Essay On Air Pollution In Hindi

Essay On Air Pollution In Hindi: वायु प्रदूषण प्रमुख पर्यावरणीय मुद्दों में से एक है। वायु प्रदूषण के कारण ओज़ोन परत भी बहुत अधिक प्रभावित हो रही है जो पर्यावरण में गंभीर व्यवधान का कारण बन रही है। मनुष्य की हमेशा बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण उनकी आवश्यकता में भी वृद्धि हो रही हैessay on air pollution in Hindi जो प्रदूषण का मुख्य कारण है।

Essay On Air Pollution In Hindi

मनुष्य की दैनिक गतिविधियाँ बहुत से खतरनाक रसायनों, वातावरण को गंदा करने का कारण होती है, जो जलवायु में नकारात्मक परिवर्तन के लिये मजबूर करती है। औद्योगिकीकरण की प्रक्रिया में कई हानिकारक गैसों, कणों, पेंट और बैट्रियों का आक्रामक संचालन, सिगरेट, आदि कार्बन मोनो ऑक्साइड, परिवहन के साधन कार्बन डाई ऑक्साइड और अन्य ज़हरीली पदार्थों को वातावरण में छोड़ते हैं।

प्रस्तावना

सभी तरह के प्रदूषण पर्यावरण से जुड़े हुए हैं, जो ओज़ोन परत को हानि पहुँचाकर सूर्य की हानिकारक किरणों पर पृथ्वी पर आमंत्रित करते हैं। वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए हमें दैनिक आधार पर अपनी क्रिया-कलापों में बड़े स्तर पर परिवर्तन लाने होंगे।

हमें वायु प्रदूषण के प्रभावों को कम करने के लिए पेड़ो को नहीं काटना चाहिए, सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करना चाहिए, छिडकाव करने वाली कैनों को वर्जित करना चाहिए और अन्य उन गतिविधियों को करना चाहिए जो वातावरण को प्रदूषित करने वाले तत्वों को रोकने में सहायक हो।

वायु प्रदूषण का अर्थ – Air Pollution Meaning

वायु पृथ्वी पर जीवन का एक आवश्यक तत्व है। इसी से प्राणियों एवं जीव-जंतुओं को ऑक्सीजन प्राप्त होती है, जो जीवन का आधार है और इसी से वनस्पति को कार्बन-डाई-ऑक्साइड मिलती है जिससे उसका पोषण होता है। वायु मण्डल एक कम्बल के समान है, जिसके न होने से तापमान अधिक या अति न्यून हो जाएगा। वायु मण्डल ही हमारी अल्ट्रावायलेट किरणों से रक्षा करता है और उल्काओं को जला कर नष्ट कर देता है।

वास्तव में वायु में उपस्थित गैसों पर बाहरी प्रभाव (प्राकृतिक अथवा मानवीय) ही वायु प्रदूषण के लिए उत्तरदायी है। हमारी पृथ्वी के वातावरण विभिन्न प्रकार की गैसों से बना हुआ है, जिसमें मानव एवं अन्य सजीव जीव-जंतुओं के जीवन के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है,

इसे भी पढ़े: Essay On Hindi Diwas

जो कि वातावरण में लगभग 24% है। लेकिन धीरे-धीरे पृथ्वी में हो रहे बदलाव के कारण ऑक्सीजन की मात्रा कम होती जा रही है, इसमें कई प्रकार की विषैली गैसे घुल रही है।

साधारण शब्दों में कहें तो स्वच्छ वायु में रसायन, सूक्ष्म पदार्थ, धूल, विषैली गैसें, जैविक पदार्थ, कार्बन डाइऑक्साइड आदि के कारण वायु प्रदूषण होता है।

वायु प्रदूषण की प्रकृति

जीव मण्डल का आधार वायु है। वायु में उपस्थित ऑक्सीजन पर ही जीवन निर्भर है। प्राणी वायुमण्डल से ऑक्सीजन ग्रहण करते हैं और कार्बन-डाई-ऑक्साइड निष्कासित करते हैं, जिसे हरे पौधे ग्रहण कर लेते हैं और एक संतुलित चक्र चलता रहता है।

किंतु इस संतुलन में उस समय रुकावट आ जाती है जब उद्योगों, वाहनों एवं अन्य घरेलू उपयोगों से निकलता धुआँ एवं अन्य सूक्ष्म कण, विभिन्न प्रकार के रसायनों से उत्पन्न विषैली गैस, धूल के कण, रेडियोधर्मी पदार्थ आदि वायु में प्रवेश करके, स्वास्थ्य के लिये ही नहीं अपितु समस्त जीव-जगत् के लिए हानिकारक बना देते हैंessay on air pollution in hindi। यही वायु प्रदूषण या वायु मण्डलीय प्रदूषण कहलाता है।

वायु प्रदूषण उसी समय प्रारंभ होता है जब वायु में अवांछित तत्व एवं गैस आदि समाविष्ट हो जाते हैं, जिससे उसका प्राकृतिक स्वरूप विनष्ट हो जाता है और उससे हानि होने की संभावना अधिक हो जाती है।

वैसे तो वायु प्रदूषण की समस्या कोई नई नहीं है क्योंकि अनेक प्राकृतिक कारणों जैसे ज्वालामुखी का विस्फोट, तेज हवाओं से मिट्टी के कणों का वायु में मिलना या जंगल की आग से प्राचीन काल से वायु प्रदूषण होता आ रहा है।

जब से मानव ने आग का प्रयोग प्रारम्भ किया, तभी से प्रदूषण का प्रारम्भ हो गया, पशु चारण से उड़ने वाली रेत, खनन से प्रदूषित वायु मण्डल या गन्दगी से सूक्ष्म जीवाणुओं का वायु में फैल जाना प्राचीन काल से होता रहा है। किन्तु तब तक यह समस्या नहीं थी, क्योंकि जनसंख्या सीमित थी, आवश्यकताएँ कम थीं, ईंधन का उपयोग बहुत कम किया जाता था, प्राकृतिक वनों का पर्याप्त विस्तार था जिसके कारण प्रदूषित पदार्थ पर्यावरण से अपने-आप ही नष्ट हो जाते थे, उनसे किसी प्रकार की हानि नहीं होती थी,

क्योंकि वायुमण्डलीय प्रक्रिया में स्वत: ही शुद्ध एवं सन्तुलित होने की अपूर्व क्षमता होती है। किन्तु आज की औद्योगिक, वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रगति ने इस गणित को गलत कर दिया है, क्योंकि मानव तीव्र गति से वायु मण्डल में अवशिष्ट पदार्थ विस्तारित करने लगा है। जो वायु प्रदूषण का मूल कारण है।

वायु प्रदूषण के स्रोत – Sources of Air Pollution

(1) वायु प्रदूषण के प्राकृतिक स्रोत –

(i) कुछ प्राकृतिक क्रियाओं के फलस्वरूप भी वायु प्रदूषण होता है, यद्यपि यह सीमित एवं क्षेत्रीय होता है। इसमें ज्वालामुखी का उद्गार एक प्रमुख प्राकृतिक क्रिया है, जिससे विस्फोट के क्षेत्र का वायु मण्डल प्रदूषित हो जाता है ।

इसे भी पढ़े: Christmas Essay in Hindi

(ii) ज्वालामुखी उद्गार के समय विशाल मात्रा में धुआँ, राख एवं चट्टानों के टुकड़े तथा विभिन्न प्रकार की गैसें तीव्र गति से वायु मण्डल में प्रवेश करती हैं और वहाँ प्रदूषण में वृद्धि हो जाती है।

(iii) वनों में लगने वाली आग (जो कभी-कभी हजारों वर्ग किलोमीटर में फैल जाती है) भी वायु प्रदूषण का कारण बनती है क्योंकि इससे धुआँ और राख के कण विस्तीर्ण हो जाते हैं।

(iv) तेज हवाओं एवं अंधी-तूफान से जो धूल के कण वायु मण्डल में फैलते हैं, वे प्रदूषण के कारण बनते हैं।

(v) समुद्री लवण के कण, खनिजों के कण भी वायु प्रदूषण में योग देते हैं।

(vi) दलदली प्रदेश में पदार्थों के सड़ने से ‘मिथेन गैस’ प्रदूषण फैलाती है।

(vii) कुछ पौधों से उत्पन्न हाइड्रोजन के यौगिक तथा पराग कण भी प्रदूषण का कारण हैं।

(viii) कोहरा प्रदूषण का एक प्रमुख कारण बनता है।

प्राकृतिक स्रोतों से होने वाला वायु प्रदूषण सीमित एवं कम हानिकारक होता है क्योंकि प्रकृति स्वयं विभिन्न क्रियाओं

से इसमें संतुलन बनाए रखती है।

(2) वायु प्रदूषण के मानवीय स्रोत –

यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि मानव ने अपनी विभिन्न क्रियाओं से वायु मण्डल या वायु को अत्यधिक प्रदूषित किया है और करता जा रहा है। ऊर्जा के विविध उपयोग, उद्योग, परिवहन, रसायनों के प्रयोग में वृद्धि आदि ने जहाँ मानव को अनेक सुविधाऐं प्रदान की हैं, वहीं वायु प्रदूषण के रूप में संकट को भी जन्म दिया है।

(i) नियमित घरेलू कार्य जैसे भोजन बनाने, पानी गर्म करने आदि में ईंधन, जैसे-लकड़ी, कोयला, गोबर के कण्डे, मिट्टी का तेल, गैस आदि का प्रयोग होता है। इस जलाने की क्रिया में कार्बन-डाई-ऑक्साइड, कार्बन-मोनो-ऑक्साइड, सल्फर-डाई-ऑक्साइड आदि गैसें उत्पन्न होती हैं जो वायु को प्रदूषित करती हैं।

(ii) वर्तमान युग में परिवहन के क्षेत्र में अत्यधिक प्रगति हुई है, इससे आज जहाँ दूरियाँ सिमट कर रह गई हैं वहीं वायु प्रदूषण का संकट दिन-प्रतिदिन गहराता जा रहा है।

इसे भी पढ़े: Bhagat Singh Essay in Hindi

(iii) समस्त ऊर्जा चालित वाहनों में आंतरिक दहन से शक्ति प्राप्त होती है और साथ में धुआँ निकलता है जो विषैली गैसों एवं हानिकारक प्रदूषण तत्वों से युक्त होता है। इनसे निकले धुएँ में हानिकारक कार्बन मोनो ऑक्साइड और सीसे के कण भी होते हैं जो वायु प्रदूषण में वृद्धि करते हैं।

(iv) धूम कुहरे का जन्म भी पेट्रोल एवं डीजल से निकले नाइट्रोजन के ऑक्साइड से होता है जो सूर्य के प्रकाश में हाइड्रो कार्बन से क्रिया कर घातक प्रकाश रासायनिक धूम कुहरे को जन्म देता है।

(v) विकसित देशों की तुलना में हमारे देश में वाहनों की संख्या कम है किंतु वायु प्रदूषण कम नहीं क्योंकि यहाँ के वाहनों के इंजन पुराने होते हैं, उनका रख-रखाव ठीक नहीं होता और सामान्य वाहन वाले उनसे होने वाले पर्यावरण प्रदूषण के प्रति उदासीन हैं ।

(vi) जहाँ कोयले को जला कर ताप ऊर्जा प्राप्त की जाती है वहाँ वायु प्रदूषण का खतरा अधिक हो जाता है क्योंकि इस प्रक्रिया में अत्यधिक कोयला जलाया जाता है। फलस्वरूप प्रदूषण फैलाने वाली गैसें जैसे सल्फर-डाई-ऑक्साइड, कार्बन के ऑक्साइड तो वायुमण्डल में फैलती ही हैं, इसके अतिरिक्त कोयले की राख एवं कार्बन के सूक्ष्म कण इसके चारों ओर के वायु मण्डल में फैल जाते हैं।

(vii) वायु प्रदूषण के लिए जहाँ एक ओर परिवहन उत्तरदायी है तो दूसरी ओर उद्योग। वास्तविक रूप से वायु प्रदूषण औद्योगिक क्रांति की देन है। उद्योगों में एक ओर दहन क्रिया होती है तो दूसरी ओर विविध पदार्थों का धुआँ जो औद्योगिक चिमनियों से निकलकर वायु मण्डल में विलीन हो जाता है तथा जिसका परिणाम वायु प्रदूषण होता है।

(viii) उद्योगों के कारण लॉस एंजिल्स शहर पर सदैव धुएँ का बादल छाया रहता है। जापान में जब वायु प्रदूषण अधिक होता है तो बच्चों को स्कूल जाते समय मुंह पर जाली पहना दी जाती है। भारत में यद्यपि उद्योगों द्वारा वायु प्रदूषण औद्योगिक देशों की तुलना में कम है किंतु कुछ नगरों में जहाँ पर्याप्त उद्योग हैं, इसका स्तर स्वास्थ्य को खतरा पैदा कर रहा है।

(ix) इसी प्रकार अम्लीय वर्षा भी वायु प्रदूषण का एक खतरनाक प्रकार है। अम्लीय वर्षा तब होती है जब सल्फर-डाई-ऑक्साइड (SO2) वायु में पहुँच कर सल्फ्यूरिक एसिड (H2SO4) बन जाता है जो सूक्ष्म कणों के रूप में गिरता है जिसमें सल्फेट आयन अधिक होता है। इस प्रकार का जल मानव एवं वनस्पति दोनों के लिए हानिकारक होता है ।

(x) वर्तमान समय में कृषि की प्रक्रिया से भी वायु प्रदूषण होने लगा है। यह प्रदूषण कीटनाशक दवाओं के अत्यधिक प्रयोग से हो रहा है। कृषि में विभिन्न प्रकार की बीमारियों को रोकने के लिए विषैली दवाओं का छिड़काव किया जाता है, कभी-कभी यह छिड़काव हेलीकोप्टर या छोटे विमानों द्वारा भी किया जाता है ।

(xi) अनेक प्रकार के पेंट, स्प्रे, पॉलिश आदि करने के लिए जिन विलायकों का प्रयोग किया जाता है वे हवा में फैल जाते हैं क्योंकि इनमें हाइड्रो कार्बन पदार्थ होते हैं और वायु को प्रदूषित कर देते हैं।

(xii) परमाणु शक्ति का प्रयोग जहाँ एक ओर असीम शक्ति प्राप्त करने के लिये किया जा रहा है, वहीं तनिक-सी असावधानी न केवल वायु प्रदूषण अपितु मौत का कारण बन जाती है।

(xiii) हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए बमों से वहाँ का वायुमण्डल इतना अधिक प्रदूषित हुआ कि उसके कतिपय अवशेष अभी भी देखे जा सकते हैं।

वास्तव में मानव ने उद्योग, परिवहन, ऊर्जा आदि के क्षेत्रों में जो प्रगति की है उसका प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष प्रभाव वायु प्रदूषण के रूप में हो रहा है। यह संकट आज संपूर्ण विश्व पर गहराता जा रहा है।

वायु प्रदूषण के प्रकार

वायु प्रदूषण प्रदूषण के प्रकारों में से ही एक है, लेकिन वायु प्रदूषण के अपने भी कुछ प्रकार हैं जैसे-

विविक्त प्रदूषण- वायु में अनेक प्रदूषक ठोस रूप में उड़ते हुए पाये जाते हैं। ऐसे प्रदूषकों में धूल, राख आदि शामिल हैं। ये कण बड़े-बड़े आकार के होते हैं और पृथ्वी की सतह पर फैलकर प्रदूषण फैलाते हैं। इस प्रकार का प्रदूषण विविक्त प्रदूषण कहलाता है।

गैसीय प्रदूषण- मानव क्रियाओं के द्वारा अनेक प्रकार की गैसों का निर्माण होता है और इस निर्माण में अनेक प्राकृतिक तत्वों के मिश्रण का भी योगदान रहता है। जब हवा में ऑक्साइड और नाइट्रोजन की ऑक्साइड ईधन के जलने पर निकलने वाला धुंआ मिल जाता है, तो वह गैसीय प्रदूषक कहलाता है।

रासायनिक प्रदूषण- आधुनिक उद्योगों में अनेक रासायनिक पदार्थों का प्रयोग होता है व इन उद्योगों से निकलने वाली गैसें, धुएँ इत्यादि वायुमण्डल में विषैली रासायनिक गैसें वायु को प्रदूषित करती हैं। 

धुआँ और धुंध प्रदूषण- वायुमण्डल में धुआँ (स्मोक) व कोहरा (फॉग) अर्थात् वायु में विद्यमान जलवाष्प व जल की बूँदों के महीन कण के संयोग से धुंध (स्मॉग) बनती है, जो वायुमण्डल में घुटन पैदा करती है और दृश्यता कम कर देती है।

इसे भी पढ़े: Global Warming Essay in Hindi

वायु प्रदूषण के प्रभाव

वायु प्रदूषण के अनियंत्रित होने से इसके कई दुष्प्रभाव देखने को मिल रहे हैं, जो पृथ्वी के भविष्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहे हैं। वायु प्रदूषण के गंभीर दुष्प्रभाव निम्नलिखित हैं-

बीमारियों का बढ़ना

इस पृथ्वी पर रहने वाले सभी जीव जंतु और मनुष्य को स्वच्छता की आवश्यकता होती है। इसके बिना वे एक पल भी जीवित नहीं रह सकते हैं। अगर हवा प्रदूषित होगी, तो इसके कारण अस्थमा, दमा, कैंसर, सिर दर्द, पेट की बीमारियां, एलर्जी, दिल की बीमारी आदि हो सकती हैं, जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक हैं। इन बीमारियों के कारण प्रतिदिन कई लोगों की मृत्यु हो रही है।

ऑक्सीजन कम होना

हमारे वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा 24 प्रतिशित थी लेकिन धीरे-धीरे इसकी मात्रा कम होती जा रही है। एक रिसर्च के अनुसार हमारे वातावरण में अभी ऑक्सीजन की मात्रा घटकर 22 प्रतिशत ही रह गई है।

पशु-पक्षियों की समय से पहले मृत्यु

स्वच्छ हवा और ऑक्सीजन की कमी के कारण असमय जीव-जंतुओं की मृत्यु हो रही है और साथ ही कुछ प्रजातियां तो विलुप्त भी हो गई हैं। अगर ऐसे ही वायु प्रदूषण होता रहा, तो एक दिन सभी जीव जंतु की प्रजातियां धीरे-धीरे विलुप्त हो जाएंगी।

वातावरण प्रभावित होना

वायु में प्रदूषण की मात्रा अधिक होने के कारण पृथ्वी का पूरा वातावरण प्रभावित हो रहा है। इसके कारण पृथ्वी का संतुलन भी बिगड़ रहा है। आए दिन कोई ना कोई आपदा आती रहती है। इसका कारण प्रदूषण ही है। अगर हमें हमारे वातावरण को बचाना है, तो वायु प्रदूषण को कम करना होगा।

अम्लीय वर्षा होना

वायु प्रदूषण के कारण शुद्ध हवा में कई प्रकार की हानिकारक गैसें मिल जाती हैं जिनमें सल्फर डाइऑक्साइड सबसे खतरनाक होती है। यह हवा में घुल जाती है और जब बारिश होती है, तो जल के साथ क्रिया करके सल्फ्यूरिक अम्ल बनाती है, जिससे अम्लीय वर्षा होती है। इसे आम भाषा में हम तेजाब वर्षा या ऐसिड रेन भी कहते हैं जिसके कारण कई बीमारियां फैलती हैं। यह पानी में घुलने के कारण सीधे हमारे शरीर में चली जाती हैं जिससे कई प्रकार की बीमारियां हो जाती हैं।

इसे भी पढ़े: Essay on Dussehra in Hindi

तापमान का बढ़ना

वायु प्रदूषण के कारण पृथ्वी का तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। एक शोध के अनुसार अगर इसी तेजी से वायु प्रदूषण बढ़ता रहा, तो पृथ्वी का तापमान भी तेजी से बढ़ जाएगा। जबकि अगर पृथ्वी का तापमान 2 से 3 प्रतिशत भी बढ़ता है, तो पृथ्वी के हिम ग्लेशियर पिघल जाएंगे जिससे भयंकर बाढ़ आ सकती है और पूरी पृथ्वी नष्ट हो सकती है।

वायु प्रदूषण के निवारण

वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हमें छोटे-छोटे उपायों से ही शुरुआत करनी होगी। सबकी भागीदारी ही वायु प्रदूषण को खत्म करने में मदद करेगी। वायु प्रदूषण से बचाव के उपाय इस प्रकार हैं-

ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाना– अगर हमें वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाना है, तो हमें अधिक से अधिक मात्रा में पेड़-पौधे लगाने चाहिए। पेड़-पौधों से ही ऑक्सीजन निकलती है और यह कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करते हैं जिसके कारण ज्यादातर प्रदूषित हवा साफ हो जाती है। वर्तमान में पेड़-पौधों को अधिक मात्रा में काटा जा रहा है जिसके कारण वायु प्रदूषण अधिक मात्रा में फैल रहा है।

जनसंख्या नियंत्रण को बढ़ावा देना– आज पूरी दुनिया जनसंख्या वृद्धि की समस्या से जूझ रही है। अगर हम जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण कर लेते हैं, तो वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की भी कमी होगी और हमें कम उद्योग धंधे लगाने की आवश्यकता होगी जिससे प्रदूषण की मात्रा में कमी आएगी। वायु प्रदूषण का मुख्य कारण जनसंख्या वृद्धि ही है।

उद्योग और कारखाने कम करना– हमें उन उद्योगों और कारखानों को बंद कर देना चाहिए जिनसे अधिक मात्रा में प्रदूषण होता है। जिन कल कारखानों की हमें आवश्यकता है उनकी चिमनीयों की ऊंचाई अधिक होनी चाहिए

जिससे हमारा वायुमंडल कम से कम प्रभावित हो।

ऊर्जा के नए स्रोत तलाशें– हमें ऊर्जा के लिए नए स्रोत खोजने चाहिए। हमें कोयले और परमाणु ऊर्जा का इस्तेमाल कम करना चाहिए। हमें सौर ऊर्जा का इस्तेमाल अधिक मात्रा में करना चाहिए जिसके कारण वायु प्रदूषण भी नहीं होगा और हमें ऊर्जा भी पूरी मिल जाएगी।

credit:Silent Course

उपसंहार

प्रदूषण की समस्या पर अच्छे-अच्छे निबंध, लेख, भाषण, स्लोगन आदि लिखने से या बच्चों के सामने बड़ी-बड़ी बाते करने से प्रदूषण की समस्या का इलाज नहीं किया जा सकता है। प्रदूषण का इलाज तभी संभव है जब हम खुद जागरूक होंगे और अपने से ही इसे खत्म करने की शुरुआत करेंगे। जमीनी स्तर पर कार्य करके ही हम अपनी प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा कर पाएंगे और आने वाली पीढ़ी को एक बेहतर भविष्य दे पाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top