HDFC Bank Credit Card Apply Kaise Kare

HDFC Bank Credit Card Apply Kaise Kare: दोस्तों इस लेख में आपको एचडीएफसी क्रेडिट अप्लाई,कार्ड नियम व शर्तें , और एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के बिल भुगतान का तरीका के बारे में भी बताया जाएगा। इसके अलावा, एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर, एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के फायदे और एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, इसकी जानकारी भी दी जाएगी। एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?

HDFC Bank Credit Card Apply Kaise Kare

एचडीएफसी बैंक के लिए क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें

1) तो card को अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले एक कार्ड सेलेक्ट करना होगा उसके बाद उसके नीचे दिए गए apply now पर क्लिक कर देना होगा।

2) उसके बाद आपके सामने let’s get started लिखा हुआ नजर आ जाएगा जहां से आप अपना क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे.

3) अब यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा उसके बाद नीचे दिए गए code को लिखकर कंटिन्यू कर देना होगा।

4) उसके बाद वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसको क्लिक करके आप कंटिन्यू करदे। और अगर वेरिफिकेशन कोड नहीं आता है तो नीचे दिए गए resend पर क्लिक करके दोबारा कोड मंगवा लीजिएगा।

Personal Details

यहाँ पर आपको अपनी पर्सनल डिटेल भरनी होगी उसके बाद ही आप आगेफॉर्म भर सकेंगे।

  • Name
  • DOB
  • PAN No.
  • Email
  • Mobile no.

Current Address – इसमें आपको अपना घर का पता भरना होगा और साथ ही State , City और pin code भी और फिर नीचे दिए गए कंटिन्यू पर क्लिक कर दे।

 एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता

1) आपके CIBIL Score का अच्छा होना आवश्यक है।

2) क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपके पास एक regular income source होना जरूरी है।

3) जो लॉक apply कर रहे है उनकी minimum income Rs. 18,000/month हो।

4) एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए Applicant की age कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।

Credit Card की Eligibility कैसे Check करें

1) अब आगे आपको eligibility चेक करनी पड़ेगी। जिसके लिए आपको नीचे दिए गए steps को follow करना होगा। 

Employment type – इसके अंदर आपको बताना होगा कि आपका खुद का काम है या फिर आप किसी के लिए Salary पर काम करते हैं।

Firm name – जहां आप काम करते हो उस firm का नाम बताना होगा।

Annual ITR – इसमें आपको अपनी सालाना इनकम टैक्स रिटर्न बतानी होगी।

2) अब आखरी में आपको नीचे दिए गए captcha को डाल के show eligibility cards पर क्लिक करना पड़ेगा।

3) अब यहां पर आपको बता दिया जाएगा कि आप क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबल है या नहीं अगर आप eligible होंगे तो screen पर congratulations लिखकर आ जाएगा।

4) इसी के साथ जो कार्ड आपने चुना होगा वो कार्ड आपको show होगा। और साथ ही उस कार्ड का नाम भीदिखाई देगा। तो अब कार्ड में अप्लाई करने के लिए नीचे apply now पर क्लिक कर दे।

Office Address – अब आपको अपने ऑफिस का एड्रेस डालना होगा और उस ऑफिस में आप किस पोस्ट पर काम करते हैं उसको दर्ज करके continue पर click कर दें।

Card Setup

1) अब card setup में आपसे पूछा जाएगा कि आप किस प्रकार की सुविधाएं लेना चाहते हैं।

  • SmartPay
  • Fastag
  • Card Sure
  • Prepaid Card

2) तो यहां पर बताई गई सभी सुविधाओं के बारे में अच्छे से पढ़ कर जो सुविधा लेना चाहते हैं उनको सेलेक्ट करके कंटिन्यू पर क्लिक कर दें।

Upload Documents – आपको बस अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे जिसके बाद आप continue पर क्लिक कर दे।

3) इसी के साथ अब आपके सारे steps complete हो जाएंगे अब आपका कार्ड automatic preview में चला जाएगा। जिसके कुछ दिनों बाद बैंक का आदमी आपसे contact करेगा और उसके 15 दिन के अंदर आपको पते पर भिजवा दिया जाएगा।

HDFC Card के लिए Documents

1) ID Proof – अपनी पहचान बताने के लिए अपना पैन , आधार , ड्राइविंग लाइसेंस मैं से कुछ एक देना होगा।

2) PAN Card no. – अप्लाई भरते समय आपका पैन कार्ड नंबर भी मांगा जाएगा।

3) Photo – डॉक्यूमेंट अपलोड करते समय आपको उसमें खुद की कलर फोटो भी अपलोड करनी होगी।

4) Income Proof – सालाना की कितनी इनकम है वो proof करना होगा।

कितने प्रकार के कार्ड होंगे ?

तो जैसा कि हमने अभी ऊपर पड़ा कि आरबीआई ने अपने एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर से जो रोक लगी तो उसको हटा दिया। अब बड़े आसानी से इसका फायदा उठा सकते हैं।

अगर हम बात करें तो एचडीएफसी ने यहां पर 4 कार्ड की सुविधा प्रदान करिए है। जैसा कि हम नीचे देख सकते हैं।

1) Master Card

2) VISA

3) RuPay

4) Diners

एक बात और बता देना चाहते है हम की अभी के लिए फिलहाल visa और rupay card ही issue करने को मिल पायेगा। लेकिन आगे चलकर आरबीआई बाकी दोनों कार्ड पर लगी रोक को हटा देगा।

कौन सा कार्ड हम ले सकते है ?

अगर बात करे कार्ड के बारे में तो यहां पर आप लोग को अपनी जरूरत के हिसाब से हर प्रकार के कार्ड देखने को मिलेंगे। जैसे कि travels , entertainment , business etc. लेकिन अभी के लिए सिर्फ दो ही प्लेटफार्म के लिए क्रेडिट कार्ड मिल पाएगा।

1) VISA

2) Rupay

इसी के साथ बाकी बचे card के ऊपर से भी रोक जल्दी ही हटा दी जाएगी। जिसके साथ बाकी भी एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का टोल फ्री नंबर क्या है ?

यदि आप hdfc के अधिकारी से बात करके कुछ पूछना चाहते है। या फिर कोई समस्या का समाधान पाना चाहते है तो आप नीचे दिए गए Toll-Free number पर फ़ोन करके पूछ सकते है।

Credit: Technical Kaifi

निष्कर्ष

दोस्तों आज इसी के साथ हम लोगो ने जाना कि एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई कर सकें और हम उम्मीद करते कि हमारे द्वारा बताए गए हर एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें के steps अच्छे से समझ में आ गए होंगे। और साथ ही अगर आपका कोई भी प्रशन हो तो उसे आप हमसे पूछ सकते हैं। धन्यवाद!

इसे भी पढ़े:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top