SBI Credit Card Ke Liye Kaise Apply Kare: तो आइए दोस्तों आज जानते हैं हम किस तरह से अपने लिए SBI credit card के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करते हैं।
आज के समय की बात किया जाए तो SBI credit card या किसी भी बैंक की क्रेडिट कार्ड होना सभी के लिए काफी आवश्यकता होता है क्योंकि हम सभी को credit card से वह काम बहुत आसानी से होता है जो काम असंभव है आइए जानते हैं SBI credit card कैसे ऑनलाइन अप्लाई करें।
SBI Credit Card Ke Liye Kaise Apply Kare
क्योंकि इसके जरिए हम किसी भी आर्थिक अपता से निपट सकते हैं।आसान भाषा में कहें तो credit card एक तरह का क्रेडिट लोन की तरह होता है। कार्ड से हम कभी भी और कहीं भी लाखों की पेमेंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से कर सकते हैं।। यहां तक कि अगर हमें कॅश की जरूरत है तो वह भी कम आसानी से निकाल सकते हैं।
एसबीआई क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करते हैं ।। how to apply sbi credit card online
जैसा कि आप सभी को आर्टिकल के माध्यम से यह पता चले क्या होगा SBI credit card ऑनलाइन कैसे करते हैं तो चलिए जानते हैं SBI credit card कैसे बनाया जाता है SBI credit card बनाने के लिए इस 5-step को फॉलो करें
● सबसे पहले आपके पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट होना चाहिए
● अकाउंट कम से कम 6 महीना से ज्यादा यूज किया होना चाहिए
● अकाउंट की अच्छी खासी ट्रांजैक्शन भी होना जरूरी है
● अगर आपके पास कोई भी बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आप बहुत ही आसानी से SBI credit card बना सकते हैं
● जॉब करते हैं तो और भी बहुत ही आसानी से आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं
● SBI credit card बनवाने के लिए इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं 7605874086
SBI क्रेडिट कार्ड से Payment Clear Kaise करें
SBI Credit Card payment क्लियर करना चाहते हैं तो आप 2 तरीकों से बहुत ही आसानी से SBI Credit Card payment का पेमेंट कर सकते हैं आइए जानते हैं विस्तार में SBI Credit Card payment कैसे होता है
● SBI Credit Card payment क्लियर करने के लिए आप एसबीआई का ऐप यूज कर सकते हैं
● SBI Credit Card payment करने के लिए आप नेट बैंकिंग का भी सहारा ले सकते हैं
● SBI Credit Card payment का पेमेंट क्लियर करने के लिए गूगल पे फोन पे या पेटीएम का उपयोग कर सकते हैं
● SBI Credit Card payment से आसानी से घर बैठे पेमेंट क्लियर कर सकते हैं किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड का
Credit card के क्या-क्या फायदे होते हैं
● Emi फैसिलिटी इन भी मिलता है
● credit card से कोई भी मोबाइल परचेज करने पर कैशबैक अच्छे खासे दिए जाते हैं
● credit card है तो समझो सब कुछ आपके पास है
● credit card से वह काम कर सकते हैं जो किसी को सोचना पड़ता है
● credit card से बहुत ही आसानी से ऑनलाइन कि किसी भी स्टोर पर से कोई भी सामान परचेज कर सकते हैं
● credit card से ऑनलाइन शॉपिंग करने पर अच्छे खासे डिस्काउंट भी पा सकते हैं
● credit card ज्यादा यूज करने पर बैंक अच्छे खासे रिपोर्ट देती है
● credit card की टाइम टू टाइम पेमेंट अगर क्लियर कर देते हैं तो आपका सिविल काफी अच्छा हो जाता है
● credit card से नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर भी ट्रांजैक्शन कर सकते हैं
ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
3. सिबिल स्कोर
4. बैंक स्टेटमेंट
5. ईमेल आईडी
6. मोबाइल नंबर
7. पूरा पता
8. राज्य
9. शहर
10. एरिया पिन कोड
11. दुकान का नाम या नौकरी प्रमाण पत्र
12. फोटो
आपको कैसे पता चलेगा कि आप क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र हैं?
क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा ।
आयु 25 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
सिबिल स्कोर कम से कम 750 होना चाहिए।
डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।
निवास का पता भारत में सुपरकार्ड लाइव स्थानों में से एक होना चाहिए
क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए मेरा क्रेडिट स्कोर
क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आवश्यक न्यूनतम क्रेडिट स्कोर 750 और उससे अधिक है। इसके साथ ही, आपको आयु, आय आदि जैसे अन्य पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। एक उच्च क्रेडिट स्कोर कार्ड जारीकर्ता को आवेदक की चुकौती क्षमता का आश्वासन देता है, जिससे तेजी से अनुमोदन सक्षम होता है।
आप सरल कदम उठा सकते हैं जो आपके क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं जैसे कि ऋण चुकौती करना और समय पर बिलों का भुगतान करना, क्रेडिट उपयोग अनुपात को नियंत्रण में रखना, सुरक्षित और असुरक्षित क्रेडिट के संतुलित मिश्रण का लाभ उठाना।
एक बार जब आप इन आवश्यकताओं को पूरा कर लेते हैं, तो आप अपने क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और तेजी से अनुमोदन प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज प्रदान कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट क्या है?
क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट उन सभी लेन-देन का एक दस्तावेज है जो आप एक विशिष्ट बिलिंग चक्र में लेन देन अपने क्रेडिट कार्ड से करते हैं। इसमें आपके कार्ड से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विवरण भी होते हैं जैसे बिलिंग चक्र के लिए कुल देय राशि और न्यूनतम राशि, भुगतान देय तिथि, उपलब्ध क्रेडिट सीमा, वर्तमान बिलिंग चक्र का उद्घाटन और समापन शेष, अर्जित/रिडीम नहीं किए गए इनाम अंक आदि।
निष्कर्ष
दोस्तों हमने इस पोस्ट में SBI बैंक क्रेडिट कार्ड ऑफर्स, SBI बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई, SBI बैंक क्रेडिट कार्ड पेमेंट और SBI बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन के बारे में बताया है हमें आशा है कि हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी आपके काम आएगी।
Also Read:
- HDFC Bank Credit Card Apply Kaise Kare
- Citibank Credit Card Kaise Apply Kare
- ICICI Bank Credit Card Kaise Apply Kare?
- SBI Credit Card Ke Liye Kaise Apply Kare
- Axis Bank Credit Card Apply Kaise Kare
यदि हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों को share करना ना भूले….धन्यवाद दोस्तों