विद्युत ऊर्जा क्या है – vidyut urja kise kahate hain
किसी चालक की विद्युत ऊर्जा वह ऊर्जा होती है जो किसी चालक मे विद्युत आवेश के प्रवाहित होने मे व्यय होती है ,विद्युत उर्जा कहलाती है।
यदि किसी चालक के सिरों के बीच उत्पन्न विभवान्तर v है तब चालक के एक सिरे से दूसरे सिरे तक q आवेश को लाने मे किया गया कार्य
W=v × q जूल होगा ।अर्थात् v ×q जूल ऊर्जा व्यय होगी ।
अत:किया गया कार्य/व्यय की गई ऊर्जा ,
विद्युत ऊर्जा का सूत्र – vidyut urja ka sutra kya hai:
W= v × q जूल
W= v × I × t जूल (चुंंकि q = I ×t )
W= जूल (v = I × r )
W = जूल ( I = v/r )
विद्युत शक्ति किसे कहते हैं – vidyut shakti in hindi
किसी विद्युत परिपथ मे विद्युत ऊर्जा के खर्च होने की दर विद्युत शक्ति कहलाती है ।
विद्युत शक्ति या सामर्थ्य =ऊर्जा /समय = जूल /सेकण्ड
किसी परिपथ मे 1 जूल/सेकण्ड की दर से व्यय होने वाली विद्युत ऊर्जा को 1 वाट कहते है
वाट
विद्युत शक्ति का मात्रक – vidyut shakti ka matrak kya hota hai:
विद्युत ऊर्जा शक्ति का एस आई मात्रक वाट होता है
वाट = जूल / सेकण्ड
विद्युत शक्ति मापने के लिए अश्व शक्ति का भी उपयोग करते है।
व्यवहारिक मात्रक किलोवाट,मेगावाट,अश्वशक्ति हेाती है
1 अश्वशक्ति =746 वाट