NDA ki Taiyari Kaise Karen

NDA ki Taiyari Kaise Karen: NDA( National Defence Academy) यानि राष्ट्रिय रक्षा अकादमी आखिर है क्या ?अक्सर इस तरह के प्रश्न हमारे दिमाग में आ ही जाते है, जब भी हम कभी किसी रिश्तेदार या दोस्त के बारे में सुनते है कि वो NDA की तैयारी कर रहे है, या करना चाहते है।

NDA ki Taiyari Kaise Karen

अगर आप भी NDA के बारे में जानने कि कोशिश कर रहे है और 2021 में ये परीक्षा देने के इच्छुक है तो आप यहां इसे जुड़ी सभी जानकारी इस लेख के द्वारा प्राप्त कर सकते है।

NDA है क्या है?

NDA राष्ट्रीय रक्षा अकादमी भारत की तीन प्रमुख सेनाओ जल सेना, थल सेना, और वायु सेना आदि की भर्ती के लिए एक सैयुक्त सेना अकादमी है।
NDA में भर्ती होने के लिए एक परीक्षा देनी होती है। NDA परीक्षा का आयोजन UPSC द्वारा किया जाता है।

यह राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो साल में दो बार कराई जाती है।यूपीएससी एनडीए (UPSC NDA) लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (SSB) इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।यदि आप भी भारत की सुरक्षा सेना में भर्ती होना चाहते है तो यह परीक्षा आपके लिए सबसे सही विकल्प है।

NDA परीक्षा के लिए  योग्यता (Elegiblity) क्या होगी?

यूपीएससी एनडीए एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अपनी योग्यता अनुसार भारतीय सेना के तीनों अंग जल सेना, थल सेना और वायु सेना में जानें के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • अभ्यार्थी भारत  का नागरिक होना चाहिए।
  • यह अकादमी केवल पुरषों के लिए है।
  • अविवाहित होना चाहिए।
  • अभ्यार्थी 12 पास होना चाहिए।
  • अभ्यार्थी  की कम से कम उम्र 16.5 वर्ष एवं ज्यादा से ज्यादा उम्र 19 वर्ष  होनी चाहिए।
  • अभ्यार्थी की लंबाई कम से कम 157 cm होनी चाहिए।
  • शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
  • स्थाई टैटू स्वीकार्य नहीं है।

यदि आप  भी NDA ज्वाइन करना चाहते है तो इन योग्यताओं को पूरा करना अनिवार्य होगा, इसके बाद ही आप NDA की परीक्षा देने के लिए जा सकते है। NDA ki Taiyari Kaise Karen

कैसे करे ज्वाइन NDA

NDA ज्वाइन  करने के  लिए आपको कुछ बातो पर विशेष ख्याल रखना होगा । जैसे :-

  • 12 वी कक्षा विज्ञान विषय से ही पास करे।
  • 10वी कक्षा के बाद कक्षा 11 से ही मैथ्स विषय को ले लेना चाईए।
  • आर्मी के लिए आप किसी भी विषय का चयन कर सकते है लेकिन नेवी या एयरफोर्स के लिए आपको 11 व 12 कक्षा मैथ्स और फिजिक्स में कम से कम 60% अंको से पास करनी अनिवार्य है।
  • 12वी कक्षा पास करने के बाद या फाइनल एग्जाम देने से पहले भी आप परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।
  • UPSC द्वारा आयोजित NDA परीक्षा को उत्रीन करना होगा ।
  • परीक्षा के बाद SSB द्वारा आयोजित इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इसमें फिजिकल फिटनेस टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन,पर्सनल इंटरव्यू आदि समिलित है।
  • इंटरव्यू पास करने के बाद  तीन साल के प्रशिक्षण के लिए पुणे भेजा जाता है। जिसके बाद विद्यार्थियों। को उनकी पसंद अथवा तीन साल के प्रदर्शन को देख कर आर्मी, नेवी, अथवा एयरफोर्स में से कोई एक मिलता है ।
  • आर्मी चुनने वाले विद्यार्थी IMA(Indian Military Academy) देहरादून जाते है, नेवी वाले INA ( Indian Naval Academy) और एयरफोर्स वाले  AFA ( Air Force एकेडमी) हैदराबाद जाते है ।जहा एक साल का और प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसके बाद व भारतीय सेना का हिस्सा बन जाते है।

NDA एग्जाम पैटर्न

  • एनडीए एग्जाम – 2 पेपर
  • विषय – गणित (Maths) और सामान्य क्षमता परीक्षण (General ability test)
  • दोनों विषय का समय – 2.30-2.30 घंटे
  • कुल अंक – 900
  • गणित – 300 अंक
  • सामान्य योग्यता – 600 अंक
  • माध्यम – हिंदी और अंग्रेजी
  • कुल प्रश्न – 270
  • गणित – 120 प्रश्न
  • सामान्य योग्यता – 150 प्रश्न
  • Negative Marking
  • SSB इंटरव्यू – (समय : 4/5 दिन)

NDA सिलेबस

NDA के सिलेबस में 2 विषय होते हैं, सामान्य योग्यता और गणित। सामान्य योग्यता में अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं साथ ही इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र से जुड़े सवाल भी पूछे जाते हैं। गणित में आपसे गणित के सवालों में बीजगणित (Algebra), समाकलन गणित (Integral Calculus), त्रिकोणमिति (Trigonometry), अंतर कलन (Differential Calculus) आदि जैसे विषयों से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं| NDA ki Taiyari Kaise Karen

यह भी पढ़े: B.Sc Agriculture me Career Kaise Banaye

NDA Physical Fitness Test

  • 15 मिनट में 2.4 किमी दौड़ना
  • रस्सी कूदना
  • पुशअप्स और सिट अप्स (प्रत्येक में न्यूनतम 20)
  • चिन अप (न्यूनतम 08)
  • रस्सी पर चढ़ना 3-4 मीटर
Credit: Alak Classes

निष्कर्ष:

हम आशा करते है कि ऊपर दी गई सभी जानकारी के जरिए आप अच्छी तरह से जान गए होगे कि NDA क्या है?, NDA ki Taiyari Kaise Karen, कैसे हम आवेदन कर सकते है, क्या योग्यता होगी? एनडीए का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न।

उम्मीद करते है कि इस लेख के जरिए आपके सभी प्रश्न के उत्तर आपको मिल गए होगे ।  फिर भी यदि आपको कोई सवाल या सुझाव देना होगा तो आप कॉमेंट करके जानकारी ले सकते है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top