Interior Design Career Kaise Banaye: दोस्तों आज हम आपको एक बहुत ही क्रिएटिव करियर ऑप्शन के बारे में बताने वाले हैं। यह करियर ऑप्शन है Interior Design का। ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिन्हें अपनी क्रिएटिविटी से अपने घर, किचन, ऑफिस या कमरे को सजाना पसन्द होता है और वे इस फील्ड में ही करियर के सपने देखने लगते हैं।
Interior Design Career Kaise Banaye
लेकिन उन्हें इस फील्ड के बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं होती। आज वे इस पोस्ट से समझ पाएँगे कि Interior Designer kaise bane इसके लिए उन्हें क्या करना होगा। कौन सी स्किल जरूरी होती है Interior Designer bnne k lie तो आज यहाँ हम आपको बताएँगे –
- How to become an Interior designer in India
- Career scope in Interior Designing
- Eligibility for Interior Designing
- Skill for Interior Design in hindi
- Career options in Interior Designing
- best interior design colleges in india
- interior designing course fees
आज हम इन सारी बातों पर एक संक्षिप्त चर्चा करेंगे। जिससे आप इस करियर के बारे में एक अच्छी अंडरस्टैंडिंग पा सकें तो दोस्तों अगर आपकी भी इस क्षेत्र में दिलचस्पी है तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें।
Interior Designer Kaise Bane
Interior Designer बनने के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम से 12th पास करना होता है और उसके बाद किसी अच्छे कॉलेज से इससे रिलेटेड कोई कोर्स करना होता है। जिसके बारे में हम नीचे बताने वाले हैं। पढ़ाई समाप्त करने के बाद आपको किसी Interior Designing Company में इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करना होगा।
इंटर्नशिप के दौरान आप इस फील्ड के काम और फील्ड वर्क से रूबरू होते हैं।एक बात ध्यान देने की है कि इंटर्नशिप के दौरान अपने काम को पूरे लगन और मेहनत के साथ अंजाम दें जिसका परिणाम यह हो सकता है कि इंटर्नशिप के खत्म होने के बाद आपको वहीं जॉब ऑफर कर दी जाए। इसके अलावा कैंपस प्लेसमेंट में भी आपको अच्छी जॉब अलॉट हो सकती है।
Career Scope in Interior Designing in Hindi
अगर हम Interior Designing में career scope की बात करें तो आज के दौर में इस फील्ड में जॉब्स की कोई कमी नहीं है। बदलती और आकर्षण से भरपूर इस दुनिया में हर कोई वेल मेंटेन चीजों की इच्छा रखता है। वह घर से लेकर फर्नीचर तक है। ग्लैमर की दुनिया और सोशल मीडिया की चमक ने interior designing की दुनिया में बहुत तेजी लाई है। इस फील्ड में काम करने पर आपको हाई सैलरी के साथ प्रोफेशनल्स के साथ काम करने का मौका मिलता है और साथ ही विदेश जाने का स्कोप भी।
एंटीरियर डिजाइनिंग के क्षेत्र में हाउस डिजाइनिंग, किचन डिजाइनिंग,बिज़नेस डिजाइनिंग, होटल, रेस्टोरेंट डिजाइनिंग, शोरूम और शॉप डिजाइनिंग, फ़िल्म और टीवी सीरियल में सेट डिजाइनिंग, घर या रेस्टोरेंट, शोरूम, कॉरपोरेट सेक्टर आदि में करियर बनाया जा सकता है।एंटीरियर डिज़ाइनर की इन क्षेत्रों में काफी संख्या में डिमांड है और यह डिमांड लगातार बनी रहने और बढ़ने के आसार ही हैं।इसके अलावा आप फ्रीलांस के तौर पर भी अपना Interior Designing का करियर आगे ले जा सकते हैं।
Eligibility for Interior Designing
Interior Designing का कोई भी कोर्स करने के लिए आपको 12th पास होना अत्यंत आवश्यक है। 12th की स्टडीज के बाद आप Interior Designing में डिग्री, सर्टिफिकेट कोर्स या डिप्लोमा का कोर्स कर सकते हैं। इन कोर्सेज में एडमिशन एंट्रेंस और मेरिट दोनों बेस पर होता है। इन कोर्सेज में अच्छे कॉलेज में एडमिशन के लिए NATA, NID, CEED, CEPT जैसे एंट्रेंस एग्जाम होते हैं।
दोस्तों अब इसके बाद हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किन संस्थाओं से का कोर्स कर सकते हैं। साथ ही वे कोर्स कौन से हैं और उनकी फीस कितनी हो सकती है–
अब हम देखेंगे Best Interior Designing Colleges और Interior Designing Courses kya hain और उनकी fees क्या होती है।
Interior Designing Courses in India
- एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ
- महाराज शायजी राव यूनिवर्सिटी, वडोदरा
- स्कूल ऑफ़ इंटीरियर डिज़ाइन, अहमदाबाद
- जे.जे. स्कूल ऑफ़ आर्ट्स, मुंबई
- स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्कटिकचर, हैदराबाद
- आईआईटी गोहाटी
- इंटरनेशनल स्कूल ऑफ डिज़ाइन, कोलकाता
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन,
- अहमदाबाद सेंट फ्रांसिस इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट एंड डिज़ाइन, मुंबई
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन, दिल्ली
- एसएनडीटी वुमन्स यूनिवर्सिटी, मुंबई
- इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिज़ाइन, मुम्बई
- जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ
- आर्क कॉलेज ऑफ डिज़ाइन, जयपुर
- पर्ल एकेडमी, मुम्बई
- सोफ़िया कॉलेज बी. के. सोमानी पॉलिटेक्निक, मुंबई
- जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुंबई
- MIT इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन, पुणे
- मणिपाल यूनिवर्सिटी, मणिपाल
- निर्मला निकेतन, न्यू मरीन लाइन्स, मुंबई
Interior Designing Courses
इन इंस्टीट्यूट्स में कई तरह के कोर्स कराए जाते हैं। चलिए समझते हैं वे कोर्स कौन से हैं –
डिप्लोमा कोर्सेस इन इंटीरियर डिजाइनिंग (Diploma Courses in Interior Designing )
- डिप्लोमा इन एंटीरियर डिजाइनिंग
- डिप्लोमा इन एंटीरियर स्पेस एन्ड एथिनिक डिज़ाइन
- एडवांस डिप्लोमा इन एंटीरियर डिजाइनिंग
- पीजी डिप्लोमा इन एंटीरियर डिजाइनिंग
अंडरग्रेजुएट कोर्स इन एंटीरियर डिजाइनिंग (Undergraduate Courses in Interior Designing)
- बैचलर इन एंटीरियर डिजाइनिंग
- बीए इन एंटीरियर डिजाइनिंग
- बीएससी इन एंटीरियर डिजाइनिंग
- बीबीए इन एंटीरियर डिजाइनिंग
पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज इन एंटीरियर डिजाइनिंग (Post Graduation Courses in Interior Designing)–
- MBA इन एंटीरियर डिजाइनिंग
- एमए इन एंटीरियर डिजाइनिंग
- एमएससी इन एंटीरियर डिजाइनिंग
इन सबके साथ ही आप होटल, फ़िल्म सेटअप, रेस्टोरेंट आदि क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन भी कर सकते हैं।
Interior designing course Fees
दोस्तों इन कोर्सेज की फीस प्राइवेट और सरकारी संस्थानों में अलग – अलग होती है। सरकारी संस्थानों में यह फीस 10000 से 20000 तक हो सकती है। जबकि प्राइवेट कॉलेज में यह फीस 60 हजार से 1.30 लाख तक हो सकती है। इसलिए किसी संस्था से कोर्स करने से पहले वहाँ के कैम्पस सिलेक्शन, प्रामाणिकता और करियर स्कोप को जरूर ध्यान रखें।
अब यहाँ तक समझने के बाद आपके मन मे एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर Career Options in Interior Designing कितने या क्या – क्या होते हैं। हम आपसे यह भी नीचे शेयर करने जा रहे हैं।
Career Options in Interior Designing in Hindi
Interior Designing में करियर बनाने के लिए कई तरह के ऑप्शन्स हैं। सबसे पहला ऑप्शन तो किसी इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी में इंटीरियर डिज़ाइनर के रूप मे काम करना है। आजकल हर एक क्षेत्र में interior designer की जरूरत पड़ती है।
- हॉस्पिटल
- एयरपोर्ट
- फ़िल्म सेट
- टीवी Serials
- आर्किटेक्ट फॉर्म्स
- मॉल
- शोरूम्स
- PWD
- इवेंट मैनेजमेंट
- होम डिजाइनिंग
- कॉरपोरेट फील्ड
- टेक्सटाइल
- फर्नीचर सेक्टर
- आर्किटेक्चरल सेक्टर
- प्रॉपर्टी मैनेजमेंट
- ऑडिटोरियम
इन सबके अलावा फ्रीलांस के रूप में एक अवसर उपलब्ध होता है। इसके लिए आप Advertising का सहारा ले सकते हैं, डिजिटल मीडिया का सहारा ले सकते हैं या खुद का कोई ऑफिस बनाकर भी काम कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े:
- Advertising me Career Kaise Banaye
- B.Sc Agriculture me Career Kaise Banaye
- Pathology me Career Kaise Banaye
- Nursing me Career Kaise Banaye
- Psychology me Career Kaise Banaye
Skills for Interior Designer
- अच्छी कम्युनिकेशन स्किल
- कस्टमर फ्रेंडली बेहवीयर होना।
- ट्रेंड के साथ अपडेट रहना।
- अपने थॉट्स को लेके फ्लेक्सिबल होना।
- क्लाइंट की पसन्द और बजट के अनुसार अपनी बेस्ट क्रिएटिविटी दिखाना।
- इंटरनेट की जानकारी होना
- डिजिटल मीडिया की जानकारी होना।
- पोलाइट होना।
दोस्तों हम आशा करते हैं कि Interior Designing me career kaise banae , Interior Designer kaise bane और Interior Designing Career Options वाली यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी। आपको इससे बहुत कुछ सीखने को मिला होगा।
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो यो प्लीज हमे कमेंट सेक्शन में बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें।