Student Loan Kaise Le: Student Loan को Education Loan भी कहते है।हर बच्चे का सपना होता है अच्छी पढ़ाई करके ऊंची सी पोस्ट पर सर्विस करें। पर आजकल शिक्षा लेना मतलब किसी भी अच्छे संस्थान से डिग्री पाना काफी महंगा हो गया है। मुश्किल तब और भी बढ़ जाती है जब रिजल्ट अपेक्षानुसार न आए। ऐसे में क्या करें….
Student Loan Kaise Le
पहली से दसवीं तक की शिक्षा में कोई कठिनाई नहीं आती। आगे की पढ़ाई मध्यम वर्गीय परिवार के लिए afford कर पाना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है। क्योंकि उच्च शिक्षा पाने के लिए मेहनत के साथ-साथ पैसों की भी आवश्यकता होती है। पैसा ना होने के कारण या कम होने के कारण बहुत से छात्रों का कैरियर बनाने का सपना अधूरा रह जाता है। इन्हीं सब मुश्किलों को आसान बनाने के लिए भारत सरकार कहीं ऐसी योजनाओं को क्रियान्वित कर रही है जिससे हर टैलेंटेड छात्र उच्च शिक्षा का लाभ उठा सकता है और अपने करियर के सपने को उड़ान दे सकता है। कई बैंक, संस्थान जो छात्रों के सपने को पूरा करने के लिए स्टूडेंट लोन उपलब्ध करवाते हैं।
कोई भी छात्र स्टूडेंट लोन लेकर अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर सकता है। स्टूडेंट लोन या एजुकेशन लोन के बारे में हमें पूरी जानकारी होनी चाहिए।
आइए इस आर्टिकल में आप एजुकेशन लोन कैसे प्राप्त कर सकते हैं?, किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है,ब्याज दर(interest rate)कितनी होती है आदि प्रश्नों के जवाब मिल जाएंगे। इनके आधार पर आप आसानी से लोन लेने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
स्टूडेंट लोन/एजुकेशन लोन क्या है?:
लोन लेने से पहले यह जान ले की एजुकेशन लोन क्या है- जब किसी छात्र को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए पैसों की दिक्कत होती है तब वह बैंक या संस्थान से शिक्षा के लिए लोन ले सकता है। इसी लोन को स्टूडेंट लोन कहते हैं।जिससे आपको उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आर्थिक मदद मिलती है और प्रतिभावान छात्र अपने सपने को साकार कर सकते है।
स्टूडेंट लोन लेने के दायरे:
सभी तरह की पढ़ाई अर्थात पार्ट टाइम कोर्स, फूल टाइम कोर्स, वोकेशनल कोर्स आदि के लिए बैंक स्टूडेंट लोन उपलब्ध कराती है।जैसे बारहवी,ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन,होटल मैनेजमेंट, पीएचडी,डिप्लोमा,डाक्टर, इंजिनीयर, CA आदि कोर्स आप देश-विदेश मे STUDENT LOAN द्वारा कर सकते है और अपने करियर को एक नई दिशा प्रदान कर सकते है।
Student loan पाने के लिए योग्यता
Who can get an Education Loan:
हमने समझा एजुकेशन लोन क्या है। अब जानेंगे एजुकेशन लोन कैसे मिल सकता है।
कोई भी बैंक या संस्थान लोन देने से पहले लोन रिकवरी के बारे में सोचती है। आपकी लोन वापसी की क्षमता ,क्रेडिटीबिलीटी पॉइंट्स (CIRIB)आदि पहलुओं को देखा जाता है। कभी-कभी स्टूडेंट लोन लेने के लिए गारंटी या गारंटर की आवश्यकता पड़ती है। गारंटर आपके दोस्त, रिश्तेदार, अभिभावक कोई भी हो सकता है।
लोन के लिए आवेदन करते समय आपको निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आयु (birth certificate)
- मार्कशीट
- बैंक पासबुक
- आईडी प्रूफ
- एड्रेस प्रूफ (बिजली बिल )
- कोर्स डिटेल्स
- अभिभावक और विद्यार्थी का आधार कार्ड और पैन कार्ड
- अभिभावक की इनकम का प्रूफ
वैसे तो लोन लेते समय इन्हीं दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। पर हर बैंक, संस्थान के अपने कुछ अलग नियम और शर्तें हो सकती है तो अन्य दस्तावेजों की भी जरूरत पड़ सकती है।
स्टूडेंट लोन के प्रकार -Types of STUDENT LOAN:
अगर आप स्टूडेंट लोन लेना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि कितने प्रकार के लोन होते हैं और उसमें से कौन सा वाला लोन आपके लिए बेस्ट है और किस प्रकार लिया जा सकता है।तो आइए जानते हैं स्टूडेंट लोन के प्रकार:
Under graduation Loan
अंडरग्रेजुएशन लोन:
जब आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हो जाते हैं तो ग्रेजुएशन करने के लिए अंडर ग्रेजुएशन लोन ले सकते हैं। इस लोन के तहत आप अंडरग्रेजुएशन की पढ़ाई देश या विदेश कहीं भी पूरी कर सकते हैं।
Career Education Loan
करियर एजुकेशन लोन:
CA,IIT,इंजीनियरिंग, मेडिकल आदि क्षेत्रों में अपना करियर बनाने के लिए करियर एजुकेशन लोन ले सकते हैं।
Business Degree loan
व्यवसाय स्नातक लोन :
ग्रेजुएशन के बाद भी आप आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो यह लोन आप ले सकते हैं। ग्रेजुएशन के बाद आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो यह लोन एक बेस्ट चॉइस है।
Parent Loan
अभिभावक लोन:
यह लोन माता -पिता अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए लेते हैं। यह एक फाइनेंशियल लोन है जो अभिभावकों को दिया जाता है जिससे वह अपने बच्चों की आगे की पढ़ाई को सुचारू रूप से चालू रख सकें।
आप अपनी जरूरत व सुविधा अनुसार किसी भी प्रकार का स्टूडेंट लोन ले सकते हैं व इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए किसी भी बैंक से संपर्क कर सकते हैं।
स्टूडेंट लोन लेने से पहले ध्यान देने योग्य बाते:
Education Loan लेने से पहले सभी नियमो को ध्यान से पढना चाहिए ताकि “मुझे तो पता ही नही” ऐसा कहने की नौबत आए।
?स्टूडेंट लोन केवल भारतीय नागरिक को ही मिलता है।लोन लेने वाले छात्रो की उम्र सीमा 16 वर्ष से 35 वर्ष तक होनी चाहिए।
?जरूरत के हिसाब से ही लोन ले। जरूरत से ज्यादा अमाउंट का लोन लेने पर चुकाते वक्त मुश्किल हो सकती है।
भारत देश मे रहकर उच्च शिक्षा के लिए 50 लाख रुपए और विदेश मे पढने के लिए एक करोड रूपए तक लोन मिल सकता है।
? वैसे तो education loan की ब्याज दर अन्य लोन के मुकाबले कम होती है। अलग-अलग प्रकार के लोन के लिए भिन्न प्रकार की ब्याज दर हो सकती है अतः सावधानी से पढ़ें।
? कई बैंक या संस्थान लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट लोन पर बहुत प्रकार के डिस्काउंट उपलब्ध करवाती है जिससे वह अपने करियर को बेहतरीन बना सके। लोग लेते वक्त जांच कर ले।
? जब भी हम किसी प्रकार का लोन लेते हैं तो प्रोसेसिंग फीस के बारे में अवश्य पूछते हैं। स्टूडेंट लोन या एजुकेशन लोन पर किसी भी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती है।स्टूडेंट लोन मे एक यह भी फायदा है किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता।
? चार लाख की राशी से कम लोन लेने पर किसी तरह की गारंटी या गारंटर की जरूरत नहीं पड़ती। बड़ी रकम या चार लाख से अधिक राशि (amount) पर गारंटी या गारंटर की आवश्यकता होती है या किसी संपत्ति को भी रखना पड सकता है।
?लोन रीपेमेंट, लेट फीस और प्रोसेसिंग फीस के बारे मे पूरी जांच कर ले।
स्टूडेंट लोन के लिए कैसे आवेदन करे:
स्टूडेंट लोन पाने के लिए आपको एक प्रक्रिया से गुजरना होता है। इसके बाद ही आप स्टूडेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं।लोन के लिए आप नीचे दिए गए निर्देशानुसार आवेदन करे।
?सबसे पहले आप भरोसेमंद बैंक या संस्थान का चयन करें। उसके बाद उनसे एजुकेशन लोन के बारे में जानकारी हासिल करें।
? बैंक या संस्थान द्वारा दिए जा रहे इंटरेस्ट रेट और सभी नियमो एवं शर्तो को ध्यान से समझ ले।
? जब बैंक और आप निश्चित हो जाए तब लोन के लिए अप्लाई करे।
? बैंक आपको कुछ जरूरी दस्तावेज के साथ एक फॉर्म भी देगी ।इस फॉर्म मे सही जानकारी भर कर बैंक में जमा कराना होता है।
? जब बैंक या संस्थान आपके दिए हुए दस्तावेजों एवं जानकारी से निश्चित हो जाएगी तो कुछ ही दिनों में आपको लोन की राशि मिल जाएगी।
STUDENT LOAN का रीपेमेंट:
लगभग कोर्स खत्म होने के बाद आपको 6 महीने का समय मिल जाता है लोन रीपेमेंट करने के लिए। जॉब नहीं मिलने पर बैंक आपको 1 साल का वक्त दे सकता है। इसके बाद 5 से 6 सालों में आप अपना स्टूडेंट लोन चुकता कर सकते हैं।
- PNB से होम लोन कैसे लें?
- बीएसएनएल में लोन कैसे लें?
- सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया से लोन कैसे लें?
- SBI एटीएम से लोन कैसे लें?
- SBI से education लोन कैसे लें?
? किसी भी छात्र को आर्थिक समस्या की वजह से अपना करियर बनाने से वंचित नहीं रहना होगा क्योंकि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री विद्या
लक्ष्मी योजना शुरू की है। इस योजना को आप वेबसाइट पर जाकर अच्छी तरह समझ सकते हैं एवं इसका लाभ उठा सकते हैं। प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के तहत 13 बैंकों से 126 प्रकार के लोन का फायदा उठा सकते है।
इस प्रकार आप बैंक से स्टूडेंट लोन या एजुकेशन लोन ( Student Loan Kaise Le ) प्राप्त कर सकते हैं। स्टूडेंट लोन के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आप को बैंक या संस्थान से संपर्क करना चाहिए क्योंकि अलग-अलग बैंक या संस्थान के अलग-अलग नियम एवं शर्तें होती हैं।स्टूडेंट लोन लेकर अपने करियर को एक नई ऊंचाई जरूर प्रदान करे व अपने सपने को साकार करने मे न हिचकिचाए।