विद्युत आवेश क्या है ? Electric Charge in Hindi

इस पोस्ट में आप Class 12th Chemistry के विद्युत आवेश क्या है ? Electric Charge in Hindi टॉपिक के बारे विस्तार से बताया गया है | आपको इन नोट्स से बहुत हेल्प मिलेगी |

किसी पदार्थ का वह गुण जिसके कारण उसमें विद्युत तथा चुंबकीय प्रभाव उत्पन्न होते हैं विद्युत आवेश कहलाता है इसे q से प्रदर्शित करते हैं। यह एक अदिश राशि है।

  q = ne

जहाँ, n = पदार्थ में इलेक्ट्रॉनों की संख्या, e = इलेक्ट्रॉन पर आवेश (1.6*10-19 कूलाम) होता है।

इसके दो प्रकार होते है |

  1. धनात्मक आवेश ( Positive Charge )
  2. ऋणात्मक आवेश ( Negative Charge )

काँच की छड़ अथवा बिल्ली के समूर पर आवेश धनात्मक कहलाता है तथा प्लास्टिक-छड़ अथवा रेशम पर आवेश ऋणात्मक कहलाता है। जब किसी वस्तु पर कोई आवेश होता है तो वह वस्तु विद्युन्मय अथवा आवेशित (आविष्ट) कही जाती है। जब उस पर कोई आवेश नहीं होता तब उसे अनावेशित कहते हैं।

UP Board Class 12 Physics Notes in Hindi

—————————————————————————–

हमारी Team आशा करती है, UP Board Class 12 Physics Notes विद्युत आवेश क्या है ? Electric Charge in Hindiin Hindi से आपको सहायता मिली होगी | If you have any query regarding UP Board Class 12 Physics Notes विद्युत आवेश क्या है ? Electric Charge in Hindi in Hindi, तो आप कमेंट करके पूछ सकते है |
यदि यह UP Board Notes से आपको सहायता मिली है, तो आप अपने दोस्तों को upboardsolutionsfor.com वेबसाइट साझा कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top