Nursing me Career Kaise Banaye

Nursing me Career Kaise Banaye: दोस्तों क्या आपका भी है मेडिकल में इंटरेस्ट? क्या आप भी बनाना चाहते हैं मेडिकल में एक सुरक्षित करियर। क्या आप भी जानना चाहते हैं Nursing me career kaise bnaye तो आज यह पोस्ट आपके लिए है। आज हम आपको Nursing से रिलेटेड सारी बातें इस पोस्ट में बताने वाले हैं।

Nursing me Career Kaise Banaye

जहाँ आपको Nursing me jane k lie kya kare, Nurse kaise bane, Nursing qualification, Nursing course information in hindi, Nursing career option जैसे सारे सवालों के जवाब मिलेंगे। चलिए शुरू करते हैं फिर –

Career Scope in Nursing in India Hindi

बीते दिनों में हमने मेडिकल स्टाफ की उपयोगिता को भली – भाँति देखा है। कोरोना की महामारी के दौरान डॉक्टर्स और नर्स की भूमिका बड़े व्यापक स्तर पर हमारे सामने आई है। और हमने यह भी जाना कि हॉस्पिटल में मेडिकल स्टाफ की भर्तियाँ लगातार खाली ही हैं। साथ ही कोरोना की महामारी के बाद हॉस्पिटल्स की संख्या में वृद्धि और लोगों का लगातार गिरता स्वास्थ्य भी मेडिकल स्टाफ स्पेशली नर्सिंग के बेहतर स्कोप को दर्शा रहा है। Nursing me Career Kaise Banaye

एक रिपोर्ट के अनुसार भारत मे प्रति हजार मरीज सिर्फ 1.7  नर्स ही मौजूद हैं। जिस कारण नर्सिंग में करियर बनाना एक बेहद सुरक्षित करियर है। और यह बहुत लम्बे अरसे से अपनी यह प्रतिष्ठा बनाए हुए है। इसमें करियर बनाने के बाद आप किसी सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल या फ्रीलांस के तौर पर भी काम कर सकते हैं।

नर्सिंग हमेंशा से एक ऐसा करियर रहा है जिसमें गांवों से लेकर शहरों तक के बच्चे उतनी ही रुचि से हिस्सा लिया करते ।

Nursing kya hai ?नर्सिंग क्या है?

हॉस्पिटल्स में मरीजों की सेवा करने के कार्य को नर्सिंग कहते हैं। यह मेडिकल से जुड़ा एक प्रोफेशन है।एक हॉस्पिटल के लिए जितना जरूरी एक डॉक्टर का होना है उतना ही जरूरी नर्स का होना भी होता है।

वे स्टूडेंट्स जिन्हें मरीजों की सेवा करना, उन्हें दवाइयाँ देना, उनसे बातें करना, उनकी देखभाल करना पसन्द है, वे नर्सिंग की फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं।

यहाँ एक बात ध्यान देने योग्य है कि यह क्षेत्र सिर्फ लड़कियों के लिए नहीं है। इसमें लड़के और लड़कियों दोनों के लिए पर्याप्त अवसर होते हैं। सिर्फ ANM के कार्य के लिए लड़की होने की बाध्यता है। Nursing me Career Kaise Banaye

नर्सिंग के लिए योग्यताQualification for Nursing

Nursing me career बनाने के लिए आपकी न्यूनतम योग्यता 12वीं पास की माँगी जाती है। और उम्र 17 से 35 वर्ष निर्धारित है। इसके अलावा अलग – अलग टाइप की डिग्री के लिए अलग योग्यता होती है।

Nursing me Career / Nursing Courses

दोस्तों यहाँ हम आपको बताएँगे कि नर्सिंग में कितने तरह के कोर्स होते हैं और किन कोर्सेज में क्या सीखाया जाता है।

  • एएनएम
  • जीएनएम
  • बीएससी नर्सिंग
  • एमएससी नर्सिंग
  • एएनएम नर्सिंग – यह दो साल का डिप्लोमा कोर्स होता है। इस कोर्स में सीखाया जाता है कि गांवों में रहने वाले लोगों, स्पेशली बच्चों और महिलाओं को स्वास्थ्य सम्बन्धी जरूरतो से अवगत कैसे कराएँ। साथ ही मरीज को दवा देना, उपकरणों का रख- रखाव, रिकॉर्ड तैयार करना आदि का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। इसे सहायक नर्स/ मिडवाइफ/हेल्थ वर्कर कोर्स आदि भी कहते हैं।इसके लिए eligibility criteria किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना होता है।
  • जीएनएम नर्सिंग – यह साढ़े तीन साल का कोर्स है। जीएनएम को जनरल नर्सिंग या मिडवाइफरी भी कहते हैं। इसके लिए सामान्य योग्यता पीसीबी सब्जेक्ट के साथ 40 से 50% अंक के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना होता है। इसमें नर्स के सामान्य कार्यों के बारे में जानकारी दी जाती है।
  • बीएससी नर्सिंग – यह चार सालों के डिग्री कोर्स है। यह कोर्स नर्सिंग, मिडवाइफरी और फिक्स्ड एड्स के बारे में सामान्य अध्ययन कराता है। इस कोर्स के लिए पीसीबी विषयों के साथ 55%अंक अनिवार्य होते हैं।

बीएससी नर्सिंग के कोर्स बाद आप एमएससी नर्सिंग का कोर्स भी कर सकते हैं।इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में one year diploma भी किया जा सकता है।नर्सिंग कोर्स के अंतर्गत डाइटेटिक्स, कार्डियोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिक्स, ऑप्थेल्मोलॉजी, आथरेपेडिक्स आदि विभिन्न- विभिन्न क्षेत्रों में से किसी भी क्षेत्र में विशेषता भी प्राप्त की जा सकती है। Nursing me Career Kaise Banaye

Best institute for Nursing in India

दोस्तों अब हम आपको बताएँगे best nursing college in India कौन से हैं जहाँ एडमिशन लेके आप अपना करियर सँवार सकते हैं।

  • Armed Force Medical College, Pune
  • All India Institute Of Medical Science, New Delhi
  • Banaras Hindu University, Banaras
  • Jawaharlal Nehru Institute of Post Graduate Medical Education and Research, Pondicherry
  • Government Medical College, Punjab
  • Christian Medical College, Punjab
  • Guru Govind Singh Indraprasth University, New Delhi
  • Manipal Academy of Higher Education, Manipal
  • Kasturba Medical College, Karnataka

इसके अलावा हर प्रदेश में नर्सिंग के लिए कुछ विशेष इंस्टीट्यूट या कॉलेज होते हैं, जो क्षेत्रीय स्तर पर भी हुआ करते हैं।

Skill for Nursing

नर्सिंग के लिए जुनून,मेहनत और लगन के साथ कुछ आवश्यक स्किल या गुण का होना बहुत जरूरी है। ये गुण कुछ ऐसे हैं जो किसी नर्स को इस प्रोफेशन में बनाए रखने के लिए जरूरी होते है। Nursing me Career Kaise Banaye

  • सद्भावना पूर्ण होना।
  • मोटिवेटर होना।
  • Energised होना
  • शांत व्यक्तित्व होना
  • मरीजों की बातों सुनने का धैर्य होना
  • कर्मठ होना
  • सरल और सहज होना

दोस्तों अब हम आपको बताएंगे एक नर्सिंग स्टाफ के रूप में आप अपना करियर कहाँ – कहाँ बना सकते हैं।

इसे भी पढ़े:

Jobs in Nursing

एक नर्स के रूप में अपनी डिग्री लेने के बाद आप हॉस्पिटल्स के अतिरिक्त्त भी कई जगह जॉब पा सकते हैं। मसलन-

  • क्लिनिक
  • रेलवे
  • आर्मी
  • नेशनल रूरल मिशन
  • नर्सिंग होम
  • पुनर्वास केंद
  • काउंसलिंग केंद्र
  • स्कूल हेल्थ केअर
  • हेल्थ डिपार्टमेंट
Credit: Paramedical Education

इन सबके अलावा आप फ्रीलांस के तौर पर भी काम कर सकते हैं।

दोस्तों हमें आशा है कि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी। अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो कमेंट सेक्शन हमे जरूर बताएँ और अपने दोस्तों से शेयर भी करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top