Textile Designing me Career Kaise Banaye: दोस्तों आज हम आपको एक बेहद इंटरेस्टिंग करियर ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं। सामान्य विकल्पों के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन कुछ अलग करियर विकल्प के बारे में न कोई बात करता है और न ही इसके बारे मे सटीक जानकारी हमे मिल पाती है। कई बार हम जानकारी के अभाव में ऐसे करियर को चुन लेते हैं जिसमे हमारी रुचि नही होती है।
दोस्तों क्या आपकी भी रुचि है टेक्सटाइल डिजाइनिंग में ? क्या आप भी इसमें अपना भविष्य बनाना चाहते हैं? तो आज हम आपको इससे रिलेटेड पूरी जानकारी देने वाले हैं। चलिए शुरू करते हैं फिर…..
Textile Designing me Career Kaise Banaye
टेक्सटाइल डिजाइनिंग एक ऐसा करियर है जिसमे सदियों से ही करियर की संभावनाएं बनती आ रही हैं। वस्त्र हमारी मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है। ऐसे में इसमे स्कोप को लेकेर चिंतित होना बिल्कुल जायज नही हो सकता।
आजकल हम देखते हैं लोग मॉडर्न कपड़ों के साथ – साथ पारम्परिक वस्त्रो की ओर आकर्षित हो रहे हैं । यह तो एक उदाहरण हुआ कहने के तात्पर्य यह हुआ कि वस्त्रों की खपत हर समय में किसी न किसी ट्रेंड के रूप में होती आ रही है।
रिपोर्ट्स की माने तो आने वाले कुछ सालों में इंडियन टेक्सटाइल डिज़ाइनर की मांग तेजी से बढ़ने वाली है। जिसकी संख्या लाखों में होगी। ये डिज़ाइनर सिर्फ भारत मे ही नहीं, विदेशों में भी बहुतायत में डिमांड में रहते हैं। टेक्सटाइल डिजाइनिंग में करियर बनाने पर आपको देश मे बेहतर अवसर मिलने के साथ ही विदेशों में भी अपना करियर बनाने का बेहतरीन मौका मिलता है।
Textile Designing Ke Liye Qualification
Textile designing में करियर बनाने के लिए आपको टेक्सटाइल से जुड़ा कोई कोर्स करना होता है। इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए आपकी न्यूनतम अर्हता 12th उत्तीर्ण की मांगी जाती है। इसके बाद आपको अच्छे और सरकारी कॉलेजों में एडमिशन के लिए कुछ एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। जिसके बारे में हम नीचे आपको बताएंगे। इसके अलावा कुछ कॉलेज मेरिट बेस पर ही एडमिशन दिया करते हैं।
Courses For Textile Designing
टेक्सटाइल डिजाइनिंग में अपना करियर बनाने के लिए आपको इनमे से किसी कोर्स में एनरोल होना होता है।
- डिप्लोमा इन फैशन एंड टेक्सटाइल डिजाइनिंग
- एडवांस डिप्लोमा इन टेक्सटाइल डिजाइनिंग
- अंडर ग्रेजुएट डिप्लोमा इन टेक्सटाइल डिज़ाइन
- डिप्लोमा इन टेक्सटाइल डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी
- सर्टिफिकेट इन टेक्सटाइल डिजाइनिंग
- बीएससी इन टेक्सटाइल डिजाइनिंग
- बीएससी फैशन एंड अपैरल डिजाइनिंग
- बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन (B.Des)
- बैचलर इन टेक्सटाइल डिजाइनिंग
- मास्टर इन टेक्सटाइल डिजाइनिंग
- मास्टर ऑफ डिज़ाइन (M.Des)
Best Textile Designing colleges in India
- इंटरनेशनल वीमेन पॉलीटेक्निक, दिल्ली
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआइडी), अहमदाबाद
- इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, आइआइटी, मुंबई.
- आईआईटी दिल्ली
- सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट, मुंबई.
- विश्व भारती, शांतिनिकेतन
- गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी, सेरामपुर
- इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिज़ाइन, चंडीगढ़
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुम्बई
- सिम्बोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, पुणे
- एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, नोयडा
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन, अहमदाबाद
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली
- पर्ल एकडेमी ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली
- उत्तरप्रदेश टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट, कानपुर
- पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पानीपत
- इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन, चंडीगढ़
- एलडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, अहमदाबाद
- डॉ बीआर अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जालंधर
- इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन, कल्याण
Textile Designing me Career Options
- कॉटन मिल्स
- एक्सपोर्ट हाउस
- डिज़ाइन स्टूडियो
- फैशन गारमेंट हाउस
- एक्सपोर्ट यूनिट्स
- कॉटेज इंडस्ट्री
- टेक्सटाइल मिल
- एक्सपोर्ट हाउसेज
- टेक्सटाइल डिजाइन एवं प्रिंटिंग यूनिट
- टेक्सटाइल एंड फैब्रिक मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट
- फैशन गार्मेंट हाउसेज
- डिजाइन स्टूडियो
- ब्रांडेड फैशन शोरूम
- स्केल इंडस्ट्रीज
- गवर्नमेंट सेक्टर
- टेक्सटाइल डाइंग एंड प्रिंटिंग यूनिट्स
- एंटरप्रेन्योरशिप
- फ्रीलांसिंग
Job profiles in Textile Designing
- प्रिंटिंग एंड डाईंग कंसल्टेंट
- फैब्रिक रेसॉर्स मैनेजर
- फैब्रिक या टेक्सटाइल डिज़ाइनर
- इनोवेटिव डिजाइन कंसल्टेंट
- फैब्रिक एनालाइजर
- डिजाइन कंसल्टेंट,
- टेक्सटाइल इलस्ट्रेटर
- फ्रीलांस टेक्सटाइल आर्टिस्ट
- क्यूरेटर
- कलर स्पेशलिस्ट
- टेक्सटाइल प्रोडक्शन मैनेजर
- प्रिंटिंग सुपरवाइजर या मैनेजर
- प्रिंट एंड पैटर्न डिजाइनर
- एंब्रॉयडरी डिजाइनर
Entrance Test for Getting Admission in Textile Designing college
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) एंट्रेंस एग्जाम
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिज़ाइन (NID)- डिज़ाइन एप्टीटुड टेस्ट (DAT)
- अंडर ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (UCEED)
Textile Designing Ke Liye Skill
टेक्सटाइल डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए आपको कुछ स्किल एक्वायर करनी होती हैं। इन स्किल के होने पर इस करियर में आपके सफल होने के चांस बढ़ जाते हैं।
- गुड कम्युनिकेशन स्किल
- लीडरशिप क्वालिटी
- स्ट्रांग विल पावर का होना।
- टाइम मैनेजमेंट स्किल
- डिजाइनिंग स्किल्स
- नए ट्रेंड्स के साथ अपडेट होने की क्वालिटी
- टीम मैनेजमेंट स्किल
- टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स की जानकारी
- पैटर्न, रंग और बनावट आदि का ज्ञान
आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए जानकरी पूर्ण रही होगी।अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। और कमेंट सेक्शन में अपने अन्य सवाल भी जरूर पूछें।
यह भी पढ़े:
- Cosmetology me Career Kaise Banaye
- UPSC ki Taiyari Kaise Karen
- Geography Me Career Kaise Banaye
- Audio Engineering me Career Kaise Banaye
- Biochemistry me Career Kaise Banaye
धन्यवाद