ICICI Bank Se Loan Kaise Le

ICICI Bank Se Loan Kaise Le: नमस्कार दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम आपको आईसीआईसीआई बैंक लोन के बारे में विस्तार से बताएंगे। जहां आप 25000 से लेकर 2500000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक द्वारा दिए जाने वाले इस लोन के विभिन्र पहलुओं पर हम बात करेंगे। जैसे कि ICICI Bank पर्सनल लोन क्या है? को क्यों चुनें ? [CICI Bank से पर्सनल लोन कौन – कौन ले सकता है? & कितना पर्सनल लोन मिलेगा? इत्यादि

ICICI Bank Se Loan Kaise Le

लोन लेने के लिए आपके पास कोई रोजगार जरूर होना चाहिए। यह बात याद ध्यान देने योग्य है कि लोन राशि क्षेत्र और व्यक्ति के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती है। यदि आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं तो आपकी प्रति माह आय कम से कम 25000 होनी चाहिए।

तब ही आपको लोन दिया जाएगा। Kolkata, Bangalore और Pune जैसे शहरों के निवासियों के लिए यह सीमा 20000 है। यदि आप किसी छोटे शहर या गांव में रहते हैं तो आपकी प्रति माह आय कम से कम 15000 होनी चाहिए। तब ही आपको बैंक लोन देगा।

आईसीआईसीआई बैंक द्वारा दिए गए पर्सनल लोन से आप अपनी दैनिक जरूरतों से लेकर किसी व्यवसायिक कार्यो को कर सकते हैं। जैसे की बैंक की राशि लिमिट काफी ज्यादा है। आप अपनी सुविधा के अनुसार लोन ले सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक व्यक्तिगत ऋण से आप विभिन्र प्रकार के लोन ले सकते हैं। जैसे शादी ऋण, गृह नवीनीकरण ऋण, प्रेशर फंडिंग, टॉप अप ऋण और एनआरआई व्यक्तिगत ऋरण इत्यादि। आप अपनी जरूरतों के अनुसार लोन और लोन राशि चुन सकते हैं।

ICICI Bank पर्सनल लोन को क्यों चुने ?

आईसीआईसीआई बैंक से ही लोन क्यों ले? जबकि अन्य बैंक भी लोन देते हैं। आपका प्रश्न स्वाभाविक है। आपको हम आईसीआईसीआई बैंक से लोन लेने के कुछ फायदे बताते हैं।

. आप आईसीआईसीआई बैंक से 25 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।

. आपको किसी भी guarantor की आवश्यकता नहीं होती है।

. आपका लोन जल्दी ही मंजूर कर लिया जाता है। फास्ट प्रोसेस।

. आपको न्यूनमत कागजी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।

. सुविधाजनक ब्याज दरें

. लचीली पुनर्भुगतान की अवधि।

. आप अपनी सुविधा के अनुसार लोन को चुकाने की समय अवधि चुन सकते हैं।

यदि आप आईसीआईसीआई बैंक से लोन लेते हैं। तो आप इन। सुविधाओं का फायदा उठा सकतें हैं।

ICICI Bank से कितना पर्सनल लोन लें सकते हैं?

यहा आप ICICI Bank (आईसीआईसीआई बैंक) से आप सामान्य जरूरतों को पूरा करने हेतु आप लोन ले सकते हैं। आईसीआईसीआई पर्सनल लोन के तहत आप कम से कम 25000 से लेकर 250000। तक की लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि आपकी लोन राशि के ऊपर आपकी ब्याज दर निर्भर नहीं करती। ब्याज दरें लोन के दौरान समान रहती हैं। यह बात याद रखने योग्य है कि आपको लोन आपकी सैलरी के आधार पर दिया जाता है।

ICICI_ Bank पर्सनल लोन का टाइम पीरियड क्या होगा या कितने समय तक के लिए रहेगा ?

मित्रों! आईसीआईसीआई बैंक से लोन को आप 12 महीने से लेकर 60 महीने में चुका सकते हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार 2 वर्ष से लेकर। 5 वर्ष तक के बीच की कोई भी अवधि में लोन चूकाने के विकल्प को चुन सकते हैं।

ICICI Bank पर्सनल लोन लेने पर व्याज़ दर क्या हैं ?

आईसीआईसीआई बैंक द्वारा पर्सनल लोन पर कितना ब्याज लिया जाता है। आपको बता दे आप चाहे 25 हजार के लिए लोन ले या फिर आप 25 लाख रुपए का लोन ले। आपकी ब्याज दरें समान रहेंगी। बैंक की ब्याज दरें राशि के ऊपर निर्भर नहीं करती हैं।

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन पर 10.50% प्रति वर्ष लोन लेता

है। जो की बहुत ज्यादा नहीं। अन्य बैंकों की तुलना में सुविधाजनक है।

ICICI Bank पर्सनल लोन फीस और शुल्क

ICICI Bank (आईसीआईसीआई) बैंक के शुल्को और प्रोसेसिंग चार्जेस की बात करें तोः

प्रोसेसिंग फीस 2.25% प्रति वर्ष (कुल ऋण राशि का) + जीएसटी। यदि आप ऋण अवधि समाप्त होने से पहले (prepayment) अपनी पूरी ऋरण राशि चुकाना चाहते हैं। आईसीआईसीआई बैंक 5% पूर्व भुगतान शुल्क के साथ 6 ईएमआई का भुगतान करने के बाद व्यक्तिगत ऋण के पूर्व भुगतान की अनुमति देता है।

ICIC। बैंक से पर्सनल लोन लेने के कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

ICICI बैंक से पर्सनल लोन के लिए आपको किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। यह आपके रोजगार के ऊपर निर्भर करता है। यदि आप खुद का कोई रोजगार करते है। तो आप से अलग कागजात मांगे जाते हैं। यदि आप कहीं नौकरी करते हैं और वेतनभोगी कर्मचारी है। तो आपसे अलग प्रकार के डॉक्यूमेट्स मांगे जा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं दोनो प्रकार के व्यक्तियों के लिए किन किन दस्तावेजों की जरूरत होगी।

वेतनभोगी कर्मचारी के लिए

• ID Proof जैसे कि आधार कार्ड, पहचान पत्र।

• Resident Proof जैसे की राशन कार्ड, आधार कार्ई, बिजली बिल इत्यादि।

•पिछले 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट, जिससे यह पता चल सके की आपकी प्रति माह तनखाह कितनी आती है।

• पिछले 3 महीने की वेतन पर्ची जिससे आपकी नौकरी की
वेरिफिकेशन हो सके।

• 2 फोटो आपकी पहचान के लिए मांगे जाते हैं।
स्वरोजगार के लिए दस्तावेजों की सूची

• ID Proof जैसे कि आधार कार्ड, पहचान पत्र।

• Resident Proof जैसे की राशन कार्ड, आधार काई्ड, बिजली बिल इुत्यादि।

• इनकम प्रफः ताकि आपकी वार्षिक आय के बारे में अंदाजा लगाया जा सके।

• पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट जो आपके व्यवसाय की आर्थिक स्थिति के बारे में एक अंदाजा दे सकें।

• कार्यालय का पता प्रमाणः जिससे आपके कार्य को वेरिफाई किया जा सके।

• निवास या कार्यालय के स्वामित्व का प्रमाण पत्र भी आपको देना पड़ता है।

• व्यवसाय की निरंतरता का प्रमाण जिससे बैंक को आपके व्यवसाय पर भरोसा हो सकें।

ICICI Bank पर्सनल लोन का इस्तेमाल कहाँ होता है?

वैसे तो यह सवाल बड़ा ही अजीब प्रतीत होता है। क्योंकि आपको यह तो लोन लेने से पहले सोचना चाहिए कि आप इन पैसों का क्या करेंगे। मगर हमने यह सवाल इसलिए किया है। क्योंकि कई बार हम छोटी सी जरूरत के समय भी लोन ले लेते हैं। बाद एम लोन चुकाने में हमको परेशानी झेलनी पड़ती है। इसलीय आप कोशिश करें की अपने काम को बिना लोन।के ही करें। यदि आप लोन ले लेते हैं तो उसे जिस कार्य के लिए लिया है। उस कार्य को निपटाए। क्योंकि दैनिक जरूरतों में पैसा खर्च करने से कुछ हासिल नहीं होता है। व्याज बढ़ता है वो अलग। इसलिए आप तब ही लोन ले,जब आपको पता है की क्या करना है। और लोन राशि का इस्तेमाल अपने किस कार्य के लिए करना है।

ICICI Bank Personal Loan के
मुख्य बिंदु

• लोन राशि = न्यूनतम 25000 से अधिकतम 250000 तक

• लोन पुनर्भुगतान अवधि = 60 महीने की अवधि। (5 वर्ष)

• Loan Eligibility (लोन पात्रता) = वेतनभोगी कर्मचारी की आयु 23 से 58 वर्ष

• स्वरोजगार व्यक्ति की आयु 25 से 65 वर्ष होनी चाहिए।

• ब्याज दरें = 10.50% प्रति वर्ष।

ऑनलाइन आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन ऑनलाइन भी लिया जा सकता है।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप ICICI ऑनलाइन पोर्टल पर जा सकते हैं। इसके अलावा आप इस बैंक के मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। और मोबाइल ऐप के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं। डायलबैंक के माध्यम से आवेदन करने के लिए आपको क्या क्या करना पड़ता है। आइए जानते है।

डायलबैंक आईसीआईसीआई पर्सनल लोन (ICICI Bank

Personal Loan) पर जाएँ।

मेन्यू में आपको कई सारे विकल्प दिख्ेगे। आपको पर्सनल लोन के आ्शन पर क्लिक करना है।

अब आपको अपनी पूरी डिटेल्स देनी होंगी। अपनी डिटेल्स के साथ फॉर्म भरना पड़ेगा।

उसके बाद बैंक आपके लिए ऑफर शार्टलिस्ट करेगा और आपको मेल किया जाएगा।

उसके बाद बैंक एजेंट आपको कॉल करेगा। अब आपकी बैंक एजेंट हेल्प करेगा।

और जब आप इस प्रक्रिया से गुजर जायेंगे और बैंक के लिए अपनी पात्रता सिद्ध कर देंगे।

तो बैंक आपके लोन को स्वीकृति दे देगा।

लोन को मंजूरी मिलते है। कुछ ही देर में आपके खाते में पैसे डाल दिए जाएंगे।

ICICI Bank Personal Loan (पर्सनल लोन) Customer Care

यदि आपके पास कोई प्रश्न, टिष्पणी या सुझाव है तो आप आईसीआईसीआई बैंक कस्टमर केयर में संपर्क कर सकते हैं।
ग्राहक निम्नलिखित में से किसी भी माध्यम से आईसीआईसीआई बैंक कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं।

फोन द्वाराः आप आईसीआईसीआई बैंक को 1860-120-7777

(Toll free) पर कॉल कर सकते हैं।

कॉलबैक रिक्वेस्टः: आप बैंक की वेबसाइट पर जाकर भी कॉल बैक का अनुरोध कर सकते हैं। बैंक आपको कॉल कर लेगा।

ऑनलाइन चैटबॉट: आप अपने प्रश्नों का उत्तर iPal चैटबॉट द्वारा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।
ब्रांच विजिटिंगः आप अपने प्रश्रों के हल के लिए नजदीकी। आईसीआईसीआई बैंक शाखा में जा सकते हैं। जहां आपके सवालों और आपकी परेशानियों को दूर कर दिया जाएगा।

State wise ICICI Bank Personal Loan Customer Care No:

राज्य का नाम कस्टमर केयर नंबर

Assam9864667777
Gujarat8000667777
Karnataka8088667777
Bihar8102667777
Kerala9020667777
Haryana9017667777
Madhya Pradesh9098667777
Andhra Pradesh7306667777
Jharkhand8102667777
Goa9021667777
Himachal Pradesh9817667777
Jammu & Kashmir9018667777
Chhattisgarh9098667777
Punjab7307667777
Orissa9692667777
Rajasthan7877667777
Tamil Nadu7305667777
Maharashtra9021667777
Uttar Pradesh8081667777
Telangana7306667777
Uttarakhand8081667777
West Bengal8101667777
Credit: NK DIGITAL POINT

Conclusion

मित्रों! हमारी कोशिश रही है की इस आर्टिकल के माध्यम से आपको लोन के बारे में पूरी जानकारी दी जाए। और आपको पर्सनल लोन के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया जाए। हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से तमाम अहम जानकारी दे दी हैं।

Also Read:

यदि फिर भी आपको कोई शिकायत हो तो बताये हम उसको सुधारने कि कौशिश करेंगे… धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top