विद्युत आवेश की परिभाषा क्या है ? Electric Charge in Hindi
किसी पदार्थ का वह गुण जिसके कारण उसमें विद्युत तथा चुंबकीय प्रभाव उत्पन्न होते हैं विद्युत आवेश कहलाता है इसे q से प्रदर्शित करते हैं। यह एक अदिश राशि है।
q = ne
जहाँ, n = पदार्थ में इलेक्ट्रॉनों की संख्या, e = इलेक्ट्रॉन पर आवेश (1.6*10-19 कूलाम) होता है।
इसके दो प्रकार होते है |
- धनात्मक आवेश ( Positive Charge )
- ऋणात्मक आवेश ( Negative Charge )
काँच की छड़ अथवा बिल्ली के समूर पर आवेश धनात्मक कहलाता है तथा प्लास्टिक-छड़ अथवा रेशम पर आवेश ऋणात्मक कहलाता है। जब किसी वस्तु पर कोई आवेश होता है तो वह वस्तु विद्युन्मय अथवा आवेशित (आविष्ट) कही जाती है। जब उस पर कोई आवेश नहीं होता तब उसे अनावेशित कहते हैं।