेदन
पैसाबाज़ार.कॉम पर आप इस कार्ड के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं:
- पैसाबाज़ार.कॉम के क्रेडिट कार्ड विकल्प पर क्लिक करें.
- मांगी गई जानकारी भरें जैसे, पिनकोड, मासिक आय आदि.
- इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड की एक लिस्ट मिलेगी. अगर आप रिगालिया क्रेडिट कार्ड के लिए योग्य होंगें तो वो आपको लिस्ट में मिल जाएगा.
- अपनी योग्यता जानने के लिए ‘Check Eligibility’ पर क्लिक करें, और मांगी गई जानकारी भरें.
- अगर आप योग्य होंगें तो आप एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जमा कर दें.
इसके बाद बैंक अधिकारी आपको दस्तावेजों के लिए संपर्क करेगा। आपके द्वारा दिए गए दस्तावेजों की बैंक जांच करेगा। अगर सब सही होता है तो आपको दिए गए पते पर 15 दिन में कार्ड मिल जाएगा।
इसके अलावा, आप सीधा ICICI बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। Coral Contactless Credit Card kaise apply kare
फीस/शुल्क
वार्षिक फीस और जॉइनिंग फीस
500 रु. + जीएसटी
वार्षिक फीस (दूसरे वर्ष से) 500 रु. (पिछले साल 1,50,000 रु. खर्च करने पर माफ़)
ऐड–ऑन कार्ड फीस (वार्षिक )
शुल्क
क्रेडिट मुक्त अवधि
शुल्क
नकदी निकालने पर फीस (ATM द्वारा)
निकाली गई राशि का 2.5% या 300 रु. प्रति ट्रांजेक्शन, जो भी ज़्यादा हो.
ओवरलिमिट शुल्क
ओवर लिमिट राशि का 2.5% (न्यूनतम 500 रु.)
देरी से भुगतान पर शुल्क
· 0 से 100 रु. = शून्य
· 100 रु. से 500 रु. = 100 रु.
· 501 रु. से 10,000 रु. तक = 500 रु.
· 10,000 रु. से ज़्यादा = 750 रु.
सरचार्ज
फ्यूल खरीद पर 10 रु. या ट्रांजेक्शन का 1% (जो भी ज़्यादा हो). इंटरनेट द्वारा रेलवे टिकट खरीदने पर राशि का 2.5%..
वस्तु एवं सेवा कार्ड (जीएसटी)
उन सभी ट्रांजेक्शन पर जिनपर टैक्स लगाया जाता है।
- क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे?
- Punjab National Bank Credit Card Kaise Apply Kare
- Kotak Mahindra Bank Credit Card Apply Kaise Kare
- Bajaj Credit Card Kaise Apply Kare
- HDFC Bank Credit Card Apply Kaise Kare
निष्कर्ष
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताए गई जानकारी से अभी तक आपके सभी प्रश्न का उत्तर आपको मिल गया होगा। यदि फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमसे पूछ सकते हैं, दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने बताया कि कैसे आप कोरल कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते है|
इसके विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराने की कोशिश की है आशा करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया लेख आपको पसंद आया होगा हमारे साथ बने रहने के लिए धन्यवाद दोस्तों!