LIC Policy Par Loan Kaise Le

LIC Policy Par Loan Kaise Le: पैसों की जरूरत तो हर किसी को पड़ती रहती है | यदि आपके पास पर्याप्त पैसे नहीं हैं | तो आपको कभी-कभी कुछ समस्याओं का सामना भी करना पड़ जाता है | जब भी पैसे की जरूरत होती है | हम अपने दोस्तों , रिश्तेदारों से कुछ दिन के लिए उधार पैसे ले लेते हैं | लेकिन कई बार ऐसा होता है | कि हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से उधार पैसे नहीं लेना चाहते हैं | ऐसी स्थिति में कई बार कई लोग पर्सनल Loan भी ले लेते हैं | पर्सनल Loan बहुत जल्दी कम प्रोसेस में ही मिल जाता है | LIC एलआईसी पॉलिसी पर लोन कैसे लें?

लेकिन इसकी सबसे बड़ी कमी यह है | कि पर्सनल Loan में आपको सबसे ज्यादा ब्याज का भुगतान करना पड़ता है | लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं | कि आप LIC Policy Par Loan Kaise Le  सकते हैं|

LIC Policy Par Loan Kaise Le

जी हां दोस्तों आप अपने LIC Policy Par Loan Kaise Le ले सकते हैं  और वह भी सबसे कम ब्याज दर पर आपको कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा | LIC Policy Par Loan Kaise Le सकते हैं इसके लिए क्या-क्या दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ।और आपको क्या-क्या करना पड़ेगा ।  इन सभी सवालों का जवाब प्राप्त करने के लिए आपको यह आर्टिकल लास्ट तक पढ़ना होगा | हम यहां आपको पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं ।

प्रक्रिया

आजकल भारत में LIC पॉलिसी लगभग सभी परिवार में 1,2 होती ही है l LIC काफी पुरानी और भरोसेमंद बीमा कंपनी है l यदि आपकी भी कोई LIC पॉलिसी है l और आपको पैसों की जरूरत आन पड़ी है l तो आप अपने LIC Policy Par Loan Kaise Le प्राप्त कर सकते हैं l और अपने पैसों की जरूरत को पूरा कर सकते हैं l सबसे अच्छी बात यहां पर यह है l कि LIC पॉलिसी पर आपको कम ब्याज दर पर ही Loan मिल जाता l और उसे भुगतान काफी आसान है l

LIC पॉलिसी पर आप कितना Loan ले सकते हैं

यदि आप अपनी LIC Policy Par Loan Kaise Le प्राप्त करना चाहते हैं | तो सबसे पहले आपको यह जानकारी भी प्राप्त करना आवश्यक है | कि आपके LIC पॉलिसी पर कितना Loan मिल सकता है | बात करें सामान्य नियमों की तो LIC पॉलिसी पर सरेंडर वैल्यू का 90% तक का Loan मिल सकता है | और अगर आपने अपनी पॉलिसी को Paid-up बना चुके हैं | तो आपको Paid-up वैल्यू का 85% तक ही Loan मिल सकता है

इसके साथ में यहां पर यह ध्यान देने योग्य बात है | कि आप LIC Policy Par Loan  तभी प्राप्त कर सकते हैं | जब आप कम से कम 3 सालों तक प्रीमियम का भुगतान कर चुके होंगे |

LIC पालिसी पर लोन लेने में कितना चार्ज लगता है

इसके लिए LIC , बैंक या नॉन-बैकिंग वित्तीय कंपनियां लोन डिसबर्स करने पर नाममात्र की प्रोसेसिंग फीस वसूल सकती हैं | यह हर बैंक के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है |

 लोन का भुगतान कैसे करना

आमतौर के Loan भुगतान करने में आपको EMI द्वारा भुगतान करना होता है | EMI में आपका मूलधन और ब्याज दोनों शामिल किया जाता है | जिसके कारण यह EMI की राशि सदैव ज्यादा रहती है | ऐसे में अगर आप की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होगी | तो आपको EMI भरना भी काफी मुश्किल हो जाता है |

लेकिन LIC पॉलिसी पर लिए गए Loan में इस तरह कि आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी | क्योंकि LIC पर आपको 6 महीने पर सिर्फ ब्याज का ही भुगतान करना होता है | इसके साथ ही मूलधन आप कभी भी पॉलिसी में मिच्यौर होने तक जमा कर सकते हैं | इसलिए आप यदि हर 6 महीने में ब्याज का भुगतान करते रहते हैं | तो आपका काम चलता रहेगा |

इसके साथ ही मान लीजिए यदि Loan लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है | या फिर पॉलिसी मैच्योर हो जाती है | तो LIC कंपनी आप और बकाया Loan मृत्यु लाभ अथवा मैच्योरिटी लाभ में से काट कर जो राशि बचती है | वह आपको या आपके नॉमिनी को वापस लौटा देती है |

पॉलिसी पर लेने वाले Loan में कितने प्रतिशत ब्याज देना होता है

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं | किसी भी बैंक , फाइनेंस कंपनी अथवा Loan प्रदान करने वाले प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों की ब्याज दर फिक्स नहीं रहती हैं | समय-समय पर Loan के अमाउंट जमा EMI और अवधि के द्वारा ब्याज दर घटती बढ़ती रहती है | उसी तरह LIC Policy Par Loan  प्राप्त करने में भी ब्याज दर फिक्स नहीं है | समय-समय पर ब्याज दर कम ज्यादा होती रहती है | इसलिए जब भी आप Loan लेने की सोचे तो आप अपने निकटतम एलआईसी शाखा अथवा एजेंट से संपर्क करके ब्याज दर के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें l

यदि Loan भुगतान नहीं करते हैं | तो क्या होगा 

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं | कि किसी भी प्रकार का यदि आपने Loan लिया है | तो उसका आपको भुगतान करना ही पड़ेगा | इसी तरह यदि आप LIC Policy Par Loan Kaise Le लेते हैं | और आप 30 दिनों के बाद भी ब्याज का भुगतान नहीं करते हैं | तो ऐसी स्थिति में LIC कंपनी आपकी पॉलिसी बंद कर सकती है | और उससे मिलने वाली धनराशि में से Loan की राशि वसूल कर सकती है |

LIC Policy Par loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

एल आई सी पॉलिसी पर लोन लेने के लिए आपको आवेदन पत्र की आवश्यकता होती है | इसके साथ ही कंपनी पॉलिसी की मूल प्रति को भी जमा करवा लेती है | इसके अतिरिक्त पॉलिसी से मिलने वाले सभी लोगों को Loan लेने के दौरान बैंक या कंपनी में जमा करके रखा लिया जाता है | इसके लिए आपसे बाकायदा पेपर्स भी साइन करवाए जाते हैं | आप जब तक Loan की धनराशि का भुगतान नहीं करते हैं | तब तक आप की पॉलिसी जमानत के तौर पर रखी जाती है | इसके साथ ही कभी-कभी प्रीमियम भरने की रसीद भी मांगी जाती है l

LIC Policy Par Loan Kaise Le (Offline)

यदि आप अपने LIC पॉलिसी पर ऑफलाइन Loan प्राप्त के लिए आवेदन करना चाहते हैं | तो आप इसके लिए अपने एजेंट अथवा निकटतम शाखा में जाना होगा |  इसके साथ ही यदि आपको पहली बार LIC Policy Par Loan Kaise Le ले रहे हैं | तो आपको फॉर्म नंबर 5196 भरना होगा | और यदि आप दूसरी बार अपनी पॉलिसी पर Loan प्राप्त करना चाहते हैं | तो आपको फॉर्म नंबर 5205 भरना होगा | पूरी तरह से कंप्लीट फार्म भरकर उसके साथ आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करके अपने शाखा में जमा करना होगा | जिसके पश्चात आपको Loan प्रदान कर दिया जाएगा |

LIC Policy Par Loan Kaise Le (Online)

आप चाहे तो आप अपनी LIC पॉलिसी पर ऑनलाइन भी Loan प्राप्त कर सकते हैं | इसके साथ ही अपने Loan की ब्याज का भुगतान भी ऑनलाइन ही कहीं से भी कभी भी कर सकते हैं | LIC कंपनी ने यह सुविधा अपने ग्राहकों को उपलब्ध करा रखी है | ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं |

LIC की ऑफिसियल वेबसाइट

सबसे पहले आपको LIC की ऑफिशियल वेबसाइट https://licindia.in/Home/Policy-Loan-Options पर जाना होगा | आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं | वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात तो आपको ऑनलाइन Loan पर क्लिक करना होगा | जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे | आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा

Online Loan Request आप्शन पर क्लीक करें

यहां पर आपको 3 ऑप्शन दिखाई देंगे | यहां पर आप  Loan के लिए आवेदन भी कर सकते हैं | इसके साथ ही यदि आपने पहले से ही Loan ले रखा है | तो उसका ब्याज भी भुगतान कर सकते हैं |

Account लॉग इन करें

LIC Policy Par Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने आप को LIC की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा | रजिस्टर करने के पश्चात आपको अपने अकाउंट में लॉग इन करना होगा | इसके साथ ही आप को “LIC Premier Services” के लिए भी रजिस्टर करना होगा | यह सभी सेवाएं निशुल्क हैं |

Credit: Aakash Garg

 निष्कर्ष

दोस्तों हमें आशा है कि हमारे द्वारा बताए गए से आर्टिकल में एलआईसी लोन के बारे में आप समझ गए होंगे कि यह क्या है कैसे काम करता है और कैसे मिलता है|

इसे भी पढ़े:

एलआईसी लोन लेने के लिए किन किन दस्तावेज की आवश्यकता होती है साथ ही साथ आप जान गए होंगे कि इसके क्या लाभ और क्या क्या विशेषताएं हैं दोस्तों हमारे साथ बने रहने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top