कार्बोक्सिलिक अम्ल क्या है | बनाने की विधियां

इस पोस्ट में आप Class 12th Chemistry के कार्बोक्सिलिक अम्ल क्या है | बनाने की विधियां अध्याय के सभी टॉपिक के बारे विस्तार से बताया गया है | आपको इन नोट्स से बहुत हेल्प मिलेगी |

कार्बोक्सिलिक अम्ल क्या होता है:

परिचय :

  1. -COOH को कार्बोक्सिलिक अम्ल कहते है।
  2. इसका सामान्य सूत्र CnH2n+1-OOH या  CnH2nO2होता  है।
  3. इनका IUPAC नाम Alkanoic acid होता है।
  4. इनका साधारण नाम Form , acet , propion , buter , veler , capro अंत ic acid लगाकर नाम दिया जाता है। 5. अंत में सभी कार्बोक्सिलिक अम्ल NaHCO3से क्रिया करके CO2 गैस बाहर निकालते है।  (पहचान के लिए परिक्षण )

R-COOH + NaHCO3 → R-COONa + CO2 + H2O

H-COOHFormic acidMethanoic acid
CH3-COOHAcetic acidEthanoic acid
CH3-CH2COOHPropic acidPropanoic acid
CH3-CH2-CH2-COOHButyric acidButanoic acid
2(COOH) ऑक्सेलिक अम्लEthane-1,2.dioic acid
HOOC-CH2-COOH मेलोनिक अम्लPropane-1,3-dioic acid
HOOC-CH2-CH2-COOH सक्सिनिक अम्लButan-1,4, dioic acid
HOOC-(CH2)3-COOH ग्लूटेरिक अम्लPentan-1,5-dioic acid
HOOC-(CH2)4-COOH एडीपिक अम्लHexan-1,6-dioic acid
C6H5-COOH xBenzoic acid या बेंजीन कार्बोक्सिलिक अम्ल
C6H5-CH2-COOH फेनिल एसिटिल अम्ल2-phenyl ethanoic acid

 कार्बोक्सिलिक अम्ल बनाने की विधियां :

 RMgX की क्रिया ठोस CO2 से करने पर तथा बने पदार्थ के जल अपघटन से 

CH3-MgX + CO2 → CH3-COOMgX   (+H2O)→ CH3-COOH

C6H5-MgBr +  + CO2 → C6H5-COOMgBr → C6H5-COOH

नोट : इस विधि से फॉर्मिक अम्ल नहीं बनाया जा सकता।

सायनाइड के पूर्ण जल अपघटन से :

R-CN + H2O → R-CO-NH2

R-CO-NH2 + H2O → R-COOH + NH3

R-CN + 2H2O →  R-COOH + NH3

C6H5-CN + 2H2O → C6H5-COOH + NH3

अम्ल क्लोराइड के जल अपघटन से :  

R-COCl + H-OH → HCl + R-COOH

CH3-COCl + H-OH → HCl + CH3-COOH

C6H5-COCl + H-OH → HCl + C6H5-COOH

ऐमाइड के पूर्ण जल अपघटन से : 

R-CO-NH2 + H-OH → NH3 + R-COOH

CH3– CO-NH2 + H-OH → NH3 + CH3-COOH

C6H5-CO-NH2 + H-OH → NH3  + C6H5– COOH

एस्टर के जल अपघटन से :   

एस्टर का अम्लीय माध्यम में जल अपघटन करने पर कार्बोक्सिलिक अम्ल व ऐल्कोहल बनते है जबकि क्षारीय माध्यम में जल अपघटन करने पर कार्बोक्सिलिक अम्ल का लवण तथा एल्कोहल बनते है।

R-COOR + H-OH → R-COOH + R-OH

CH3-COOC2H5 + H-OH → CH3-COOH + C2H5-OH

CH3-COOC2H5 + NaOH → CH3-COONa + C2H5-OH → CH3-COOH + Na

एल्डिहाइड या एल्कोहल के ऑक्सीकरण से:

R-CHO + (O) → R-COOH

R-CH2-OH + (O) → R-CHO → R-COOH

नोट : जोन्स अभिकर्मक CrO3 तथा सांद्र H2SO4 सीधे ही 10 एल्कोहल को कार्बोक्सिलिक अम्ल में बदल देता है।

R-CH2-OH + 2(O) → R-COOH + H2O

एल्किल बेंजीन का क्षारीय KMnO4 तथा जल द्वारा ऑक्सीकरण करने पर  

इस क्रिया में बेंजीन वलय से कितनी ही लम्बी श्रृंखला वाला एल्किल समूह जुड़ा हो वह हमेशा COOH में परिवर्तित हो जाता है।

नोट : बेंजीन वलय से 10 या 20 एल्किल समूह जुड़ा होने पर ही क्रिया होती है जबकि 30 एल्किल समूह जुड़ा होने पर कोई क्रिया नहीं होती।

UP Board Class 12 Chemistry Notes in Hindi

—————————————————————————–

हमारी Team आशा करती है, UP Board Class 12 Chemistry कार्बोक्सिलिक अम्ल क्या है | बनाने की विधियां Notes in Hindi से आपको सहायता मिली होगी | If you have any query regarding UP Board Class 12 Chemistry कार्बोक्सिलिक अम्ल क्या है | बनाने की विधियां Notes in Hindi, तो आप कमेंट करके पूछ सकते है |
यदि यह UP Board Notes से आपको सहायता मिली है, तो आप अपने दोस्तों को upboardsolutionsfor.com वेबसाइट साझा कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top