अव्ययीभाव समास किसे कहते है?: हेलो स्टूडेंट, हम आपको इस आर्टिकल में अव्ययीभाव समास पर बताया गया है | पोस्ट अंत तक पढ़े |
अव्ययीभाव समास किसे कहते है?
जिस समस्त पद में पूर्वपद अर्थात पहला शब्द प्रधान होता है वहां अव्ययीभाव समास होता है।
इस समास में दो शब्दों से मिलकर जो शब्द बनता है वह अव्यव यानी क्रिया विशेषण का काम करता है । इसलिए इसका नाम अव्ययीभाव समास है । अव्ययीभाव समास में पहला पद प्रधान होता है। और यह अवयव होता है जैसे- प्रतिदिन, यथाशक्ति । कई बार शब्दों की आवृत्ति के रूप में भी अव्ययीभाव समास का प्रयोग होता है । जैसे- रातों-रात दिनोंदिन। पुनरुक्ति होने पर भी अव्ययीभाव समास माना जाता है।
जैसे- जल्दी-जल्दी,साफ-साफ,गली गली। कभी-कभी अव्ययीभाव समास में मूल शब्द में उपसर्ग जोड़कर भी शब्द रचना की जाती है
जैसे –बेमतलब = बिना मतलब के
प्रतिक्षण = हर क्षण।
Also Read: हिमालय पर निबंध | Essay On Himalaya In Hindi
अव्ययीभाव समास के उदाहरण –
समस्तपद और विग्रह
प्रत्येक = प्रति-एक
साफ-साफ = बिल्कुल साफ
आमरण = मरण तक
यथानियम = नियम के अनुसार
बेकाम = बिना काम के
आजन्म = जन्म से लेकर
गाँव-गाँव = प्रत्येक गाँव
यथाशक्ति = शक्ति के अनुसार
रातोंरात = रात ही रात में
निस्संदेह = संदेह रहित
प्रतिदिन = दिन-दिन
घर-घर = प्रत्येक घर
यथाशीघ्र = जितना शीघ्र हो
आजीवन = जीवन-पर्यंत/जीवन भर
हरघड़ी = घड़ी-घड़ी
हाथोंहाथ = हाथ ही हाथ में
आर्टिकल में अपने पढ़ा कि अव्ययीभाव समास किसे कहते है? हमे उम्मीद है कि ऊपर दी गयी जानकारी आपको आवश्य पसंद आई होगी। इसी तरह की जानकारी अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ।