UNI Credit Card Kaise Apply Kare: आज के इस आधुनिक युग में सब कुछ डिजिटल हो गया है। कुछ भी खरीदे और डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से बिल का भुगतान करें। क्रेडिट कार्ड द्वारा पेमेंट करना,एक बहुत ही सरल और सुरक्षित माध्यम है। इन्हीं सब फायदों को देखकर बहुत सारी बैंक क्रेडिट कार्ड की सुविधा ग्राहकों को उपलब्ध करा रही है। भारत में SBM(एसबीएम) स्टेट बैंक ऑफ मॉरिशस और RBL बैंक के संयुक्त प्रयास द्वारा डिजाइन किया गया एक तरह का क्रेडिट कार्ड जो अपने 1/3 Features(विशेषता) के लिए फेमस है, जिसका नाम UNI credit card है। यह भारत का सबसे लंबा कर मुक्त क्रेडिट कार्ड सुविधा देता है। इस कार्ड के माध्यम से हम रुपयों के भुगतान को 1/3 यानी तीन बराबर भागों में बांट देते हैं। मतलब ग्राहक कुछ भी चीज/ वस्तु खरीदे और उसका भुगतान 3 महीनों में कर सकता है, वह भी बिना किसी अतिरिक्त रुपयों के।
UNI क्रेडिट कार्ड का उद्देश्य:
कितने ही लोग किसी कारणवश एक ही बार में खरीदी हुई वस्तु/ वस्तुओं का भुगतान एक साथ नहीं कर सकते। UNI क्रेडिट कार्ड के माध्यम से वह देय राशि को तीन बराबर हिस्सों में यानी तीन महीनों में भुगतान कर सकते हैं। और इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त मूल्य या व्याज दर नहीं चुकानी पड़ती है।
इसके साथ ही यदि खरीददार तीन महीनों की जगह अगर एक महीने में भुगतान कर देता है तो उन्हें 1 फ़ीसदी कैशबैक का भी लाभ मिलता है।
इसे उदाहरण के द्वारा समझते है
जैसे- सरिता ने 60000 रूपये का एयर कंडीशनर खरीदा तो सरिता को 1/3 के हिसाब से ₹20000 का हर महीने पेमेंट देना होगा और यदि सरिता ने एक ही महीने में 60000 रूपये का पेमेंट कर दिया तो 1 फ़ीसदी कैशबैक के हिसाब से ₹600 का कैशबैक मिलेगा।
UNI क्रेडिट कार्ड के फायदे और विशेषता:
?यह एक RBI मान्यताप्राप्त लोन संस्था है जो पूरी तरह से सुरक्षित है।
? बिना किसी अतिरिक्त शुल्क या ब्याज के प्रति माह एक तिहाई राशि का भुगतान करें।
? क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कोई ज्वाइनिंग फीस नहीं।
?किसी भी प्रकार की वार्षिक फीस नहीं।
? अगर एक महीने में पूरा पेमेंट कर देते हैं तो 1% कैशबैक का लाभ मिलता है।
? क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड स्वीकार करने वाली हर जगह, दुकान आदि पर UNI क्रेडिट कार्ड स्वीकार किया जाता है।
? कार्ड लेने के लिए कम से कम दस्तावेज की आवश्यकता। आवेदन प्रोसेस सरल और आसान।
?UNI क्रेडिट कार्ड 20000₹ से ₹600000 तक की राशि का क्रेडिट देता है, जो ग्राहकों के लिए बेस्ट ऑप्शन है।इससे बिना किसी हिचक के आप मूल्यवान वस्तु खरीद सकते है और पेमेंट करने के लिए तीन महिने का समय मिल जाता है।
? जल्दी ही यूएनआई(UNI)क्रेडिट कार्ड से आप अपनी इएमआई(EMI) को 6,9,12 और 18 महीनों में विभिन्न स्कीम के तहत विभाजित कर पाएंगे, जो ज्यादा किफायती भी होगी।
? यूएनआई अगर बिना बताए कुछ फीस लेता है तो 100 परसेंट मनी बैक की गारंटी।
? यूएनआई कस्टमर केयर टीम से [email protected] पर ईमेल या 08068216821 व्हाट्सएप नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है।
?UNI अपने डाटा सिस्टम को पूरी तरह से सुरक्षित करता है ताकि कोई भी इसका गलत इस्तेमाल ना कर सके।
? यूएनआई एप को गूगल प्ले और एप्पल स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
?UNI क्रेडिट कार्ड से विदेशी मुद्रा का पेमेंट नहीं कर सकते।
? नेपाल और भूटान में विदेशी मुद्रा में भुगतान के लिए मान्य नहीं है।
?UNI क्रेडिट कार्ड के साथ आपको zomato की काम्प्लीमेंटरी सदस्यता मिलती है जिससे ऑनलाइन खाना मंगाने पर विशेष छूट प्राप्त कर सकते हैं। यह कार्ड 3 महीने की जोमैटो प्रो मेंबरशिप भी देता है।
?UNI क्रेडिट कार्ड अभी लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड वाला ऑफर चला रहा है। इस योजना के तहत आजीवन किसी भी प्रकार की वार्षिक शुल्क नहीं ली जाएगी ।
?इस कार्ड की डिलीवरी बहुत ही आकर्षक रूप में होती है। दूसर कार्डों के विपरीत, यह एक स्मार्टफोन जैसे बॉक्स में आता है। जिसमें UNI क्रेडिट कार्ड, एक यूनीआई ब्रांडेड मास्क, एक निजी लगेज टैग और एक छोटी चॉकलेट शामिल होती है।
?UNI क्रेडिट कार्ड से कांटेक्ट लेस भुगतान या ऑनलाइन भुगतान का चयन कर सकते हैं।
?UNI pay मोबाइल एप के जरिए आप यूनीआई क्रेडिट कार्ड को नियंत्रित कर सकते है।जैसे-एप मे जाकर बस एक click करने पर आप अपने कार्ड को Lock कर सकते है।
UNI क्रेडिट कार्ड पाने के लिए मानदंड (eligibility):
वैसे तो UNI क्रेडिट कार्ड पाने के लिए विशेष मानदंड की जरूरत नहीं होती। बस कुछ बातों का होना आवश्यक होता है।
? आवेदक भारत देश का नागरिक होना चाहिए।
?आवेदक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
? UNI क्रेडिट कार्ड आपकी मासिक/ वार्षिक आय पर निर्धारित नहीं होता।
? एक अच्छा क्रेडिट स्कोर (750 से ज्यादा) आपको ज्यादा क्रेडिट सीमा देने में मदद करेगा।
? दूसरे कार्ड की तरह UNI pay app से आप UNI pay card के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यूनीआई क्रेडिट कार्ड को छात्र, गृहिणीया,नौकरी पेशा,व्यापारी वर्ग यानि कोई भी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद UNI pay app के माध्यम से आवेदन कर सकता है।
UNI क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज:
यूनीआई क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए आईडी प्रूफ(ID Proof)और एड्रेस प्रूफ(Address Proof)देना होता है।
?आईडी प्रूफ के लिए आप
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- पासपोर्ट
- पैन कार्ड (कोई भी एक)
- और ऑनलाइन आवेदन के वक्त फोटो (सेल्फी वाला) अपलोड करना होता है।
?एड्रेस प्रूफ के लिए
- पिछले 6 महीने का बैंक अकाउंट डिटेल्स
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- इलेक्ट्रिसिटी/बिजली बिल
- इनमें से कोई भी एक का होना अनिवार्य है।
- आय (INCOME)का विवरण (आवश्यक नहीं हो सकता है।)
- अगर आप सैलरी वाले हैं तो पिछले 3 महीने की सैलरी रसीद
- पिछले साल के इनकम टैक्स रिटर्न की डिटेल्स
- और अगर व्यापारी है तो गुमास्ता लाइसेंस।
How to apply Uni credit card – Uni क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे:
इतने सारे फायदे और विशेषताओं से भरपूर क्रेडिट कार्ड को कौन नहीं लेना चाहेगा। यूनिक क्रेडिट कार्ड को पाना बहुत ही आसान है। यूनीआई क्रेडिट कार्ड आनलाईन आवेदन कर सकते है।आप 5 से 10 मिनट में यूनीआई क्रेडिट कार्ड का डिजिटल कार्ड अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते हैं।
?इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन या एंड्रॉयड मोबाइल फोन से प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर पर यूनिक कार्ड ढूंढना है, उसको डाउनलोड और इंस्टॉल करना है।
?फिर अपने गूगल अकाउंट और मोबाइल नंबर से साइन अप करना है।
?इसके बाद दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी नंबर आएगा,उसको एप(app) में डालकर वेरीफाई(verify)करना है।
?अब एप्लीकेशन फॉर्म भरना है, जिसमें बेसिक डीटेल्स जैसे- नाम, एड्रेस ,पैन नंबर, आधार कार्ड आदि जानकारी भरनी है।
?फिर एक फोटो (सेल्फी) अपलोड करना है।
? फॉर्म भरने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना होता है।
?अब क्रेडिट कार्ड के अप्रूवल होने तक इंतजार करना है। जैसे ही एप्लीकेशन फॉर्म अप्रूव हो जाएगा तो बताए गए दिनों के अंदर क्रेडिट कार्ड घर पर डिलीवर हो जाएगा।
UNI Credit Card लेते वक्त ध्यान देने योग्य बात:
बहुत सारी विशेषताओ से भरपूर यूनीआई क्रेडिट कार्ड लेते वक्त कुछ पॉइन्ट को ध्यान मे रखना बहुत जरूरीहै।
?इस कार्ड का उपयोग नकद कैश या एटीएम से कैश निकालने में नहीं किया जा सकता।
?इस कार्ड का उपयोग अंतरराष्ट्रीय ट्रांजेक्शन के लिए नहीं किया जा सकता।
? वैसे तो इस क्रेडिट कार्ड पर कोई चार्ज नहीं है ।पर भुगतान न करने या निर्धारित समय सीमा में बिल न भरने पर आपका क्रेडिट कार्ड ऑटोमेटिकली EMI में बदल जाएगा और आपको लेट पेमेंट फीस का भुगतान करना होगा। लेट पेमेंट फीस ₹25 से लेकर ₹10000 तक हो सकती है, निर्भर करता है आपकी क्रेडिट कार्ड की सीमा पर।
- HSBC Bank Credit कार्ड
- किसान क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?
- इंडियन बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?
- BOB क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?
- कोरल कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई कैसे करें?
UNI pay की मुख्य शाखा बेंगलूर, कर्नाटक मे स्थित है। यह एक तरह का डिजिटल क्रेडिट कार्ड लोन है जो आपके क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट इतिहास के आधार पर जल्दी से कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन देता है। पूरे भारत में यूनिपे कार्ड अपनी सर्विस दे रही है। हमे उम्मीद है आपको इस आर्टिकल मे UNI क्रेडिट कार्ड के बारे मे संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी,जिससे आपको कार्ड लेने मे आसानी होगी।इस informative आर्टिकल को आप अपने दोस्तो और परिवार के साथ जरूर शेयर करे।धन्यवाद!!!