SBI Se Loan Kaise Le

SBI Se Loan Kaise Le: दोस्तों क्या आप इस बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं कि (एसबीआई पर्सनल लोन कैसे ले) या फिर Personal loan kaise milega sbi se और SBI पर्सनल लोन की ईएमआई क्या होती है। SBI से लोन कैसे लें?

साथ ही में, हम आपको एसबीआई बैंक से जुड़े हुए बाकी सवालों के भी जवाब देंगे, जैसे कि स्टेट बैंक लोन स्कीम क्या है, महिला पर्सनल लोन SBI क्या होता है, तो आपको चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

SBI Se Loan Kaise Le

हमारे ब्लॉग के आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं कि sbi personal loan kaise le, तो आपको केवल हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना होगा।

उसके बाद, हमारा आपसे वादा यह है कि हमारे ब्लॉग के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको इस विषय के बारे में कही और ढूंढने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी कि एसबीआई पर्सनल लोन कैसे ले।

दोस्तों, जैसा कि आपको मालूम ही होगा कि आजकल हर कोई इंसान अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कई बैंकों की मदद से पर्सनल लोन ले रहा है, लेकिन एसबीआई बैंक हमारे भारत के सबसे ज्यादा पुराने बैंकों में से एक है।

साथ ही में, यह (एसबीआई) बैंक कई सालों से बहुत से जरूरतमंद लोगों को पर्सनल लोन दे रहा है और इसी वजह से आज भी बहुत से लोग यह सवाल पूछ रहे हैं कि एसबीआई पर्सनल लोन कैसे ले।

ऐसे सवालों को देखते हुए ही हमने आपके लिए यह आर्टिकल लिखा है, जिसमें हम आपको एसबीआई बैंक के पर्सनल लोन वाले विकल्प से जुड़ी हुई पूरी जानकारी देंगे।

हमारी यही कोशिश है कि हमारे ब्लॉग के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप बड़ी ही सरलता से एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन ले सके और आपको कहीं भी sbi personal loan kaise le के बारे में ढूंढने की जरूरत नहीं पड़े।

SBI Personal Loan Kaise Apply Karen

दोस्तों, हमारे आर्टिकल में बाकी की जानकारी देने से पहले, हम आपको आपके सबसे ज्यादा जरूरी सवाल का जवाब देना चाहते हैं कि SBI Personal loan कैसे ले या फिर एसबीआई बैंक की मदद से ऑनलाइन पर्सनल लोन लेने का तरीका क्या है।

.सबसे पहले तो आपको एसबीआई बैंक की वेबसाइट पर जाकर पर्सनल लोन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

.आपको पर्सनल लोन में यह चुनाव करना होगा कि आपको किस तरह का पर्सनल लोन चाहिए, जैसे ही आप उसका चुनाव कर लेंगे।

.तो आपके पास एक application फॉर्म आ जाएगा, जिसमें आपको अपनी सारी जरूरी जानकारी भरनी होगी।

.उसके बाद आपको आवेदन पत्र को सबमिट करने से पहले, एसबीआई बैंक आपसे जो भी डाक्यूमेंट्स या दस्तावेज मांगता है।

.वह आपको अपलोड करने होंगे और यह सब करने के बाद आपका आवेदन पत्र एसबीआई बैंक तक पहुंच जाएगा।

.फिर कुछ ही घंटों में आपके पास एसबीआई बैंक की तरफ से कॉल आएगा, यह बताने के लिए कि आपका पर्सनल लोन approve कर दिया गया है या नहीं।

आशा करते हैं दोस्तों, अब आपको समझ में आ गया होगा कि एसबीआई पर्सनल लोन कैसे लेते हैं l

लेकिन एसबीआई बैंक की मदद से पर्सनल लोन लेने पर आपको कितना ब्याज या इंटरेस्ट रेट देना पड़ता है।

SBI पर्सनल लोन पर ब्याज दर कितना लगता है?

दोस्तों, आप में से बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि एसबीआई पर्सनल लोन लेने पर हमें कितना ब्याज दर देना पड़ता है।

तो हम आपको इसका जवाब देना चाहते हैं कि अगर आप एसबीआई पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो इसका ब्याज दर इस चीज पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का पर्सनल लोन ले रहे हैं।

एक्सप्रेस क्रेडिट (PAXC पहले से approved Xpress Credit)

A) डिफेंस, पैरामिलिट्रीइंडियन कोस्ट गार्ड के लिए 

i) टर्म लोन

आपको 2 साल तक 7.20% का ब्याज दर देना होगा।

2 साल के बाद 3.40% से लेकर 3.90% का ब्याज दर।

अगर आप बिना किसी reset के एक ज्यादा इफेक्टिव ब्याज दर लेना चाहते हैं तो यह 10.60% से लेकर 11.10% तक होता है।

ii) ओवरड्राफ्ट

आपको 7.20% लोन 2 साल तक देना होगा।

2 साल के बाद 3.90% से लेकर 4.40% तक का ब्याज दर देना होगा।

वही बिना किसी रिसेट के इफेक्टिव ब्याज दर पर आपको 11.10 से लेकर  11.60% तक का ब्याज दर देना होगा।

दूसरे Applicants के लिए

i) टर्म लोन:

आपको 2 साल तक 7.20% तक का ब्याज देना पड़ेगा। 

2 साल के बाद 3.40 से लेकर 5.04% होगा।

यहां पर एक ज्यादा बेहतर ब्याज दर 10.60% से लेकर 12.60% तक का होता है।

ii) ओवरड्राफ्ट:

आपको 2 साल तक 7.20% तक का ब्याज दर देना होगा।

2 साल के बाद 3.91% से लेकर 5.90% का ब्याज दर होगा।

अगर आप बिना किसी रिसेट के एक बेहतर ब्याज दर की ओर देख रहे हैं तो आपको 11.10% से लेकर 13.10% का ब्याज देना होगा।

2. एक्सप्रेस इलाइट स्कीम

i) एसबीआई सैलरी पैकेज अकाउंट holders के लिए:

.दो साल तक 7.20% का ब्याज दर।

.दो साल के बाद 2.40% से लेकर 3.90% का ब्याज।

.बिना किसी रिसेट के एक बेहतर इंटरेस्ट रेट के लिए 9.60% से लेकर 11.10% का ब्याज।

अब आपको पता चल गया होगा कि एसबीआई interest rate for salary account क्या होता है।

ii) सैलेरी पैकेज के अलावा दूसरे applicants के लिए:

.पहले दो साल तक 7.20% ब्याज दर।

.दो साल के बाद 2.65% से लेकर 4.15% का इंटरेस्ट रेट।

.बिना रिसेट के एक बेहतर इंटरेस्ट में 9.85% से लेकर 11.35% का ब्याज दर।

3. एक्सप्रेस क्रेडिटनॉन परमानेंट Employees (NPES)

i) सेंट्रल और स्टेट कि सरकार, क्वासी सरकार, सेंट्रल पीएसयू, डिफेंस पर्सनल, नेशनल Repute की एजुकेशनल Institutions के लिए:

.पहले 2 साल के लिए 7.20% का ब्याज दर।

.2 साल के बाद 4.30 % से लेकर 6 पॉइंट 4 0% का ब्याज दर।

.बिना किसी रीसेट के बेहतर ब्याज दर 11.50% से लेकर 13.60%  तक।

ii) कॉपरेटिव, वह इंस्टीट्यूशंस जोकि एक्सप्रेस क्रेडिट लोन स्कीम के अंदर नहीं है और दूसरी दूसरे अनरेटेड कॉरपोरेट्स:

.पहले 2 साल के लिए 7.20% का ब्याज दर।

.2 साल के बाद 5.05% से लेकर 6.65% का ब्याज दर।

.बिना किसी रिसेट के एक बेहतर ब्याज दर 12.25% से लेकर 13.85% तक।

4. दूसरे Unsecured पर्सनल लोन

इस कैटेगरी में एसबीआई के बिना सिक्योरिटी वाले पर्सनल लोन आते हैं।

पेंशन लोन:

.पहले 2 साल के लिए 7.20 % का ब्याज दर।

.2 साल के बाद 2.55 % से लेकर 3.05 % का ब्याज दर।

.बिना किसी रिसेट के एक बेहतर ब्याज दर के लिए 9.5 से लेकर 10.25% का ब्याज दर।

क्लीन ओवरड्राफ्ट:

.पहले 2 साल के लिए 7.20 % का ब्याज दर।

.2 साल के बाद 8.45% का ब्याज दर।

.बिना किसी रिसेट के एक बेहतर ब्याज दर के लिए 15.65% का ब्याज दर।

एक्सप्रेस क्रेडिट इंस्टा Top-Up:

पहले 2 साल के लिए 7.20 % का ब्याज दर।

2 साल के बाद 3.50 % का ब्याज दर।

बिना किसी रिसेट के एक बेहतर ब्याज दर के लिए 10.70% का ब्याज दर।

अब आपको पता चल गया होगा कि एसबीआई के अलग-अलग loans में कितना ब्याज दर लगता है। लेकिन एसबीआई बैंक की तरफ से पर्सनल लोन लेने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) पर्सनल लोन पात्रता मानदंड

दोस्तों अगर आप भी एसबीआई पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास यह दस्तावेज होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

  • आवेदन पत्र जिस पर आपके साइन होने चाहिए
  • पहचान पत्र (पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि)
  • पिछले 3 महीने की बैंक की स्टेटमेंट या 6 महीने की बैंक की पासबुक की स्टेटमेंट
  • पते का प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र

अलग-अलग लोनों के लिए आपसे दूसरे डाक्यूमेंट्स भी मांगे जा सकते हैं।

आशा करते हैं दोस्तों, कि अब आपको समझ में आ गया होगा कि एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। लेकिन एसबीआई की ओर से पर्सनल लोन लेने की elgibility क्या होती है।

SBI Personal Loan की Eligibility क्या होती है?

दोस्तों, अगर आप भी एसबीआई की ओर से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी है।

  • आयु – कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 65 साल
  • नेशनेलिटी – भारतीय
  • रोजगार का टाइप – वेतनभोगी या सेल्फ- employed
  • न्यूनतम 2 साल की रोजगार और न्यूनतम 1 साल का बिजनेस
  • चार हजार की कम से कम मंथली सैलरी
  • क्रेडिट स्कोर – 750

अगर आप भी यह सोच रहे थे की sbi personal loan kaise le, तो आपको यह एलिजिबिटी क्राइटेरिया पार करना होगा, तभी आपको एसबीआई पर्सनल लोन मिलेगा।

Credit: Tech Net India

निष्कर्ष

दोस्तों हमारे  आज के इस article या लेख में हमने आपको बताया कि एसबीआई पर्सनल लोन कैसे ले  या फिर sbi personal loan kaise liya jata hain.

साथ ही में एसबीआई पर्सनल लोन से जुड़ी हुई पूरी जानकारी आपको देने की कोशिश की है।

इसे भी पढ़े:

लेकिन अगर आपके मन में अभी भी एसबीआई पर्सनल लोन पर्सनल लोन कैसे ले से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल है, तो उसके बारे में हमें बता सकते हैं, हमेशा बने रहने के लिए धन्यवाद दोस्तों!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top