उद्योग आधार से लोन कैसे लें ? – Udyog Aadhar Se Loan Kaise Le

Udyog Aadhar Se Loan Kaise Le: दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं उद्योग आधार से लोन कैसे लें , दोस्त इससे पहले कि हम बताएं कि उद्योग आधार से लोन कैसे ले पहले  बात करते हैं उद्योग आधार क्या है ?

Udyog Aadhar क्या है

Udyog Aadhaar – अगर आप उद्योग आधार से लोन प्राप्त करना चाहते है तो सबसे पहले उसके बारे में जान ले। उद्योग आधार की शुरआत 2015 में हुई थी, जो MSME registration की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए की गयी। अब Udyog Aadhaar के माध्यम से MSME रजिस्ट्रेशन बहुत सरल हो चूका है। उद्योग आधार एक अद्वितीय डिजिटल नंबर है जिसे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा आवंटित किया जाता है और यह एक मान्यता प्रमाण पत्र होता है जो ये साबित करता है की आपका बिज़नेस MSME में रजिस्टर्ड है।

Udyog Aadhar Se Loan Kaise Le

उद्योग आधार नंबर प्राप्त करने के बाद सरकारी स्कीम का फायदा उठा सकते है जैसे की मुद्रा लोन। उद्योग आधार प्राप्त करने के बाद आपको कम ब्याज दर पर ऋण, कर दर में कटौती, कई सरकारी योजनाओं के तहत सब्सिडी जैसे कई लाभ मिलेंगे। अगर आप बैंक से कम ब्याज दर पर ऋण प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके पास उद्योग आधार संख्या होनी चाहिए।

उद्योग आधार नंबर (Udyog Aadhar Number) कैसे प्राप्त करें?

उद्योग आधार के द्वारा लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बड़ी सरल व् आसान है, आप ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा इसे प्राप्त कर सकते है। उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले उद्योग आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://udyogaadhaar.gov.in/ पर जाना होगा। वेबसाइट खुलने के बाद, आपको अपना आधार नंबर और अपना नाम दर्ज करना होगा, उसके बाद आपको अपने फ़ोन पर एक OTP मिलेगा, आपको उसे verify करना होगा।

उसके बाद एक नया वेब पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने बिज़नेस की सारी जानकारी लिखनी होगी और वो सारी आवश्यक जानकारी उसमे लिखनी होंगी जो उस फॉर्म में मांगी गयी है जैसे की व्यवसाय का नाम, व्यवसाय की श्रेणी, व्यवसाय का स्थान और अन्य। उसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल लिखनी होगी जैसे की अकाउंट नंबर व् IFSC कोड। आप बिना बैंक अकाउंट के उद्योग आधार के लिए अप्लाई नहीं कर सकते। सभी जानकारी लिखने के बाद आप फॉर्म जमा कर सकते है और कुछ दिनों बाद आपको अपनी उद्योग आधार संख्या मिल जाएगी।

Udyog Aadhar से लोन कैसे ले?

उद्योग आधार से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको एक उद्योग आधार नंबर प्राप्त करने होंगे, उसके बाद लोन के लिए आवेदन कर सकते है। भारत सरकार ने ऐसी बहुत सारी योजनाए चला रही है जिसके तहत आपको कम ब्याज दर पर लोन मिल सकता है। लोन के लिए आवेदन देने से पहले आपको अपने सारे दस्तावेज तैयार करने होंगे जैसे की पहचान पत्र,बिज़नेस रजिस्ट्रेशन नंम्बर, GST registration number, व्यवसाय पहचान प्रमाण, बैंक विवरण, फोटोग्राफ व् अन्य। इन सारे दस्तावेजों को बैंक में लोन के लिए आवेदन पत्र भरते समय उसके साथ सलंग्न करने होंगे।

ये सारे दस्तावेज तैयार होने के बाद आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। आपको लोन के लिए एक आवेदन पत्र भरना होगा और बैंक में जमा करवाना होगा, बैंक आपके दस्तावेजों की जांच करेगा और फिर उसके बाद वो आपको लोन की राशि दे देंगे।

भारत सरकार द्वारा अभी एक MUDRA योजना चलायी जा रही है जिसके तहत आप 10 लाख रूपये तक की राशि प्राप्त कर सकते है वो भी कम ब्याज दर पर। आप MUDRA Loan के लिए भी आवेदन कर सकते हैं, यह एक सरकारी योजना है जो छोटे व्यवसायों को कम-ब्याज दर पर या बिना किसी ब्याज के ऋण प्रदान करती है। आप MUDRA योजनाओं के तहत 10 लाख रुपये तक के loan के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप एक लघु व् माध्यम व्यवसायी है तो आप इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

मुद्रा योजना के तहत आप तीन प्रकार के लोन प्राप्त कर सकते है, शिशु, किशोर, और तरुण। शिशु मुद्रा योजना उनके लिए है जिनको 50,000 रूपये तक लोन चाहिए और किशोर योजना में आप 5 लाख रूपये तक की राशि प्राप्त कर सकते है। तरुण योजना में आप 10 रूपये तक का लोन उठा सकते है। इस योजना का फायदा उठाने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा और वहा आवेदन पत्र देना होगा।

उद्योग आधार का उद्देश्य

देश में बहुत से ऐसे लोग है जो अपना खुद का कारोबार ,व्यापार और व्यवसाय करना चाहते है लेकिन आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण नहीं कर पाते । इस समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यापार के लिए आधार पंजीकरण के पंजीकरण की प्रक्रिया यूएएम वेबसाइट के तहत ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है। इस ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से देश के लोग अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है और सरकार द्वारा देश के लोगो को खुद का व्यापार करने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करना ।इस ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से देश के छोटे ,मध्यम व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाना ।

उद्योग आधार नए आवेदन

Udhyog Adhaar के अंतर्गत  उद्योगो को उभारने के लिए बड़ी सरलता से आवेदन करने के लिए केंद्र सरकार ने उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल को लॉन्च कर दिया है | इस पोर्टल के माध्यम से देश का कोई भी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमी अपने व्यवसाय को रजिस्टर कर सकता है | उद्यम पोर्टल पर अपने उद्योग का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसी भी तरह के दस्तावेज़, प्रमाण-पत्र, फोटो अपलोड करने की जरूरत नहीं है अब बस आधार नंबर और एक स्व घोषणा प्रपत्र के माध्यम से आसानी से उद्यम पोर्टल पर रजिस्टर कर सकते है |आपको बता दें कि उद्यम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन दो प्रकार के लोगों के लिए है पहला For New Entrepreneurs who are not Registered yet as MSME और दूसरा  For those already having registration as EM-II or UAM

एमएसएमई की परिभाषा– MSME Definition

एमएसएमई मंत्रालय ने एमएसएमई को तीन भागों में विभाजित किया है जो भी कुछ इस प्रकार है।

  • माइक्रो एंटरप्राइज (Micro)- वे उद्यम जिसमें प्लांट एंड मशीनरी या उपकरणों में निवेश 1 करोड़ रुपए या फिर उससे कम है तथा टर्नओवर 5 करोड़ रुपए या उससे कम है।
  • स्मॉल एंटरप्राइज (Small)- वह उद्यम जिसमें प्लांट एंड मशीनरी या उपकरणों में निवेश 10 करोड़ रुपए या फिर उससे कम है तथा टर्नओवर 50 करोड़ रुपए या फिर उससे कम है।
  • मीडियम एंटरप्राइजेज (Medium)- वे उद्यम जिसमें प्लांट एंड मशीनरी या उपकरणों में निवेश 50 करोड़ रूपए या फिर उससे कम है तथा टर्नओवर 250 करोड़ रुपए या फिर उससे कम है।

उद्योग आधार पंजीकरण के लाभ

उद्योग आधार वाले आवेदकों को मिलेगा:-

  • एक्साइज की छूट
  • प्रत्यक्ष कर कानूनों के तहत, छूट दी जाएगी
  • शुल्क में कमी के पेटेंट और ट्रेडमार्क
  • क्रेडिट गारंटी योजना
  • सरकारी योजना के लाभ जिनमें बिना गारंटी के ऋण, ऋण पर कम ब्याज दर और आसान ऋण शामिल होंगे।
  • विदेशी व्यापार में भागीदारी के लिए सरकार वित्तीय मदद प्रदान करेगी।
  • बिजली बिलों में रियायत
  • सरकारी निविदाओं के लिए आवेदन करने पर छूट।

उद्यम रजिस्ट्रेशन नए नियम

26 जून 2020 को केंद्र सरकार ने ऑनलाइन पंजीकरण के लिए नए मानदंड घोषित किए हैं। 1 जुलाई 2020 से उद्यम पंजीकरण करवाने के लिए दस्तावेज तथा प्रमाण पत्र अपलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

  • अब सिर्फ आधार नंबर और सेल्फ डिक्लेरेशन के साथ न्यू एंटरप्राइज रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। सरकार ने सिस्टम ऑफ इनकम टैक्स और जीएसटी के साथ उद्यम पंजीकरण प्रक्रिया को एकत्रित किया है।
  • आपके द्वारा भरे गए एंटरप्राइज का विवरण पैन नंबर या फिर जीएसटीआईएन विवरण के आधार पर सत्यापित किया जा सकता है।
  • सरकार द्वारा यह भी उल्लेख किया गया है कि 1 जुलाई के बाद एमएसएमई उद्योगम के नाम से जाना जाएगा। क्योंकि यह शब्द उद्यम के ज्यादा निकट है तथा पंजीकरण प्रक्रिया को उद्यम पंजीकरण के नाम से जाना जाएगा।
  • सभी उद्यमी अपनी पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं। आधिकारिक पोर्टल 1 जुलाई से पहले सक्रिय हो जाएगा। वे सभी उद्यम जिन्होंने EM- Part- II or UAM के अंतर्गत पंजीकरण करवा लिया है उन्हें दोबारा से 1 जुलाई 2020 को या उसके बाद उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा।
  •  लेकिन वह सभी उद्यम जिन्होंने 30 जून 2020 से पहले पंजीकरण करवा लिया था उनका पंजीकरण 31 मार्च 2021 तक मान्य रहेगा।

Udyog Aadhaar के आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट आकार की छवि
  • एंटरप्राइज़ दस्तावेज़
  • बैंक विवरण

निष्कर्ष

जैसा की आप ऊपर लिखे गए आर्टिकल में देख सकते है की उद्योग आधार प्राप्त करने के बाद आपको आराम से लोन मिल सकेगा और उद्योग आधार मिलने के बाद आप MUDRA लोन के लिए भी अप्लाई कर सकेंगे। जैसे की आप देख सकते है, उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन करवाना बड़ा सरल व् आसान है, आप इसे ऑनलाइन भी करवा सकते है। दोस्तों आशा करते हैं कि आप के सभी प्रश्नों का उत्तर आपको मिल गया होगा । हमारे साथ बने रहने के लिए धन्यवाद !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top